शिमला गाईडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी 

Tripoto
Photo of शिमला गाईडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी by Rishabh Dev

जिस तरह हर मुसाफिर की चाहत होती है कि वो मनाली-लेह का रोड ट्रिप करे, उसी तरह हर घुमक्कड़ एक बार बर्फ को देखना चाहता है। जब बर्फ की सफेद चादर देखने की बात होती है तो ज़ेहन में सबसे पहला नाम आता है, शिमला। शिमला खूबसूरती देखने वालों के लिए एक पनाहगार है। यहाँ पहाड़ हैं, खूबसूरत शहर है, माॅल रोड, जाखू मंदिर और कई चोटियाँ देखने लायक हैं। एक गाना है, शिमला था घर उनका, अइयो रे अइयो। इस गाने में कालका शिमला मेल, पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारे, शानदार शिमला को दिखाया है। पहाड़ों में सबसे खूबसूरत वो पल होता है जब आसमान में लालिमा ही लालिमा होती है। उसी लालिमा को देखने, बर्फ की सफेदी को देखने के लिए आपको शिमला जाने की सारी जानकारी ज़रूर ले लेनी चाहिए।

Photo of शिमला गाईडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी  1/4 by Rishabh Dev

अब शिमला जाओगे तो वहाँ क्या-क्या कर सकते हो? ये ढूढ़ने में काफी समय लगाना पड़ेगा। इसलिए हम आपको बता देते हैं कि शिमला का पूरी जानकारी देते हैं। जो आपको शिमला में काफी मदद करेगा।

पहले जान लो इतिहास

आज शिमला जैसा दिखता है, ऐसा वो हमेशा नहीं था। यहाँ पहले चारों तरफ पेड़ ही पेड़ हुआ करते थे, यानी कि चारों तरफ जंगल ही जंगल। इस शहर में बहुत कम घर थे और सिर्फ एक मंदिर था। मंदिर का नाम था, श्यामला देवी। इसी मंदिर के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा, शिमला। नेपाल के भीमसेन थापा के बाद अंग्रेजों ने सुगौली संधि के अनुसार इस जगह पर अपना कब्जा कर लिया। 1863 में भारत के वायसराय जॉन लॉरेंस ने शिमला को गर्मियों की राजधानी बनाया। 1871 में शिमला को पंजाब की राजधानी बना दिया गया। 1971 में हिमाचल प्रदेश बनने के बाद शिमला यहाँ का एक खास हिस्सा बन गया और हिमाचल की राजधानी बना गया।

क्या-क्या देखें?

1. द् रिज

द् रिज शिमला की एक बड़ी और खुली सड़क है जो मॉल रोड के किनारे स्थित है। रिज वो जगह है, जहाँ आपको बर्फ से ढके पहाड़ नज़र आएँगे। इसके अलावा यहाँ बहुत सारी दुकानें है, जहाँ आप शाॅपिंग कर सकते हैं। शिमला की ये जगह यहाँ आने वाले हर टूरिस्ट को आकर्षित करती है। रिज सिफ एक मार्केट नहीं है बल्कि शहर का सामाजिक केंद्र भी है। शिमला की ये जगह स्थानीय लोगों और यात्रियों से भरी रहती है। इस रोड पर कई कैफे, बार, बुटीक, दुकानें और रेस्तरां भी हैं।

2. माल रोड

माल रोड को शिमला की जीवन रेखा कहा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा। ये शिमला की सबसे फेमस और खूबसूरत रोड है जो हमेशा टूरिस्टों और लोगों से गुलज़ार रहती है। माल रोड में कई दुकानें कैफे, रेस्तरां हैं, जहाँ आप जा सकते हैं। माल रोड शहर के बीचों-बीच है, इसलिए इस जगह पर सब आना पसंद करते हैं। इस रोड पर चलते हुए आप शिमला को ही नहीं, शिमला की प्राकृतिक सुंदरतो को भी देख सकते हैं। यही वजह है कि शिमला घूमने आने वाले लोग माल रोड ज़रुर आते हैं।

3. कुफरी

शिमला के आसपास की खूबसूरती जगहों में शिमला एक है। शिमला से कुफरी की दूरी 17 कि.मी. है। कुफरी हिल स्टेशन 2,510 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। हिमालय की तलहटी में स्थित ये हिल स्टेशन नेचर लवर और एडवेंचर के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आता है। कुफरी जाने पर आपको कई शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे। इस हिल स्टेशन की सबसे खास बात ये है आपको यहाँ टूरिस्टों की भीड़ नहीं मिलेगी। अगर आप शिमला जा रहे हैं तो आपको कुफरी भी ज़रुर जाना चाहिए।

4. क्राइस्ट चर्च

क्राइस्ट चर्च शिमला की एक बहुत ही फेमस जगह है। द रिज पर स्थित इस चर्च को 1857 में बनाया गया। इससे बनने में लगभग 3 साल लग गए। क्राइस्ट चर्च में ग्लास की खिड़कियाँ, क्लॉक टॉवर और फ्रेस्कोस जैसे कुछ आकर्षण हैं, जो देखने लायक है। इस चर्च को आपने थ्री इडियट्स जैसी फिल्मों में देखा होगा। आपको इस चर्च को देखने ज़रूर जाना चाहिए।

