शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर

Tripoto
5th Mar 2021
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Day 1

जब भी पहाड़ो पर छुट्टियों का जिक्र होता है तो हिमाचल प्रदेश का नाम ज़ेहन में सबसे पहले आता है।हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे खूबसूरत राज्यो में से एक है।जहाँ की प्रकृति सुन्दरता हर किसी को अपना दीवाना बना देती है।यहाँ के पहाड़,नदियाँ, घाटियां, जंगल और झरने अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में विख्यात है।यहाँ के शिमला,मनाली को तो सब जानते है पर इसके अलावा भी हिमाचल में ऐसे बहुत से जगह है जो बेहद ही खूबसूरत है।ऐसी ही एक जगह है शोजा।हिमाचल के सेराज घाटी में स्थित शोजा एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है।आज हम आपको बताते है शोजा को प्रमुख पर्यटक स्थलों के विषय में।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

शोजा

शोजा हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही सुंदर गाँव है जो अपने लकड़ी के बने घरो और मंदिरों के लिए प्रशिद्ध है।यह गाँव हिमाचल के सेराज घाटी में स्थित है।शोजा हिमाचल के कुल्लू जिले का एक छोटा और खूबसूरत गाँव है।इस खूबसूरत जगह की चोटी पर जाकर हिमालय की बेहिसाब खूबसूरती देखी जा सकती है।शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति के बीच बसे इस गाँव का नजारा किसी जन्नत से कम नही है।चारो ऊँचे पहाड़,हरियाली,और प्रकृति का सुंदर नजर आपको सुकून और शांति से भर देगा।प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह बेस्ट है।यहाँ पर वे विभिन्न प्रकार के पौधों की किस्मे देख सकते है साथ ही आपको विभिन्न प्रकार के पंछी भी यहाँ देखने को मिल जायेंगे।यहां स्थित जालोरी पास से केवल 5 किमी दूर, पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का एक हिस्सा है जिसमे आप वनस्पतियों और जीवों की दुर्लभ प्रजातियों की समृद्ध विविधता है देख पाएंगे।वनस्पति प्रेमी यहां ओक, कॉनिफर, बांस, अल्पाइन घास के मैदानों को देख सकते हैं। यहां पर ऊंचाई पर नीली भेड़, हिमालयन भूरा भालू, कस्तूरी मृग, हिम तेंदुआ आदि जानवर पाए जाते हैं।

Photo of Shoja by Priya Yadav
Photo of Shoja by Priya Yadav

शोजा के आकर्षण स्थल

पहला दिन

जालोरी पास

कुल्लू में शिमला से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, जालोरी पास शहरो की भीड़ से दूर एक अनदेखा सौंदर्य है।जालोरी एक उच्च पर्वतीय पास है, जो हिमाचल प्रदेश के करसोग घाटी में 10570 फीट (3223 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है। जिन्हें रोमांच पसंद है उनके लिए ये जगह एक आदर्श स्थान है।इस जगह को अपने फिल्म “ये जवानी है दीवानी” में बर्फ से ढके शिखर के रूप में देखा होगा जहां अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को पर्वतारोहण के माध्यम से ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया था। जालोरी पास शोजा के से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारी बर्फबारी के कारण दिसंबर से जनवरी के सर्दियों के महीनों के दौरान पास बंद रहता है।

यह भी पढ़ेंः ₹5000 से ₹15000 तक: हर बजट में हिमाचल घूमने की पर्फेक्ट गाईड

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

सरोलेसर झील

सरोलेसर झील शोजा का एक प्रमुख आकर्षण है जो जालोरी दर्रा से लगभग 5 किमी दूर स्थित है। यह एक छोटी झील है जिसका पानी क्रिस्टल की तरह साफ है।जहाँ जालोरी पास से सुंदर ओक और देवदार के जंगलों के माध्यम से 6 किमी की ट्रेक द्वारा पहुंचा जा सकता है।यहाँ एक मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है,जो देवी बूढ़ी नागिन को समर्पित है। यह माना जाता है कि देवी के सौ पुत्र हैं और वह इस स्थान के संरक्षक के रूप में कार्य करता है।जलोरी पास पर मंदिर के ठीक पीछे सरयोलसर झील का रास्ता शुरु होता है। गर्मियों के मौसम में, यात्रियों और पैदल यात्रियों की सेवा के लिए और ठहरने के लिए यहाँ कई ढाबे हैं। यह जालोरी जोत से 2-3 घंटे की दूरी पर है।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

