कश्मीर को हम सभी जन्नत कहते हैं लेकिन असल कश्मीर वो नहीं हैं जहाँ हम जाते हैं। कश्मीर की सही खूबसूरती को देखना है तो आपको श्रीनगर और गुलमर्ग से बाहर निकलना होगा।
इन भीड़ वाले शहरों से निकलकर हमको हरे-भरे कश्मीर की यात्रा करनी चाहिए। जहाँ की खूबसूरत वादियां देखकर आप मदहोश हो उठेंगे।
कश्मीर में ऐसी अनगिनत जगह हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। कश्मीर की इन जगहों पर जाने के बाद समझ आएगा कि कश्मीर को जन्नत क्यों कहते हैं? कश्मीर की इन खूबसूरत जगहों में से एक है, सिंथन टॉप।
सिंथन टॉप राजधानी श्रीनगर से लगभग 130 किमी. की दूरी पर है। अनंतनाग और किश्तवाड़ के बीच में स्थित अनंतनाग समुद्र तल से 12,297 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। ज्यादा भीड़भाड़ न होने के कारण ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। बर्फ से ढंके पहाड़, फलों के बाग, हरे-भरे हास के मैदान और नदी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी ये जगह बिल्कुल मुफीद है। अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो ये जगह आपका ही इंतजार कर रही है।
जाने का सही समय
सिंथन टॉप कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। सर्दियों में बर्फबारी की वजह से आप यहां जा नहीं सकते हैं और बरसात में पहाड़ों में जाना नहीं चाहिए। सिंथन टॉप जाने का सबसे सही समय अप्रैल से जून तक का है। अगर आप बर्फ के मजे लेना चाहते हैं तो सिंतंबर और अक्टूबर में सिंथन जा सकते हैं। सिंथन में ठहरने के लिए कोई होटल नहीं है। आप कोकेरनाग और डक्सुम में ठहर सकते हैं।
क्या देखें?
वैसे तो पहाड़ों में हर जगह देखने लायक होती है। चारों तरफ आपको सुंदरता ही सुंदरता नजर आएगी। ऐसी ही खूबसूरती आपको सिंथन में नजर आएगी।
1. बर्फ से ढंके पहाड़
बर्फ से ढंके सिंथन टॉप से आपको जम्मू और कश्मीर दोनों की खूबसूरत क्षेत्र दिखाई देंगे। यहाँ की खूबसूरती देखकर आपकी थकान पल भर में छूमंतर हो जाएगी। अगर आप सिंथप टॉप की सुंदरता को महसूस करना चाहते हैं आपको सबसे ऊँची पहाड़ से आसपास देखना चाहिए। शायद वो पल आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो। यहाँ का शांत माहौल आपको मन मोह लेगा। कश्मीर में ऐसी शांति और सुकून आपको हर तरफ मिलेगा।
2. अहरबाल फॉल्स
अगर आप सिंथन टॉप आते हो तो अहरबाल वाटरफॉल को देखना न भूलें। ये झरना कश्मीर का सबसे सुंदर वाटरफॉल है। अगर आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो वो इस झरने के बिना मुमकिन नहीं है। आपको एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए। इस खूबसूरत झरने को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। जो भी इस झरने की खूबसूरती देखता है, देखता ही रह जाता है। आप घंटों से झरने को निहार सकते हैं।
3. ट्रेकिंग
कश्मीर के पहाड़ों को अभी कम एक्सप्लोर किया गया है। सिंथन टॉप जाने का प्लान बनाएं तो ये दिमाग में रखें कि टेकिंग करनी होगी। अगर आपको रोमांच पसंद है तो सिंथन टॉप आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है। सिंथन टॉप में फमार वैली की ट्रेकिंग कर ही सकते हैं। ट्रेकिंग के अलावा आप यहाँ पर माउंटैनरिंग और कैंपिंग कर सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।
4. चतपल
सिंथन टॉप के पास में ही एक और खूबसूरत जगह है, चतपल। भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर घूमने के लिए चतपल बढ़िया जगह है। इस जगह को टूरिज्म के लिए तैयार किया गया है। यहां आपको खूबसूरत नजारों से भरा कश्मीर देखने को मिलेगा। वो कश्मीर जिसके बारे में हमें कोई नहीं बताता है। ये अनुभव आपको यहाँ आकर ही मिलेगा। कश्मीर आएं तो चतपल जरूर जाएं।
5. कोकेरनाग
सिंथन टॉप से कोकेरनाग पास में ही है। इस जगह को भी साथ में एक्सप्लोर किया जा सकता है। कोकेरनाग में चारों तरफ फैली हरियाली देखकर आपका मन आनंदित हो उठेगा। समुद्र तल से 2,000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित कोकेरनाग कश्मीर की बेहद खास जगहों में से एक है। जहाँ पर घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। शांति और सुकून से कुछ वक्त बिताने के लिए कोकेरनाग सही जगह है। अपनी कश्मीर वाली बकेट लिस्ट में इस जगह को जरूर रखें।
कैसे पहुँचे?
फ्लाइट सेः अगर आप हवाई मार्ग से सिंथन टॉप जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है। श्रीनगर एयरपोर्ट से सिंथन लगभग 135 किमी. की दूरी पर है। आप बस और टैक्सी लेकर अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।
ट्रेन सेः यदि आप ट्रेन से सिंथन टॉप जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे करीबी उधमपुर रेलवे स्टेशन है। उधमपुर से सिंथन टॉप लगभग 165 किमी. की दूरी पर है। आप टैक्सी से सिंथन पहुंच सकते हैं।
वाया रोडः सड़क मार्ग से सिंथन टॉप आसानी से पहुँचा जा सकता है। आपको किश्तवाड़ से सिंथन टॉप के लिए बस मिल जाएगी। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी।
क्या आपने कश्मीर की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।