लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ

Tripoto
Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta
Day 1

सिंगापुर दुनियाभर के सैलानियों के लिए एक पसंदीदा पर्यटक स्थल है। सिंगापुर ने हेरिटेज़ को संभाल आधुनिकता के साथ कदम ताल मिलाते हुए एक ऐसा मायावी संसार रचा है, जहाँ हर कोई कम से कम एक बार जरूर जाना चाहता है। यह शहर सपना देखने वाले लोगों के कल्पना को एक नया कैनवास प्रदान करता है। खूबसूरत बीच, चमचमाती सड़कें, आकाश चूमती अट्टालिकाएँ, बड़े-बड़े विशाल शॉपिंग मॉल्स, भव्य मंदिर से लेकर दिलकश नाइटलाइफ और मनोरंजन के तमाम साधन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो यहाँ आप सभी तरह की सुख-सुविधाओं का भोग कर सकते हैं और दुनिया में पैसों वालों की कोई कमी नहीं। दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो लिव लाइफ किंग साइज में यकीन करते हैं और राजसी जीवन जीने के लिए पैसों की परवाह नहीं करते। वैसे शाही लोगों के लिए सिंगापुर में कई ऐसे आलीशान और लक्जरी होटल्स हैं जो आपको राजशाही का एहसास कराएँगे। तो आइए एक नजर डालते हैं सिंगापुर के 15 आलीशान होटलों पर जो आपको राजशाही का असली अनुभव कराएँगे:

1. रैफ़ल्स होटल सिंगापुर

सिंगापुर के सबसे मशहूर होटलों में से एक है - रैफल्स होटल। औपनिवेशिक इतिहास के प्रतीक इस होटल का नाम सिंगापुर के संस्थापक सर स्टैमफ़ोर्ड रैफ़ल्स के नाम पर रखा गया है। साल 1887 में खोले जाने के बाद से ही रैफ़ल्स होटल सिंगापुर अपने ग्राहकों को विलासिता की आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करने में सबसे आगे रहा है।

प्राचीन विरासत को संजोकर रखने वाले इस भव्य, विशाल और राजसी ठाट-बाट वाले होटल में दुनिया भर के पर्यटक खीचें चले आते हैं। यहाँ चार्ली चैपलिन, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और रुडयार्ड किपलिंग जैसे महान लोग ठहर चुके हैं। होटल के खूबसूरत, आलीशान 115 सुइट आपको आराम और सुकून की एक अलग की दुनिया की सैर कराते हैं। इनमें से 12 थीम वाले पर्सनैलिटी सूइट उन मशहूर हस्तियों के यादगार लम्हों से सजाया गया है जो यहाँ रुक चुके हैं। इस भव्य विशाल होटल के मनमोहक कमरों में ठहरने के साथ आप यहाँ मौजूद दर्जनों रेस्त्रां और बार में लज़ीज़ व्यंजनों को चखकर तृप्ति का अनुभव करेंगे। सबसे खास यहाँ के स्पा रिसोर्ट में आप अपनी जीवन भर की थकान को भूल जाएँगे और खुद को किसी राजकुमार से कम नहीं समझेंगे।

पता- 1 बीच रोड, सिंगापुर 189673

फोन-+65 63371886

Photo of Singapore by Hitendra Gupta

2. कैपेला सिंगापुर

आज भले ही राजा-महाराजा इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अगर आप उन जैसे शाही अंदाज़ में कुछ दिन गुजारना चाहते हैं तो आपके लिए परफ़ेक्ट जगह है- कैपेला सिंगापुर। यह होटल सदियों पुरानी विरासत को आधुनिकता के साथ जोड़ता है। अगर नए अनुभवों के साथ पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं तो 30 एकड़ में फैले सेंटोसा द्वीप के इस लक्ज़री होटल में कुछ पल बिता जीवन भर के लिए यादगार बना सकते हैं। 112 कमरे, सुइट्स और विला वाले इस होटल के इंटीरियर में कलाकृतियों, मूर्तियों, सजावट और फानुस को देखकर आप अचंभित रह जाएँगे। हर विला के साथ एक प्लंज पूल है वैसे आप यहाँ के तीन कैस्केडिंग पूलों में से जिसमें मन चाहे तैर सकते हैं, हरियाली से भरे वातावरण में धूप सेंक सकते हैं, रोमांटिक औरिगा स्पा में मसाज लेकर खुद से प्यार करने लगेंगे।

पता- सेंटोसा द्वीप, 1 द नोल्स, सिंगापुर 098297

फोन +65 6377 8888।

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

3. द फुलर्टन बे होटल

द फुलर्टन बे होटल सिंगापुर मरीना बे वाटरफ्रंट के बीच एक अजूबा है। आप जब पूरी तरह से पानी पर निर्मित ऐतिहासिक 1933 क्लिफोर्ड पियर से गुजकर होटल में प्रवेश करते हैं तो खुद को एक दिव्य लोक में पाते हैं। ऊँची छतों, शानदार मेहराबों से बने विशाल लॉबी में खूबसूरत फानुस से गुजरते हुए जब आप अपने कमरे में पहुँचते हैं, तो लगता है किसी जन्नत में आ गए हैं। यहाँ की एक-एक चीज इस तरीके से डिज़ाइन की गई हैं कि आप उसे देखते ही रह जाएँगे। शानदार रूफटॉप पूल में जाने के बाद जब आप बाहर की दुनिया को देखते हैं तो खुद को किसी किंग से कम नहीं पाते हैं। यहाँ के शांत वातावरण में स्पा लेने का मज़ा कई गुना बढ़ जाता है। यहाँ के पुरस्कार विजेता रूफटॉप बार लैंटर्न के साथ ला ब्रैसरी, हेरिटेज लक्स द क्लिफोर्ड पियर रेस्तरां और द लैंडिंग प्वाइंट में दुनिया के किसी कोने के व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं।

पता- 80 कोलियर क्वे, सिंगापुर 049326

फोन: +65 6333 8388

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

4. फुलर्टन होटल सिंगापुर

सन 1928 में बना यह नियोक्लासिकल लैंडमार्क कभी सिंगापुर के जनरल पोस्ट ऑफिस, एक्सचेंज रेफरेंस लाइब्रेरी और वित्त मंत्रालय का दफ्तर था। फुलर्टन होटल का अतीत सिंगापुर की कहानी के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। 400 कमरों वाला यह हेरिटेज होटल यहाँ के समृद्ध इतिहास के साथ विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करता है। होटल के भव्य कमरों से सनलाइट एट्रियम दिखाई देता है। बरामदे से आप मरीना बे वाटरफ्रंट के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। सुइट जीवन जीने की चाह रखने वालों के लिए द फुलर्टन होटल सिंगापुर एक उत्कृष्ट पसंद है।

पता- फुलर्टन होटल सिंगापुर, 1 फुलर्टन स्क्वायर, सिंगापुर 049178

फोन +65 6733 8388

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

5. सिक्स सेंस डक्सटन एंड मैक्सवेल

सिक्स सेंसेस सिंगापुर होटल दो इमारतों में बंटा है- सिक्स सेंसेस डक्सटन और सिक्स सेंसेस मैक्सवेल। सिक्स सेंसेस डक्सटन अपनी विलासिता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसके 49 सुइट्स इस तरह से तैयार किए गए हैं कि हर सुइट एक दूसरे से अलग है और हर सुइट आपको अद्वितीय राजसी ठाट-बाट का अनुभव कराता है। जबकि सिक्स सेंसेस मैक्सवेल में मौजूद 120 कमरे और सुइट, स्पा, आउटडोर लैप पूल, शैम्पेन बार और लाउंज, व्हिस्की बार और क्लब लाउंज के साथ यहाँ के आतिथ्य सत्कार आपको बार-बार आने के लिए विवश कर देंगे।