रघुपुर किला

सेरोलसर झील के पास ही जालोरी पास से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित यह एक ऐतिहासिक किला है।जिसमें मुश्किल से कुछ दीवारें खड़ी हैं। रघुपुर किले की सैर एक सुंदर जंगल से होकर गुजरती है और पहाड़ों के शानदार दृश्य हैं। जैसे ही आप उन घास के मैदानों में पहुँचते हैं जहां किला स्थित है, वहां अविश्वसनीय दृश्य हैं जहां तक आपकी आंखें देख सकती हैं।इस किले तक पहुँचने वाला रास्ता बहुत ही सुरम्य है किले के बारे में माना जाता है कि मंडी शासकों द्वारा खुद को आक्रमण से बचाने के लिए यह किला बनाया गया था।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

दूसरा दिन

वाटरफॉल प्वाइंट

शोजा से 1 किलोमीटर की दूरी पर वाटरफल पॉइंट एक जन्नत की सैर है।यह जगह आपके मॉर्निंग वॉक के लिए सबसे अच्छी जगह है जहाँ आपको झरने का पानी मीठा और ठंडा मिलेगा।यहाँ ही हरियाली यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य झरने का साफ पानी एक अलग सा सुकून देता है।तो अगर आप शोजा में है तो किसी भी कीमत पर इस जगह को देखने से न चुके।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

तीर्थन घाटी

कुल्लू घाटी के दक्षिणी छोर पर स्थित तीर्थन घाटी एक ऐसी जगह है जहाँ शांति और सुकून है।अगर आप किसी ऐसी ही जगह की तलाश में है तो यह जगह आपके लिए ही बनी है।बहती नदियों, हरी-भरी घाटियों, और झीलों तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के बफर जोन में स्थित है।यह जगह ट्रेकिंग के लिए खास तौर पर जानी जाती है।इसके अलावा यहाँ और भी बहुत सी साहसिक गतिविधित की जा सकती है जैसे-ट्राउट फिशिंग / रैपलिंग / रॉक क्लाइम्बिंग।यहाँ पहुँच कर आपको स्वर्ग जैसा एहसास होगा।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

शोजा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो आप यहाँ किसी भी मौसम में आ सकते है यहाँ की सुकून और शांति का आनंद लेने।लेकिन कुछ मौसम में यहाँ का नजारा आपके आँखों में बस जायेगा।अगर आप यहाँ गर्मी और मानसून के मौसम आएंगे तो आप यहां पहाड़ों की ढलानों पर खिलने वाले फूलों को देख सकते हैं।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

शोजा कैसे जाये

हवाई जहाज़ से: हवाई जहाज़ से शोजा जाने के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है इसलिए आपको यहां आने के लिए भुंतर हवाई अड्डे से टैक्सी करी होगी।

रेल से: ट्रेन से शोजा पहुंचने कि लिए सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है। इसके बाद आप यहां से हिमाचल जाने वाली बस में सफर कर सकते हैं।

रोड से: अगर आप रोड के रास्ते आना चाहते हैं तो अपने शहर से हिमाचल के किसी भी शहर, जैसे कुल्लु, मनाली या शिमला तक की कोई बस कर लें और इन शहरों से आप शोजा तक के लिए टैक्सी कर सकते हैं और लोकल बस द्वारा भी सफर कर सकते हैं।

Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav
Photo of शोजा ट्रैवल गाइडः दो दिन में करें हिमाचल के इस स्वर्ग की सैर by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads