ऊंचे ऊंचे पहाड़,चारो तरफ़ फैले चाय के खूबसूरत बागान,और पहाड़ो पर चलती छोटी रेल गाड़ी पश्चिम बंगाल का दर्जीलींग शहर इन्ही खूबसूरत चीजों के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है।इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटक इसकी खूबसूरती निहारने आते है।अगर आप भी दर्जिलिंग जाने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको दार्जिलिंग के छुपे हुए एक लल्लनटाप जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप एक दिन का ट्रिप प्लान कर सकते है और यकीन मानिए इस जगह की खूबसूरती देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।इस जगह का नाम है शिवखोला।जोकि दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित है।तो आइए जानते है इस छिपे हुए खजाने के विषय में।
शिवखोला
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले कर्सियांग में स्थित शिवखोला एक छोटा सा मगर बेहद खूबसूरत गांव है।गांव से कुछ ही दूर पर यहां एक छोटा और खूबसूरत वॉटरफॉल है जो यहां का एक बहुत ही लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है।इस वॉटरफॉल के रास्ते से लेकर यहां के आस पास का पूरा लोकेशन इतना खूबसूरत है आपका यहां से जाने का मन ही नही करेगा।वॉटरफॉल के पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर है इस मंदिर के नाम पर ही इस जगह का नाम शिवखोला पड़ा।शिव अर्थात भगवान भोलेनाथ और खोला जोकि एक नेपाली शब्द है जिसका अर्थ है नदी या धारा अर्थात् इस जगह का पूरा अर्थ है भगवान शिव की धारा।इसीलिए इसे बहुत पवित्र स्थान भी माना जाता है।चारो तरफ से ऊंचे पहाड़,खूबसूरत वन और इनके बीचों बीच बहता झरना और इसका साफ स्वच्छ पानी और साथ ही कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला के दृश्य मन को मोह लेने वाला है।इस वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको करीब आधे किलोमीटर का ट्रेक करना होगा।
प्राकृतिक रूप से निर्मित है यहां का शिव लिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जगह का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है।यहां स्थित वॉटरफॉल के पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर है।लोगो का कहना है कि यह स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है और यहां के लोगो की अपार आस्था इस मंदिर से जुड़ी है।माना जाता है कि भगवान शिव की विशेष कृपा इस जगह पर है।अगर आप यहां जाए तो इस मंदिर में दर्शन करना बिल्कुल न भूले।
पानी के ऊपर करना होता है ट्रेक
इस जगह की एक और मजेदार बात है की यहां के खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने के लिए आपको लगभग आधा किलोमीटर का ट्रेक करना होगा।मगर यह ट्रेक बाकी के ट्रेक से बिल्कुल अलग है जी हां यहां पर पहुंचने के लिए जो रास्ता बनाया गया है वो पानी से भरा रहता है जिसपर चल कर आप वॉटरफॉल तक पहुंच सकते है।यह पानी ज्यादा गहरा नही है तो आपको ट्रेक करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। यहां आने वाला पानी भी वॉटरफॉल से ही आता है।साथ ही आस पास का व्यू भी काफी आर्कषक है जो इस ट्रेक का मजा दोगुना कर देता है।
शिवखोला और आस पास की गतिविधियाँ
शिवखोला एक पिकनिक स्पॉट है जहां आपके मनोरंजन के लिए बहुत कुछ है।आप यहां कैंपिंग कर सकते है,ट्रेकिंग तो यहां का का सबसे मजेदार एक्टिविटी में से एक है।इसके अलावा यहां झरने में स्नान करने के साथ ही साथ आप मछली भी पकड़ सकते है।फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है चारों तरफ़ के मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना एक अलग ही अनुभव होता है। शिवखोला से कुछ दूर पर स्थित महलदीराम सनराइज व्यू प्वाइंट हैं जो खास तौर पर सनराइज के लिए जाना जाता हैं यहां से आप कंचनजंगा पर्वत से खूबसूरत सनसेट का नजारा देख सकते है जो एक अलग ही अनुभव है।
पक्षी प्रेमियों के लिए है स्वर्ग
अगर आप एक प्रकृति प्रेमी और ख़ास तौर पर पक्षी प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।महानंदा वन्यजीव अभयारण्य के बीच स्थित शिवखोला, विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों और पक्षियों को देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यह क्षेत्र अपनी विविध पक्षी आबादी के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है, जहाँ कई प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं।शिवखोला में देखे जा सकने वाले कुछ पक्षियों में राजसी ग्रेट हॉर्नबिल, रंगीन मोर, आकर्षक ब्लैक बाजा, बुद्धिमान मैगपाई, शक्तिशाली ब्लैक ईगल, यूरेशियन स्पैरोवॉक, जेर्डन बाजा, स्टेपी ईगल, ग्रीन बिल्ड मल्कोहा शामिल हैं। एशियन बैरेड ओवलेट, कॉमन हूपो, पाइड किंगफिशर, हिमालयन बुलबुल, और भी बहुत कुछ।
कैसे पहुंचे शिवखोला
हवाई मार्ग द्वारा : बागडोगरा हवाई अड्डा शिवखोला का निकटतम हवाई अड्डा है जोNH110 के माध्यम से 35 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां से शिवखोला की दूरी लगभग 1:30 की है जो आप कार या टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते है।
ट्रेन द्वारा : न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (एनजेपी) शिवखोला का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो33 किमी की दूरी पर स्थित है। एनजेपी रेलवे स्टेशन अच्छे रेलवे नेटवर्क द्वारा कोलकाता और भारत के अन्य प्रमुख शहरों से भी जुड़ा हुआ है। एनजेपी रेलवे स्टेशन से पर्यटकों को शिवखोला तक पहुंचने के लिए सीधी कैब सेवा भी मिलेगी,जो हिल कार्ट रोड के माध्यम से लगभग 1.5 घंटे की यात्रा है।
सड़क मार्ग द्वारा : शिवखोला सिलीगुड़ी (27 किमी) और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे दार्जिलिंग (75 किमी), कलिम्पोंग (90 किमी) और गंगटोक (132 किमी)के साथ अच्छी मोटर-सक्षम सड़क द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा