सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें

Tripoto

शादी के पहले बैचलर पार्टी करना एक रीति-रिवाज जैसा बन गया है जिसे हर कोई करना चाहता है। फिल्मों ने बैचलर पार्टी की कुछ अलग ही परिभाषा दे दी है। जिसमें वो लड़का अपने दोस्तों के साथ विदेश जाता है और खूब नशा करते हैं। ये सब तो पैसे की बर्बादी है। अगर आपको असल मायने में बैचलर पार्टी का अनुभव करना है तो अपने दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पर जाइए। वो आपको ज्यादा और अच्छी यादें देगा, जिंदगी न मिलेगी दोबारा मूवी की तरह। अगर आप शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पर जाएं तो देश-विदेश की ये 10 जगहें आपके लिए बेस्ट हैं।

भारत

1. हिमालय में मोनेस्ट्रीज देखें

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 1/10 by Rishabh Dev

अगर आप और आपके दोस्तों को बैकपैकिंग करने में मजा आता है और पहाड़ आपकी कमजोरी है जो बैचलर ट्रिप के लिए आपको पहाड़ों में जाना चाहिए। खासकर उन जगहों पर, जहाँ मोनेस्ट्रीज हैं। ये जगहें आपकी बैचलर ट्रिप को शानदार बना देंगी। भारत की ऐसी ही खूबसूरत 7 खूबसूरत मोनेस्ट्रीज के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. गोवा में म्यूजिक वाली रात

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 2/10 by Rishabh Dev

कौन कहता है कि घूमते हुए पार्टी नहीं हो सकती, डांस नहीं कर सकते हैं। अगर आप बैचलर ट्रिप में म्यूजिक के साथ मौज मस्ती करना चाहते हैं तो गोवा के सनबर्ग की पार्टी में शामिल होना चाहिए। गोवा वैसे पार्टी करने वालों के लिए हब बन चुका है। आप समुद्र की लहरों को देख सकते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते है। गोवा के सनबर्ग के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. पार्वती वैली में एडवेंचर

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 3/10 by Rishabh Dev

हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली बेहद खूबसूरत है लेकिन अब यहाँ पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। अगर आप बैचलर ट्रिप के लिए जा रहे हैं तो ये भीड़ आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। जब आपको अपनी सोच वाले लोग मिलेंगे तो उनसे घुल-मिल जाएंगे और फिर साथ में घूमेंगे। हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली के बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. ओरिजिनल पब सिटी में बियर पार्टी

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 4/10 by Rishabh Dev

दिल्ली और मुंबई को हम पब सिटी कहते हैं लेकिन असल मायन में ओरिजनल पब सिटी बंगलौर है। मुंबई और दिल्ली से पहले यहाँ शराब का बिजनेस हुआ करता था। आज में बंगलौर में 20 से ज्यादा माइक्रोबायरीज हैं। आपको अपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं और यहाँ के पबों में बीयर का मजा उठा सकते हैं। बंगलौर के बेस्ट पब जहाँ आपको मरने से पहले बीयर जरूर पीनी चाहिए।

5. दुनिया से कटने के लिए करें ये ट्रेक

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 5/10 by Rishabh Dev

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है घुमक्कड़ी तो उसे खूबसूरत बनाती है तो ट्रेक। हर किसी को अपनी क्षमता को जानने और चुनौतियों से लड़ने के लिए एक बार ट्रेकिंग जरूर करनी चाहिए। आप पहाड़ों में ऐसी जगहों का ट्रेक करें जहाँ आप बस खुद के और अपने दोस्तों के साथ रहें। फोन में नेटवर्क न रहे और दूर-दूर तक लाइट न रहे। जब आपके साथ ये सब नहीं रहेगा तब ही आप अपनी बैचलर ट्रिप के सबसे खूबसूरत अनुभव का एहसास कर पाएंगे। हिमाचल प्रदेश के 44 ट्रेक जो आपको जरूर करने चाहिए।

भारत से दूर

6. डबलिन के पब

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 6/10 by Rishabh Dev

बैचलर ट्रिप का एक अलग ही जुनून होता है, दोस्तों के साथ विदेश घूमने का मन करता है। अगर आप भी बैचलर ट्रिप पर विदेश जाना चाहते हैं तो आयरलैंड की धरती पर बसे डबलिन जा सकते हैं। इस खूबसूरत जगह पर आप अपने दोस्तों के साथ मौज के साथ रह सकते हैं। यहाँ के पबों में जा सकते हैं। आयरलैंड के डबलिन की पूरी बजट के यात्रा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

7. एम्स्टर्डम में अलग तरीके से शांति की खोज

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 7/10 by Rishabh Dev

अगर आपको अपनी विदेश की यात्रा को खुशनुमा बनाना है तो उसके एम्सटर्डम बेस्ट है। यहाँ के काॅफी शाॅप से लेकर रेस्टोरेंट तक खुश होकर आपका स्वागत करते हैं। यहाँ आने के बाद आपको शादी के पहले जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी। एम्स्टर्डम में रात को करें टाॅप की ये 5 चीजें।

8. श्रीलंका में स्कूबा डाइविंग

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 8/10 by Rishabh Dev

बैचलर ट्रिप में आप वो सब अनुभव कर सकते हैं जो आपने सिर्फ सोचे ही हों। श्रीलंका एक आइलैंड वाला देश है जहाँ चारों तरफ समुद्र ही समुद्र है। आपकी बैचलर ट्रिप के लिए श्रीलंका बेहतरीन जगह है। आप श्रीलंका के समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। ये अनुभव आपको रोमांच से भर देगा। ये अपने दोस्तों के साथ की गई ट्रिप का सबसे यादगार पल रहेगा। श्रीलंका के हिक्काडुवा में स्कूबा डाइविंग का अनुभव लें।

9. चीन में करें बंपी जंपिंग

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 9/10 by Rishabh Dev

चीन विदेशी टूरिस्टों के लिए कई ऐसी चीजें कराता है जो हर किसी को उस ओर खींच लेता है। रोमांच से भरी ये चीजें चीन के पर्यटन के हिस्सा बन गए है। इसी में से एक है बंपी जपिंग। जिसमें आप एक ऊँची चट्टान से नीचे कूदते हैं। बैचलर ट्रिप में ऐसे अनुभव बेहद शानदार होते हैं। चीन का लाॅन्गिकिंग गाॅर्ज चट्टान से कूदने के लिए बेस्ट है। 164 फीट की ये कूद बीजिग से 60 मील की दूरी पर है। चीन में बंजी जंपिंग के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

10. मकाऊ में थोड़ा कमाएं, थोड़ा खोएं

Photo of सिंगल लौंडों के लिए शादी से पहले घूमने की 10 शानदार जगहें 10/10 by Rishabh Dev

भारत में जुआ खेलना गैरकानूनी है इसलिए जुआ खेलने के लिए लोग नेपाल जाते हैं। अगर आप अपनी बैचलर ट्रिप में दोस्तों के साथ जुआ खेलना चाहते हैं तो मेरा सुझाव मानिए और मकाऊ जाइए। यदि आपके पास खूब पैसा है तो मकाऊ में खोने के लिए तैयार रहिए। ये रोमांच और अनुभव दोस्तों के साथ ही किया जा सकता है। शादी के बाद ये सब करने की जिंदगी में कोई जगह नहीं बचती है। इस बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने देश-विदेश की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना व्हाट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads