दिल्ली-एनसीआर में अगर आप एक दिन की छुट्टी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं। हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी, बल्कि आपको तरोताजा भी कर देगी। ऐसी जगह जहां जाकर आपकी आत्मा कहेगी वाह…!
मैं जिस जगह की बात कर रही हूं वो अलवर की बेहतरीन जगहों में से एक है और जिसका नाम है सिलीसेढ़ झील।
दोस्तो! वैसे तो मुझे अलवर में आए हुए कुछ ही समय हुआ है पर यहां की बेहतरीन जगहों के बारे में जब भी सुनती हूं तो काफी अच्छा लगता है। यहां ऐतिहासिक किलो के अलावा काफी सारी बेहतरीन जगह भी है जिन सभी जगहों के दर्शन मैं अपने ब्लॉग द्वारा आप सभी को जरूर कराऊगी। 🤗... फिलहाल तो बात करते है सिलीसेढ़ झील की। ....
7 किलोमीटर के क्षेत्र में फेली हुई सिलीसेढ़ झील राजस्थान की सबसे खुबसूरत झीलो में से एक है जो अलवर कि लोकप्रिय जगहों में से एक है। पूर्व में 1845 में अलवर शहर को पानी की आपूर्ति के लिए सिलीसेढ़ झील को बनाया गया था जिसकी स्थापना का श्रेय महाराजा विनयसिंह को दिया जाता है। इस झील में एक शानदार झील महल है। जो कि महाराजा का प्रिय माना जाता था। अलवर शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलीसेढ़ झील पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है। अगर आप शहर के भीड़-भाड़ से दूर शांति, शुकून और मनोरंजन के लिए कही घूमने का सोच रहे तो सिलीसेढ़ झील अलवर की सबसे रोमांचक व शांत जगहों में से एक है।
1. सिलीसेढ झील में आप क्या कर सकते हैं –
1-: सिलीसेढ़ झील के किनारे आराम व वर्ड वाचिंग कर सकते हैं।
2-: यहाँ सिलीसेढ़ झील में आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।
3-:झील के चारों और आराम से टहल सकतें हैं। और शाम हरी-भरी हरियाली के बीच सनसेट का सुंदर नजारा देख सकते हैं।
2. सिलीसेड झील घूमने जाने का समय –
सिलीसेड झील सुबह के 9.00 से शाम के 6.00 बजे तक पर्यटकों के घूमने के लिए खुली रहती है।
3. सिलीसेढ़ झील में घूमने जाने का प्रवेश शुल्क –
बता दे की सिलीसेढ़ झील पर्यटकों के घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क है। आपको सिलीसेढ़ झील घूमने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नही करना होगा।
4. सिलीसेढ़ झील घूमने जाने का सबसे अच्छा समय –
अगर आप सिलीसेढ़ झील जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की सिलीसेढ़ झील घूमने जाने के लिए जुलाई से मार्च का समय सबसे बेहतर समय माना जाता है। सिलीसेढ़ झील जाने के लिए सर्दियाँ का समय आदर्श समय है क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत सुहावना होता है। सिलीसेढ़ झील चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है, यही वजह है कि वहां का मौसम ज्यादातर समय खुशनुमा बना रहता है। सिलीसेढ़ झील मानसून में बहुत भारी वर्षा का अनुभव नहीं करता है, इसलिए जुलाई और सितंबर के बीच इस जगह का दौरा करने के लिए ज्यादा समस्या नहीं है। मैं भी अभी कुछ दिनों पहले ही यहां गई थी।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से 7 घंटे दूर स्थित उत्तराखंड का यह शानदार रिज़ॉर्ट आपके सपनों से भी बढ़कर है!
सिलीसेढ़ झील अलवर कैसे जाये –
दिल्ली से 165 किलोमीटर और जयपुर से 110 किलोमीटर दूर, स्थित सिलीसेढ़ झील अलवर आप ट्रेन, सड़क या हवाई मार्ग से यात्रा करके पहुच सकतें हैं।
फ्लाइट से सिलीसेढ़ झील कैसे पहुँचे –
अगर आप फ्लाइट से यात्रा करके सिलीसेढ़ झील जाने का प्लान बना रहे है तो बता दे की सिलीसेढ़ झील का निकटतम हवाई अड्डा जयपुर हवाई अड्डा है, जो सिलीसेढ़ झील से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। तो आप जयपुर तक किसी भी प्रमुख शहर से उड़ान भरकर पहुच सकते है, और फिर वहा से सिलीसेढ़ झील पहुंचने के लिए बस या एक टैक्सी किराए पर ले सकते है।
सड़क मार्ग से सिलीसेढ़ झील कैसे पहुँचे –
राज्य के विभिन्न शहरों से अलवर के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं। चाहे दिन हो या रात इस रूट पर नियमित बसे उपलब्ध रहती हैं। जयपुर, जोधपुर आदि स्थानों से आप अलवर के लिए टैक्सी ,कैब किराए पर ले कर या अपनी कार से यात्रा करके सिलीसेढ़ झील अलवर पहुच सकते हैं।
ट्रेन से सिलीसेढ़ झील कैसे पहुँचे –
सिलीसेढ़ झील का सबसे निकटम रेलवे स्टेशन अलवर जंक्शन है जो शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहां के लिए भारत और राज्य के कई प्रमुख शहरों से नियमित ट्रेन संचालित हैं। तो यहाँ आप ट्रेन से यात्रा करके अलवर पहुच सकते है और वहा से बस से या टैक्सी किराये पर ले कर सिलीसेढ़ झील पहुच सकते हैं।
सिलीसेढ़ झील की फोटो गैलरी –
अभी के लिए सिलीसेढ़ झील की सुंदरता आप सभी अब इन तस्वीरों द्वारा देख सकते है।
मेरी यात्रा का वर्णन आप सभी को कैसा लगा।
अपने विचार अवश्य व्यक्त करे। अभी तक के लिए इतना ही…. तो मिलते है फिर अगले ब्लॉग में।……🙋
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।