पता- 2 कुक सेंट, सिंगापुर 078857

फोन: +65 6914 1400

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

6. मरीना बे सैंड्स होटल

मरीना बे सैंड्स होटल एक लक्ज़री होटल ही नहीं सिंगापुर का एक लैंडमार्क भी है। इस होटल के तीन 55 मंजिले टावर के ऊपर करीब 650 फीट की ऊँचाई पर बना स्काईपार्क दुनियाभर को पर्यटकों के लिए एक अजूबा है। यहाँ सिर्फ होटल में आने वाले मेहमान ही आ सकते हैं। स्काई पार्क पर बने इनफिनिटी स्विमिंग पूल में तैरने के साथ आप यहाँ के सेलिब्रिटी शेफ के हाथों से बने खानों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्काई पार्क के साथ ही एक ऑब्जर्वेशन डेक बना हुआ है। जहाँ आप टिकट लेकर प्रवेश पा सकते हैं। ऑब्जर्वेशन डेक से सिंगापुर का मनोरम दृश्य देख सकते हैं। सिंगापुर आने वाला हर एक पर्यटक कम से कम एक सेल्फी इस होटल के साथ जरूर लेता है।

सिंगापुर के इस आइकन होटल में दुनियाभर के अमीर कम से कम एक रात जरूर गुजारना चाहते हैं। 2500 से अधिक कमरे और सुइट्स वाले मरीना बे सैंड्स की सबसे ऊपरी मंजिलों पर बना आलीशान चेयरमैन सुइट अपने आप में विलासिता का शिखर है। 600 वर्ग मीटर में फैले इस सुइट में ठहरने के लिए दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी की लाइन लगी रहती है। इस होटल में एक बार ठहरने के बाद यहाँ की यादें आजीवन बनी रहती है।

पता- 10 बेफ्रंट ऐवन्यू , सिंगापुर 018956

फोन +65 6688 8868

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

7. द रिट्ज-कार्लटन

सिंगापुर के मरीना बे के बीच स्थित द रिट्ज-कार्लटन 608 कमरों वाला एक लक्ज़री होटल है। द रिट्ज-कार्लटन अपने विशाल भव्य कमरों और सुइट्स से खूबसूरत दृश्यों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। विलासिता पूर्ण आतिथ्य सत्कार का अनुभव करना हो तो आप इस होटल में ठहर सकते हैं। हर कमरे से मरीना बे और शहर का शानदार दृश्य आपको रोमांच से भर देगा। आउटडोर स्विमिंग पूल, स्पा या दुनिया भर के खाने का बेहतरीन स्वाद लेना हो, यह आपको कभी निराश नहीं करेगा।

पता- रिट्ज-कार्लटन मिलेनिया सिंगापुर, 7 रैफल्स एवेन्यू, सिंगापुर 039799

फोन- +65 6337 8888

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

8. सेंट रेजिस सिंगापुर

सेंट रेजिस सिंगापुर में आते ही आपकी राजसी खातिरदारी शुरू हो जाती है। एयरपोर्ट से जब आप बेंटले लिमोजिन जैसी गाड़ियों से भव्य शानदार होटल में पहुंचते हैं, तो किसी प्रिंस से कम महसूस नहीं करते हैं। सेंट रेजिस के 299 लक्ज़री कमरों और सुइट्स में से हर एक विलासिता की एक अलग की कहानी बयाँ करती है। एक निजी बटलर चौबीसों घंटे आपकी सेवा के लिए तैयार रहता है। होटल की भव्यता के बीच सिंगापुर के सबसे फेमस रेमेडे स्पा में आराम करने का मौका भाग्यशाली लोगों को ही मिल पाता है। किसी राजा-रजवाड़े की तरह आवभगत और लाड़-प्यार चाहते हैं तो यहाँ के शानदार रेमेडे स्पा का आनंद अवश्य उठाएँ।

पता- सेंट रेजिस सिंगापुर, 29 टैंगलिन रोड, सिंगापुर 247911

फोन +65 6506 6896

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

9. अंदाज़ सिंगापुर

अंदाज़ सिंगापुर हयात ग्रुप का सबसे अल्ट्रा मॉडर्न लक्जरी होटल है। 26 सुइट्स सहित 342 समकालीन कमरों वाले इस होटल में फर्श से लेकर छत तक की खिड़कियाँ लगी हुई हैं, जिससे पूरे सिंगापुर शहर का शानदार दृश्य दिखाई देता है। अंदाज़ को आज के ज़माने के खुले विचार वाले विलासिता पूर्ण यात्रा में रुचि रखने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और उनके ठाट-बाट के हिसाब से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। खूबसूरत भव्य आलीशान अंदाज़ होटल सिंगापुर में आराम और सुकून का दूसरा नाम है। यहाँ शांत वातावरण में आपको एक ऐसा खूबसूरत एहसास मिलेगा, जिससे आप यहाँ बार-बार आना चाहेंगे।

पता- 5 फ्रेजर स्ट्रीट, सिंगापुर 189354

फोन: +65 64081234

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

10. मँदारिन ओरिएंटल सिंगापुर

मँदारिन ओरिएंटल सिंगापुर मरीना बे में स्थित एक भव्य एट्रियम लॉबी के साथ 527 खूबसूरत कमरे और सुइट वाला आधुनिक होटल है। इस लक्ज़री होटल में भी सभी कमरों के फर्श से छत तक की खिड़कियों से शहर, समुद्र और बंदरगाह का शानदार नजारा देखने को मिलता है। 19वीं मंजिल पर स्थित एक्सक्लूसिव ओरिएंटल क्लब लाउंज मेहनानों के मन को मोहने के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है। चार एक्जक्यूटिव मंजिलों पर ठहरने वाले मेहमान यहाँ क्लब लाउंज में शैंपेन ब्रेकफास्ट, कॉकटेल और शाम 6 बजे तक चेक-आउट जैसे बेनिफिट का आनंद ले सकते हैं।

सिंगापुर के सबसे अच्छे लक्जरी होटलों में से एक मंदारिन ओरिएंटल में राजसी ठाट-बाट की एक-एक चीज पर ध्यान रखा गया है। खान-पान, रोमांटिक स्पा से लेकर विलासिता पूर्ण सुविधा के लिए यह होटल दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

पता- 5 रैफल्स एव, सिंगापुर 039797

फोन- +65 63380066

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

11. द कैपिटल केम्पिंस्की होटल सिंगापुर

सिंगापुर के बीचोंबीच 1930 में बने द कैपिटल केम्पिंस्की होटल वास्तुकला के शौकीनों के लिए एक जन्नत सा है। इस विशाल ऐतिहासिक इमारत की कलात्मक शैली, नक्काशी और खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आप इस आलीशान होटल में शाही जीवन का आनंद उठा सकते हैं। यहाँ के शांत माहौल में स्पा लेने का मज़ा दो-गुना हो जाता है। आप दुनिया भर के लज़ीज़ पकवानों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। थ्री मिशेलिन स्टार शेफ एल्विन लेओंग के हाथों से बने व्यंजनों का स्वाद लेकर आप एक अलग ही दुनिया में महसूस करेंगे। 157 कमरों और सुइट्स वाले इस होटल के सिंगापुर के पहले साल्ट वाटर पूल में आकर आप अपनी सारी थकान भूल जाएँगे। विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला यह लक्ज़री होटल विरासत और समकालीन विलासिता का एक संगम है।

पता- कैपिटल केम्पिंस्की होटल सिंगापुर, 15 स्टैमफोर्ड रोड, सिंगापुर 178906

फोन +65 6368 8888।

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

12. फोर सीज़न्स होटल सिंगापुर

फोर सीज़न्स होटल सिंगापुर के हलचल भरे वातावरण में शाँति का एक नखलिस्तान है। फोर सीजन्स प्रेसिडेंशियल सुइट विलासिता की पराकाष्ठा है। यहाँ विलासिता के तमाम साधन और सुविधाएँ आपके लिए हाजिर हैं। हरियाली के बीच यह सिंगापुर में आपके लिए अविश्वसनीय सा दृश्य पेश करता है। फोर सीजन्स सिंगापुर के 225 कमरे और सुइट्स अपने आलीशान अंदरूनी साज-सज्जा और भरपूर प्राकृतिक रोशनी के बीच आपको एक अलग ही एहसास प्रदान करते हैं। 20वीं मंजिल पर बने रूफटॉप पूल के पास समय बिताते हुए शहर का मनोरम दृश्य देख सकते हैं। साथ ही फोर सीजन्स स्पा में आकर तन-मन के सारे थकान को भूल असीम आराम का अनुभव करेंगे।

