सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी

Tripoto
22nd Dec 2022
Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav

राजस्थान हमेशा ही अपने राजसी ठाठ बाट के लिए जाना जाता है।यहां के किलो और महलों की चर्चा तो देश विदेशों तक है । राजस्थान की संस्कृति और कला वहां के कोने कोने में झलकती है।इसी कल्चर को देखने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।आम आदमी हो या फिर सेलेब्रिटी हर कोई एक बार जरूर इस राजसी ठाठ बाट का लुफ्त उठाना चाहता है।यही कारण है कि आज कल लोग डेस्टिनेशन वेडिंग को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं और इसके लिए इंडिया में राजस्थान से अच्छी जगह और कहीं नहीं।बीते कुछ सालों में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज इतना बढ़ा है की देश की कई सेलिब्रिटीज ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करके यहां के कुछ शहरों जैसे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर आदि को बहुत पॉपुलर बना दिया है। इसी लिस्ट में एक नाम सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट का भी है जहां विक्की कौशिक और कैटरीना कैफ की वेडिंग हुई थी।तभी से ये फोर्ट काफी सुर्खियों में है आईए जानते है इस फोर्ट के बारे में क्या ख़ास है और कहां है।

क्यों कहा जाता है इसे सिक्स सेंसेस फोर्ट?

इस किले का असली नाम भी चौथ का बरवाड़ा है। यह किला सवाई माधोपुर से करीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है, जिसका ताल्लुक बरवाड़ा परिवार के राजा मानसिंह के परिवार से है।इस किले के असली मालिक पृथ्वीराज है इन्होंने अपने पूर्वजों की इस निशानी को बहुत ही सहेज कर रखा है।उन्होंने दूर दूर तक फैले इस किले के एक हिस्से में होटल का निर्माण करवाया है, जिसे सिक्स सेंस ग्रुप को लीज़ पर दिया गया है।इसी कारण इसे सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट के नाम से पुकारा जाता है।

किले का इतिहास

सिक्स सेंसेस डॉट कॉम के अनुसार यह किला लगभग 700 वर्ष पुराना है और इसका निर्माण 14वीं शताब्दी में चौहान राजाओं के द्वारा किया गया था। यह किला रणथंबोर राज्य वंश और बूंदी राज्य वंश का भी हिस्सा रह चुका है। बाद में यह किला राजावत राज्य वंश के राजा मानसिंह के पास चला गया।कई एकड़ों में फैले इस पैलेस की बिल्डिंग में चौथ भवानी मंदिर है, जिसे एक पहाड़ पर 1100 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। यह मंदिर वर्ष 1451 में महाराजा भीम सिंह चौहान के द्वारा बनाया गया था।इसी मंदिर के नाम पर गांव का नाम चौथ पड़ा है। गांव को चौथ का बरवाड़ा कहा जाता है।

ऐसी मान्यता है कि चौथ माता महाराजा भीम सिंह के सपने में आती थी, मगर राजा सपने को हमेशा नजर अंदाज कर देते थे। मगर एक बार जब राजा की जान पर बन आई तब उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया था। आपको बता दें कि हर साल करवा चौथ पर गावं में चौथ माता का मेला लगता है।

Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav
Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav
Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav

होटल के बारे में जानकारी

आपको बता दें कि लगभग 700 साल पुराने इस फोर्ट को लग्जरी होटल में तब्दील करने के साथ इसमें टेक्नोलॉजी का भी खास ध्यान रखा गया है। होटल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से लैस है। साथ ही भारत का यह पहला सिक्स सेंस होटल है।साथ ही यह होटल सभी सुख सुविधाओं से लबरेज है।यहां आपको खाने-पीने के साथ-साथ बार, लाउंज, स्‍पा, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट स्‍पेस और किड्स क्लब आदि सभी कुछ मिल जाएगा।यहां रहना किसी सपने से कम नहीं है।यहां पर रहना आपको किसी राजा रानी की फीलिंग देगा।इस पूरे होटल को शेखावाटी आर्ट से सजाया और संवारा गया है।इस होटल में आपको जगह-जगह दीवारों और छतों पर पुराना आर्ट वर्क देखने को मिलेगा।जो उस समय के राजसी ठाठ का आपको एहसास दिलवायगा।इस होटल से बस कुछ दूरी पर रणथंबोर नेशनल टाइगर रिजर्व है।यहां पर आने वाले पर्यटकों को सफारी पर भी ले जाया जाता है। इस होटल में लगभग 100 कमरे हैं जोकि पूरे सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।