5. कालका ट्रॉय ट्रेन

अगर आप शिमला पहुँचने से पहले ही खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको कालका रेलवे स्टेशन जाना चाहिए। शिमला रेलवे भारत का पहाड़ी रेलवे स्टेशन तो है ही, इसके अलावा यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज में भी आता है। इस रेल मार्ग को अंग्रेजों ने 1898 बनवाया था। ये ट्रेन कालका से शिमला तक चलती है। ये ट्रेन समर हिल, सोलन जैसी कई खूबसूरत जगहों से होकर गुज़रती है। अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो इस रेल की यात्रा ज़रूर करें। ये ट्रेन आपको कई लुभावने दृश्य दिखाएगी। इसमें आपको कई सुरंगें और पुल भी मिलेंगे।

6. जाखू हिल

शिमला के आसपास बहुत सारे हिल स्टेशन है लेकिन इन सबमें सबसे खूबसूरत कोई जगह है तो वो जाखू हिल है। जाखू हिल शिमला से करीब 2 कि.मी. दूर है। जाखू हिल इस जगह की सबसे ऊँची चोटी है। ये चोटी इस शहर की सबसे अद्भुत चोटी है यहाँ से आप बर्फ से ढके पहाड़ और हिमालय के नज़ारे को देख पाएँगे। 8,000 फीट ऊँची जाखू हिल शिमला की फेमस जगह है जो नेचर लवर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस पहाड़ी पर एक पुराना मंदिर है, जाखू। ये हनुमान का मंदिर है, इसमें उनकी एक बहुत बड़ी मूर्ति है। यह मंदिर शिमला के सबसे फेमस जगहों में से एक है।

7. सोलन

सोलन मशरूम उत्पादन और टमाटर उत्पादन के लिए बहुत फेमस है। भारत के मशरूम शहर और लाल सोने के लिए इस शहर को जाना जाता है। सोलन ऐसी जगह है जो टूरिस्ट को बहुत पसंद आता है। सोनल को डेवलप करने का श्रेय अंग्रेजों को जाता है। इस जगह की सबसे खास बात ये है कि यहाँ का मौसम हमेशा अच्छा रहता है। यहाँ के नज़ारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

8. दारा घाटी

Photo of शिमला गाईडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी  2/4 by Rishabh Dev

अगर आप शिमला को और खूबसूरत देखना चाहते हैं तो आपको शिमला से थोड़ा और दूर जाना होगा। दारा घाटी शिमला से 150 कि.मी. दूर है। दरअसल दाराघाटी एक नेशनल फाॅरेस्ट रिजर्व है, जो 167 कि.मी. में फैला है। ये जगह शिमला की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। ये अभयारण्य शिमला के ऊपरी हिस्से में है जो कभी रामपुर बुशहर शाही परिवार के लिए एक शिकार की जगह थी। आज ये जगह वन्यजीवों से समृद्ध है। अगर आपके पास घूमने का समय है तो दारा घाटी ज़रूर आना चाहिए।

यहाँ का खाना

शिमला आएँ तो ये सवाल ज़रूर होगा कि यहाँ क्या खाया जाए? वैसे तो पहाड़ों में चाऊमीन और मैगी ही सब खाते है लेकिन आप यहाँ दाल, शोरबा, चावल, सब्जियाँ और ब्रेड भी खा सकते हैं। दूसरे जगह की तुलना में यहाँ नॉन-वेज बहुत पसंद किया जाता है। यहाँ के फूड में लाल मांस और गेहूँ की रोटी बहुत खास होती है। सुगंधित मसालों रिच ग्रेवी का यहाँ काफी उपयोग होता है।

शिमला में कहाँ ठहरें?

अगर आप शिमला आराम करने के लिए जा रह हैं तब तो आपको एक अच्छा-सा होटल लेना चाहिए। लेकिन अगर आप सिर्फ घूमना चाहते हैं तो आप होम-स्टे या हाॅस्टल भी ले सकते हैं। आप होटल ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों बुक कर सकते हैं। आपको यहाँ होटल ₹500 से शुरू होकर बहुत महंगे-महंगे होटल मिल जाएँगे।

कब और कैसे जाएँ?

शिमला वैसे तो हमेशा खूबसूरत होता है। ये जगह हमेशा पर्यटकों को लुभाती है। सर्दियों में आप यहाँ बर्फ देखने आ सकते हैं और गर्मियों में यहाँ ठंडक लेने के लिए आप यहाँ आ सकते हैं। शिमला जाने के लिए आप रेल, फ्लाइट और सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं। शिमला सड़क मार्ग से चंडीगढ़ 117 कि.मी. दूर, मनाली 260 कि.मी. और दिल्ली 343 कि.मी. दूर है। अगर आप दिल्ली से शिमला के लिए जा रहे हैं तो आपको आईएसबीटी कश्मीरी गेट से रात भर कई लक्जरी बस मिल जाएँगी।

शिमला में एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो शहर से सिर्फ 1 कि.मी. दूर है। ये एक छोटी गेज रेल ट्रैक से कालका से जुड़ा हुआ है। शिमला की फेमस टॉय ट्रेन कालका और शिमला के बीच चलती है। इस 96 कि.मी. की दूरी को तय करने में ट्रेन को लगभग 7 घंटे लगते हैं। कालका, शिमला का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है। जो ट्रेनों द्वारा चंडीगढ़ और दिल्ली से जुड़ा हुआ है। आपको दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों से कालका के लिए ट्रेन मिल जाएगी।

अगर आप फ्लाइट से शिमला जा रहे हैं तो सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट जुबारहटी है। जुबारहटी शिमला से लगभग 23 कि.मी. दूर है। इस एयरपोर्ट से शिमला जाने के लिए आप आसानी से टैक्सी ले सकते हैं।

क्या आप पहले शिमला गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto समुदाय के साथ बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads