हर घुमक्कड़ की चाहत होती है कि वो कश्मीर को देखने जरूर जाए। जिस तरह हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले शिमला, उत्तराखंड में ऋषिकेश देखते हैं। इसी तरह हर कोई कश्मीर में सबसे पहले श्रीनगर घूमना जाता है। यहाँ की सर्दियां और गर्मियां दोनों की अलग ही खूबसूरती होती है। डल झील से श्रीनगर की खूबसूरती को देख सकते हैं। ये लाजिमी है कि कश्मीर में श्रीनगर से ज्यादा खूबसूरत जगहें हैं लेकिन उन जगहों पर जाना इतना आसान नहीं है। इसका ये मतलब कतई नहीं है कि श्रीनगर सुंदर नहीं है। यकीन मानिए आप जब पहली बार श्रीनगर को देखेंगे तो ये शहर आपको बहुत अच्छा लगेगा। श्रीनगर को आप जितना देखेंगे ये आपको उतना ही खूबसूरत लगेगा। श्रीनगर की ऐसी भी कुछ जगहें हैं जिनके बिना इस शहर को घूमना अधूरा है।
1. परी महल
श्रीनगर के इस महल को फेयरी पैलेस भी कहा जाता है। परी महल को 17वीं सदी में मुगल बादशाह शाहजहाँ के बेटे दारा शिकोह ने बनवाया था। यहाँ पर दारा शिकोह ने अपने सूफी शिक्षक मुल्ला शाह बदाख्शी के सम्मान में बौद्ध मठ बनवाया था जो अब खंडहर बन चुका है। पहाड़ और हरियाली के बीच स्थित ये परी महल बेहद खूबसूरत है। यहाँ के गार्डन में कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूल हैं जो देखने लायक हैं। परी महल 122 मीटर लंबा और 62.5 चौड़ा है। श्रीनगर जाएं तो इस लाजवाब परी महल में कुछ हसीन पल बिताना न भूलें।
2. चश्मे शाही
श्रीनगर का चश्मे शाही मुगल काल एक खूबसूरत गॉर्डन है जिसे चश्मा शाही के नाम से भी जाना जाता है। चश्मे शाही को 1632 में शाहजहाँ के दरबार अली मरदान ने बनवाया था। इस बगीचे को शाहजहाँ ने अपने बड़े बेटे दाराशिको को तोहफे में देने के लिए बनवाया था। वादियों के बीच बना ये गॉर्डन गॉर्डन शहर से कुछ दूर सुकून और शांति देता है। चश्मे शाही 108 मीटर लंबा और 38 मीटर चौड़ा है। श्रीनगर के राजभवन और परी महल के बिल्कुल पास में स्थित है चश्मे शाही। श्रीनगर के इतिहास से जुड़े गॉर्डन को देखा जाना चाहिए।
3. हजरत बल मस्जिद
श्रीनगर की हजरत बल मस्जिद डल झील के पश्चिमी ओर स्थित है। ये मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण और पवित्र जगह है। कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद के पवित्र बाल मोई-ए-मुकद्दस के नाम से जाना जाता है। सफेद रंग की बनी इस खूबसूरत मस्जिद को कई नामों से जाना जाता है, दरगाह शरीफ, मदिनात-अस-सनी और असर-ए-शरीफ। खूबसूरत हजरत बल मस्जिद का आर्किटेक्चर बेहद शानदार है। 17वीं शताब्दी में बनी ये मस्जिद मुगल और कश्मीरी आर्किटेक्चर का शानदार मिश्रण है। आपको श्रीनगर की इस खूबसूरत मस्जिद का दीदार जरूर करना चाहिए।
4. शंकराचार्य मंदिर
जिनको ये लगता है कि कश्मीर में मस्जिदें ही मस्जिदें हैं वो पूरी तरह से गलत हैं। कश्मीर में अगर मस्जिदें हैं तो मंदिर भी हैं। कश्मीर में शंकराचार्य पर्वत पर शंकराचार्य मंदिर है। भवगान शिव का ये मंदिर ज्येष्ठेश्वर और पास-पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है। सिर्फ पत्थरों से बना शंकराचार्य मंदिर कश्मीर का बेहद अनूठा मंदिर है। कहा जाता है कि इस मंदिर को 371 ईसा पूर्व में राजा गोपादत्य ने बनवाया था। पहले इस मंदिर का नाम गोपादरी था। बाद में इसका नाम बदलकर शंकराचार्य मंदिर कर दिया गया।
5. डल झील
कश्मीर को या यूं कहें कि श्रीनगर को लोग डल झील के लिए भी जाने जाते हैं। हर कोई एक बार इस डल झील में नाव पर बैठकर सैर करना चाहता है। आपको डल झील से आसपास के पहाड़ों का खूबसूरत नजारा तो दिखाई ही देगा। इसके अलावा ये देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि डल झील पर सब्जियों का मार्केट भी है, इसे फ्लोटिंग मार्केट भी कहते हैं। डल झील के किनारे लोगों के घर भी हैं जो नावों से अपने सारे काम करते हैं। डल झील हर किसी को एक अलग ही अनुभव देता है, ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे देखते हैं?
6. शालीमार बाग
शालीमार गॉर्डन श्रीनगर के सबसे खूबसूरत गॉर्डन में से एक है। श्रीनगर से 15 किमी. की दूरी पर स्थित ये गॉर्डन फैज बख्श और गॉर्डन ऑफ चार मीनार के नाम से भी जाना जाता है। इस गॉर्डन को 1619 में मुगल बादशाह जहाँगीर ने अपनी बेगम नूर के लिए बनवाया था। ये गॉर्डन बेहद खूबसूरत है यहीं वजह है कि यहाँ लोगों की चहल-पहल बनी रहती है। इसके अलावा श्रीनगर में टुलिप गॉर्डन और निशात बाग भी हैं जिनको आप देख सकते हैं।
7. निगीन लेक
हर कोई श्रीनगर की डल झील के बारे में तो जानता है लेकिन उससे कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित निगीन लेक के बारे में कम लोगों ही पता है। यहाँ पर शांति और सूकून में नजारों को घंटों तक निहार सकते हैं। इसके अलाव झील में शिकारा और हाउसबोट भी कर सकते हैं। यहाँ से दिखने वाली हिमाल की चोटियों की सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। आप श्रीनगर को अच्छे-से घूमना जाते हैं तो निगीन झील जरूर देखें।
क्या आपने श्रीनगर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।