लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद

Tripoto
8th Aug 2023
Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

अगर घूमने के साथ-साथ कुछ मज़ेदार जगह खाने का मौका मिले तो हम भारतीय लोग कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। एक तरह से भारतीय लोग घूमने के साथ-साथ कुछ यूनिक जगह भी खाना खाने के लिए जगह की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप हवा में उड़ते हुए लजीज भोजन का स्वाद चखना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको लखनऊ के ऐसे स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। यक़ीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी जब लखनऊ पहुंचेंगे तो इस रेस्टोरेंट के भोजन का स्वाद ज़रूर चखना चाहेंगे।

160 फुट ऊंचाई पर उठाए खाने का मजा

Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

शायद आपने यह सोचा होगा कि लखनऊ में किसी दिन इस तरह के रेस्टोरेंट को देखने का मौका मिलेगा, लेकिन अब यह सच हो चुका है। आपको बता दें कि लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर हवा में क्रेन के सहारे लटका हुआ है, यहाँ आप लजीज भोजन का स्वाद चखने के साथ-साथ आप लखनऊ के मनोरम दृश्य का भी आनंद ले सकते है। इस फ्लाइंग रेस्टोरेंट को हाल में भी सैलानियों के लिए खोला गया है।

Sky Dining Restaurant में क्या है खास?

Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

इस Sky Dining में एक बार में 20-22 लोगों के बैठने का इंतजाम है। इस डेक को हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए बांधा गया है। यहां पहुंचने वाले लोगों को हवा में ही खाना परोसा जाता है और इस दौरान शेफ और वेटर भी वहां मौजूद रहते हैं। एक तरह से ये हवा में झूलती डायनिंग टेबल जैसा लगता है। रेस्टोरेंट की परिकल्पना और डिज़ाइन ISO मानक के अनुसार किया गया है, जिसमें जगह-जगह रस्सियाँ, उचित सीट बेल्ट और जगह-जगह जांची-परखी क्रेन लगाई गई है। उड़ान से पहले सभी सुरक्षा नियमों के बारे में आप सभी को जानकारी देने के लिए एक सक्रिय ग्राउंड क्रू, क्रेन ऑपरेटर और एक सुरक्षा पर्यवेक्षक मौजूद होगा। यहां पर रेस्टोरेंट की ओर से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है।

Sky Dining Restaurant में कितने खर्च करने होंगे

Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

रेस्टोरेंट संचालक के मुताबिक रेस्टोरेंट खुलने के बाद से लखनऊ पहुंचने वाले पर्यटकों में इसका क्रेज बना हुआ है। रेस्टोरेंट में स्पॉट बुकिंग के अलावा ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है। रेस्टोरेंट में गेस्ट की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षा बेल्ट पहनाई जाती है। यहां का मेनू भी आकर्षक है और नॉन-वेज और शाकाहारी दोनों विकल्प आपको यहां मिलने वाले है। हाई टी से लेकर स्वादिष्ट मॉकटेल और स्वादिष्ट भोजन सब आपको यहां मिलेगा। स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट में आपको एक बार में 30 - 45 मिनट की राइड मिलती है।

दोपहर के भोजन का मूल्य - 2999 रुपये प्रति व्यक्ति

सनसेट सेशन - 2499 रुपये प्रति व्यक्ति

डिनर - 2999 रुपये प्रति व्यक्ति

रेस्टोरेंट के खुलने की टाइमिंग और पता

Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

यह रेस्टोरेंट दोपहर 1 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुला रहता है।

पता - प्लॉट नंबर 2, आईटी पार्क-3, सुशांत गोल्फ सिटी अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर - लखनऊ रोड, लखनऊ

रेस्टोरेंट में कर रहे है पर्यटक भरपूर एन्जॉय

Photo of लखनऊ में खुला पहला Sky Dining Restaurant, 360° व्यू के साथ लीजिए खाने का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

यहां आने वाले पर्टयक इस एडवेंचरस एक्सपीरियंस को भरपूर एन्जॉय उठा रहे हैं। यहां पर्यटकों को लखनऊ के नज़ारों के साथ साथ खाने का मजा दोनों एक साथ मिल रहे हैं। जो सभी के लिए एक नया अनुभव है। इन दिनों लखनऊ वालों के लिए ये रेस्टोरेंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों को खाने के साथ-साथ नया एक्सपीरियंस मिल रहा है।

Further Reads