Sikar,rajasthan

Tripoto
21st Nov 2019
Day 1

सीकर राजस्थान का एक छोटा सा जिला है जो कई भारतीय  सैनिक दे चुका है और यहां के रहने वाले राष्ट्रपति भवन तक पहुंचे हैं।

सीकर राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है. यह अपनी कला, संस्कृति और पधारो म्हारे देश रवैये के लिए मशहूर है.

रियासतों के समय में सीकर ठिकाना, जयपुर रियासत का ही एक हिस्सा था. सीकर की स्थापना 1687 ई. के आसपास राव दौलत सिंह ने की, जहां आज सीकर शहर का गढ़ बना हुआ है. वह उस जमाने में वीरभान का बास नामक गांव होता था.

Photo of Sikar,rajasthan by Ankita Sharma
Photo of Sikar,rajasthan by Ankita Sharma

Further Reads