पता- 190 ऑर्चर्ड ब्लाव्ड, सिंगापुर 248646

फोन: +65 6734 1110

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

13. शांगरी-ला होटल

सिंगापुर में 15 एकड़ की हरियाली के बीच बना शांगरी-ला एक आलीशान होटल है। 792 कमरों और सुइट्स वाले इस होटल में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के साथ कई बड़े सेलिब्रिटी ठहर चुके हैं। यहाँ के भव्य टॉवर, लॉबी, लाउंज़ और कमरों की खूबसूरती आपके दिल-दिमाग में छाने के लिए काफी है। यहाँ की तमाम चीज़ें विलासिता की झलक प्रदान करती हैं। प्राकृतिक उद्यानों के बीच धरती पर यहाँ का स्पा आपको व्यक्तिगत शांति और सुख का अनुभव प्रदान करता है। यहाँ मसाज करने वाले की अंगुलियां जब आपके शरीर को स्पर्श करती है तो आपके इंद्रियों को शांत करने के साथ आपको एक अलग ही लोक में ले जाती है।

पता: 22 ऑरेंज ग्रोव रोड, सिंगापुर 258350

फोन: +65 6737 3644

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

14. इंटरकांटिनेंटल सिंगापुर

अगर आप सिटी नाइटलाइफ का आनंद लेते हुए विलासिता पूर्ण लक्ज़री हेरिटेज होटल में ठहरना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है- इंटरकांटिनेंटल सिंगापुर। इस विरासत होटल के वैभव के बीच वास कर आप आधुनिक दुनिया के आराम को भूल जाएँगे। विरासत और आधुनिकता के बीच तालमेल बिठाकर यह लक्ज़री होटल आपके अनुभव को यादगार बना देता है। 225 स्टूडियो और सुइट्स, शानदार लैप पूल, 24 घंटे जिम, स्पा और विशेष क्लब इंटरकांटिनेंटल लाउंज के साथ सिंगापुर के कुछ बेहतरीन रेस्त्राँ का लुत्फ़ उठाना हो तो सिंगापुर में इससे बेहतर कोई जगह नहीं है।

पता- 80 मिडल रोड, सिंगापुर 188966

फोन- +65 63387600

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

15. डक्सटन रिजर्व

डक्सटन रिजर्व 19वीं सदी में चीनी, मलय और यूरोपीय डिजाइन पर बना एक आलीशान होटल है। प्रसिद्ध ब्रिटिश डिजाइनर अनुष्का हेम्पेल ने इसे दुनिया के बेहतरीन होटल के रूप में डिजाइन किया है। उनकी रचनात्मकता यहाँ के कण-कण में झलकती है। यहाँ का हर कमरा और सुइट एक-दूसरे से अलग एक नया रूप लिए हुए है। हर कमरा आपको शाही मेहमाननवाजी का एक नया अनुभव प्रदान करता है। आपके आराम और सुख-सुविधा के लिए हर एक चीज पर बारिक़ी से ध्यान दिया गया है। कोई राजा-महाराजा भी डक्सटन रिजर्व सुइट में एक रात बिता लें तो उन्हें यहाँ की विलासिता से जलन होने लगेगी। यहाँ के प्रतिष्ठित आधुनिक चीनी रेस्त्रां येलो पॉट में आने पर निश्चिंत हो जाइए कि आपके प्लेट में केवल बेहतरीन उत्पाद और सामग्री ही आएगी। साथ ही अनुष्का नेमसेक बार में आराम से बैठकर दुनिया भर से पसंदीदा पेय को सिप कर सकते हैं। डक्सटन रिजर्व आज सिंगापुर में आतिथ्य सत्कार की दुनिया में विलासिता का दूसरा नाम है।

पता- ​83 डक्सटन रोड, सिंगापुर 089540

Photo of लग्ज़री और राजशाही का असली अनुभव करना हो तो आएँ इन 15 आलीशान होटलों में जाएँ by Hitendra Gupta

(सभी फोटो सिंगापुर टूरिज्म इंफोर्मेशन सर्विस)

अगर आप भी किसी शानदार विदेश भ्रमण की तलाश में हैं जहाँ आप आलिशान छुट्टियों का आनंद ले सकें तो सिंगापुर की यात्रा निस्संदेह करें। एक अविस्मरणीय अनुभव आपका इंतज़ार कर रहा है।

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें

Further Reads