रिज़ार्ट में है दो शाही सूइट

इस शाही महल के अच्छे रखरखाव के लिए और इसकी शाही महत्‍ता को बरकरार रखने के लिए इसे होटल में बदल दिया।लेकिन इसके शाही अंदाज को बरकरार रखने के लिए इस होटल में दो शाही सूइट बनाए गए हैं।जिसे महाराजा और महारानी के नाम पर बनाया गया है।महारानी सुइट जिसका एक दिन का किराया 4 लाख से ज्यादा है तो वही महाराजा

फोर्ट में कुल 48 सुइट हैं

इस रिजॉर्ट में कुल मिलाकर 48 सुइट है।सभी सुइट की सुविधाएं उनकी कीमतों के अनुसार अलग अलग है।रिसॉर्ट में जो सबसे सस्‍ता सुइट है उसका एक रात का रेंट 65000 रुपये है। वहीं अन्‍य सुइट का किराया एक लाख से 4 लाख तक है।

रिसार्ट की सुविधाएं

इस पैलेस के 48-सुइट रिसॉर्ट बनाने के लिए किले को बड़े पैमाने पर और राजासी स्‍टाइल में सजाया संवारा गया है।रिज़ॉर्ट में तीन रेस्तरां हैं जो स्थानीय पारंपरिक, भारतीय और विदेशी व्यंजन परोसते हैं। बताया जाता है भोजन में उपयोग होने वाली सब्जियां और अनाज वो भी वहीं उगाए जाते हैं। सभी सुइट के व्यूज अलग अलग है।यहां पर भोजन में उपयोग होने वाली सब्जियां और अनाज वो भी वहीं उगाए जाते हैं। 30,000 वर्ग फुट में फैले इस रिजॉर्ट में एक स्पा और फिटनेस सेंटर भी है। इसी में योगा सेंटर भी है जहां पर बेहतरीन तरीके के मसाज, योगा समेत अन्‍य रिलेक्‍स करने की सर्विस कस्‍टमर को दी जाती है।

Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav
Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav
Photo of सिक्स सेंसेस फोर्ट:जहां हुई थी विक्की और कैटरीना की शादी by Priya Yadav

रिजॉर्ट में 1 दिन ठहरने का किराया

इस रिजॉर्ट में सबसे महंगा सुईट Raja Man Singh Suite है, जिसमें 1 दिन रुकने का किराया ₹ 4.81 लाख+ ₹ 86,600 टैक्स एंड चार्ज होगा। वहीं सबसे सस्ता सुईट Sanctuary Suite है, जिसमें 1 दिन रुकने का किराया 65,041 + ₹ 11,707 टैक्स एंड चार्ज सहित होगा।

कैसे पहुंचे?

रिजॉर्ट जाने के लिए आपको उदयपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें मिल जाएंगी, जो आपको सवाई माधोपुर उतार देंगी। इसके बाद आप लोकल कंवेंस से इस स्थान पर पहुंच सकते हैं और इस किले को घूम सकते हैं। किले का कुछ भाग यात्रियों के घूमने के लिए खुला हुआ है।

अगर आप चाहें तो बस या फिर अपनी कार से भी सवाई माधोपुर जा सकते हैं। दिल्‍ली से यहां की दूरी लगभग 390 किलोमीटर है।

क्या आपने राजस्थान की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads