25Nov2020
सर्दी के मौसम मे ऑफिस के काम से बोर होकर कुछ नया करने का मन किया।
मन किया की क्यो न कुछ ऐसा किया जाये की सर्दी मे और ज्यादा सर्दी का मजा लिया जाए। बस फिर क्या,,, मैने उठाया अपना ट्रैकिंग बैग और निकल पड़ा अपने घर से दूर कही सुकून और शांति की तलाश मे। बस अड्डे पर गूगल पर सर्च करने के बाद पराशर लेक के बारे मे पता चला और मै दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से रात की बस पकड़ कर निकल पड़ा पराशर लेक की और।
26Nov2020
पूरी रात बस मे सफ़र करने के बाद मै अगले दिन सुबह मनाली से कुछ कि•मी पहले भुंतर पहुंचा और भुंतर बस अड्डे पर उतर गया।
वहाँ से मैने अपनी पराशर लेक की ट्रैकिंग के लिए एक टूर प्लान किया- Fogghill के साथ। Fogghill वाले राज भाई ने मुझे भुंतर बस अड्डे से पिक किया और मुझे अपने मीटिंग पॉइंट पर ले आये।
मीटिंग पॉइंट पर आके मै एक रूम मे फ्रेश हुआ और Fogghill की तरफ़ से नाश्ता किया फिर तैयार हो कर निकल पड़ा ट्रैकिंग की तरफ़। उस दिन के ट्रैकिंग ग्रुप मे 4 लोग और भी थे।
ट्रैकिंग मे जाते वक़्त बहुत ही अलग तरह का एक्सपेरिएंस रहा।
बर्फ के पहाड़, छोटे छोटे झरने और तीखे मोड़ से गुज़रने का एक अलग ही तरह का अनुभव प्राप्त हुआ।
बीच मे रुक कर हमे Fogghill की तरफ़ से लंच दिया गया । बर्फ़ीली वादियों मे लंच करने का एक अलग ही मजा आया। लंच करने के बाद हमने अपना सफ़र फिर से स्टार्ट किया और ऊँचे नीचे पहाड़ी, बर्फीले रास्तो को पार करते हुए शाम 7 बजे हम अपने Fogghill के कैंप मे पहुँच गए और वहाँ रात का डिनर करने के बाद और बोन फायर करने के बाद कैंप मे ही आराम किया।
27Nov2020
रात कैंप मे बिताने के बाद सुबह तैयार हो कर नाश्ता करने के बाद हम निकल पड़े अपने अगले पॉइंट पराशर लेक की तरफ़ 2 घंटे की ट्रैकिंग के बाद बर्फीले पहाड़ों के नज़ारे लेते हुए कुदरत के करिश्मे को निहारते हुए जब पराशर लेक पहुंचे तो वहाँ के नज़ारे को देख कर एक अलग ही सुकून मिला। पराशर लेक मे पराशर मंदिर के दर्शन करने के बाद और वहाँ कुछ समय बिताने के बाद हम फिर वापिस अपने कैंप की तरफ़ आये और बैग उठा कर वापिस की तरफ़ का रास्ता पकडा और शाम को 5 बजे वापिस मीटिंग पॉइंट पर आ गये। मीटिंग पॉइंट पर आने के बाद वहाँ चाय पीने और lunch करने के बाद शाम 6 बजे भुंतर से दिल्ली की बस पकड़ी और अगली सुबह 7 बजे दिल्ली पहुँच गया।
इस ट्रिप मे मेरा पुरा खर्चा 4100 आया।
खर्चे की डिटेल
दिल्ली से भुंतर 800
भुंतर से दिल्ली 800
Fogghill treking 2450(include welcome drink+brekfast, Lunch, Dinner, next day Brekfast, lunch)
Total-4050
अगर आप भी अपनी लाइफ से कुछ पल सुकून से काटना चाहते है और कुदरत को गले मिलना चाहते है तो एक बार पराशर लेक का ट्रैक जरूर कीजिये।
दिल्ली से मनाली वाली बस रोज़ रात को आराम से मिल जाएगी
और आने की बस की बुकिंग आप Fogghill वाले राज भाई से भी करवा सकते है 😀