मलेशिया-सिंगपुर के नए टूर पैकेज के साथ, विदेश घूमाने ले जा रहा है IRCTC! 

Tripoto

भारत की सैर कराने के बाद अब भारतीय रेलवे यानी विदेश घुमाने के लिए भी तैयार है। IRCTC ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके ज़रिए आप मलेशिया और सिंगापुर घूम सकते हैं। इस पैकेज में खाना, रहना और हवाई यात्रा सबकुछ शामिल है।

मेस्मराइज़िंग सिंगापुर और मलेशिया नाम के 5 रात-6 दिन वाले इस टूर में आप 2 रात कुआला लंपुर और 3 रात सिंगापुर में बिताएँगे |

मेस्मराइज़िंग सिंगापुर & मलेशिया

यात्रा की तारीख: 30 अक्टूबर 2019 से 5 नवंबर 2019 तक

यात्रा कार्यक्रम

Photo of मलेशिया-सिंगपुर के नए टूर पैकेज के साथ, विदेश घूमाने ले जा रहा है IRCTC!  1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

टूर की शुरूआत मुंबई से कुआला लंपुर पहुँचने से होगी जिसके बाद आप अपनी यात्रा में पुत्रजया शहर, पेट्रोनस ट्विन टावर, सी एक्वेरियम, युनिवर्सल स्टूडियोज़ जैसी मशहूर जगहों का सफर करेंगे।

टूर में शामिल अहम जगहें: बुकिट बिनतांग, बाटू केव्स, पेट्रोनस ट्विन टावर, नाइट सफारी, सिंगापोर सिटी टूर, सेंटोसा आईलैंड, सी एक्वेरियम, विंग्स ऑफ टाइम, मेडम तुसाद वैक्स म्यूज़ियम, युनिवर्सल स्टूडियोज़, गार्डेन्स बाय द बे

टूर पैकेज की कीमत

इस पैकेज की कीमत ₹79,990 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग) से शुरू हैं, डबल शेयरिंग के लिए ₹79,990 प्रति व्यक्ति और सिंगल के लिए ₹94,290 प्रति व्यक्ति दाम तय हैं |

बच्चों के लिए

अगर बच्चों के लिए अलग बिस्तर चाहिए तो 2 से 11 साल के बच्चों के लिए ₹67,490 किराया है | अलग बिस्तर नहीं लेंगे तो 61,490/- किराया देना होगा |

2 साल तक के छोटे बच्चों के लिए ₹24,090 किराया तय है |

पैकेज में क्या-क्या शामिल है ?

सिंगापुर और मलेशिया की वीज़ा फीस, सारी एयर टिकेट्स से लेकर, नाश्ते, लंच और डिनर के साथ 3 स्टार होटेल्स में रुकने का पूरा इंतज़ाम शामिल है | एयरपोर्ट से होटेल तक लाने के लिए साधन सुविधा है |

घूमते वक़्त साथ में हिन्दी/इंग्लिश जानने वाला गाइड भी रहेगा | 60 साल से कम उम्र वालों का बीमा भी होगा | प्लान के हिसाब से घूमने-फिरने का सारा खर्च टैक्स के साथ किराए में शामिल है |

तो अब जल्दी से बुकिंग करवा लें, क्योंकि ये 35 लोगों का ही टूर है | सारी सीट बुक हों, इससे पहले अपनी सीट्स बुक करवा लें, हो सकता है कि बाद में एक भी सीट ना बचे |

इस टूर पैकेज की ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये नया ऑफर कैसा लगा हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ।

Further Reads