फ़र्ज़ करिए, आप अपने पार्टनर के साथ किसी झील के सामने हाथों में हाथ डालकर वाइन का आनन्द ले रहे हैं। झील के बगल में सामने हरी घास है और मीलों दूर पर पहाड़ हैं। किसी फ़िल्म सा दिखने वाला यह सीन किसी विदेश में नहीं है, बल्कि भारत के ही छोटे से कोने में गुलज़ार हो रहा है। ये सब सच हो सकता है, अगर आप शिलॉन्ग से बस 20 किमी0 दूर इस गेटवे में आने का प्लान बना लेते हैं तो।
अपने परफ़ेक्ट रोमांटिक गेटवे के लिए इस जगह को बिना कोई संकोच के चुन लीजिए।
रि किंजई- सिरीनिटी बाइ द लेक
किसके लिए है बेस्ट
प्रेमियों के लिए, प्रकृति प्रेमियों के लिए और उनके लिए भी, जो किसी लग्ज़री जगह पर फ़ुरसत के चंद पल बिताने का ख़्वाब देखते हैं। रि किंजई ठीक ऐसी ही जगह है।
प्रॉपर्टी के बारे में
अगर रि किंजई का ठीक-ठीक अर्थ निकालें तो ख़ासी ज़बान में इसका अर्थ है, ‘शांत माहौल वाली जगह’। बिल्कुल अपने नाम जैसी ही है ये जगह भी। पूरे जीवन के लिए यहाँ की यादों को अपनी आँखों के पन्नों के भीतर क़ैद कर लीजिए। उमिम झील के ठीक सामने इसका वास्तु किसी पक्के ख़ासी झोपड़े जैसा लगता है। लेकिन इसमें आज के ज़माने की मॉडर्न चीज़ों से ये जगह अत्याधुनिक और आकर्षक हो गई है।
लगभग 45 एकड़ में बना ये रिसॉर्ट चारों ओर से प्रकृति की गोद में बसा है। यह देखने में पक्के ख़ासी घराने की याद दिलाता हो, लेकिन आराम में कोई कोताही नहीं रखी गई है। बड़े बड़े आरामदायक बेड, फ़्री वाई-फ़ाई, कमरे से सटे बाथरूम और वार्डरोब, सारी सुविधाएँ ठीक आपके हिसाब की।
इसके अलावा यहाँ पर कुछ स्पेशल कमरे भी हैं जिनके साथ प्राइवेट बालकनी भी जुड़ी हुई है। यहाँ से आपको घाटियों के पैनोरामा नज़ारे दिखाई देते हैं।
साथ ही एक सुगन्ध मिलती है पूर्वी हिन्दुस्तान की। जो निश्चित रूप से आपका पूर्वोत्तर का ट्रिप सफल कर देती है।
ज़ायका
यहाँ का खाना भी इस रिसॉर्ट की तरह शानदार और पूर्वोत्तर की सारी ख़्वाहिशें पूरी करने वाला है। उमिम झील के साफ़ पानी को देखते हुए आप पूर्वोत्तर की डिशों का आनन्द ले सकते हैं।
वैसे तो हर डिश लज़्ज़त से भरी है, लेकिन कुछ डिशें दूर तक जाती हैं और नाम कमाती हैं। यहाँ पर वो डिश है स्मोक्ड पोर्क विद बैम्बू शूट और चेरापूँजी चिकन। इन दोनों का स्वाद लिए बग़ैर यहाँ से रुख़सत होना अपने ट्रिप को कमज़ोर करना होगा।
क़ीमत
रि किंजई के सुपीरियर डबल रूम की क़ीमत 10,000 रु. होगी और कॉटेज की क़ीमत 14,500 रु., दो लोगों के लिए। इसमें सुबह का नाश्ता जुड़ा हुआ है।
जाने का सबसे बढ़िया समय
सितम्बर से मार्च का समय सबसे बढ़िया समय है। क्योंकि मॉनसून का सीज़न और उसके बाद की ठण्ड, हमेशा ही यहाँ के मौसम को चहकदार बनाए रखते हैं।
नज़दीक में घूमने के लिए
1. खेम जनाई स्पा
खेम जनाई नाम का स्पा हमेशा ही आपकी खिदमत में हाज़िर है। वैसे भी यहाँ के शान्त माहौल में स्फूर्ति के लिए इससे बढ़िया शायद ही कुछ हो। आप यहाँ हर्बल मसाज का भी आनन्द ले सकते हैं। इसके साथ यहाँ वाटर मसाज भी मौजूद है।
2. गोल्फ़ और आप
रि किंजई में आने वाले अतिथियों के लिए अलग से गोल्फ़ का मैदान तैयार किया गया है। यह दुनिया के सबसे पुराने गोल्फ़ के मैदानों में एक है। यहाँ पर गोल्फ़ की शुरुआत 1898 में हुई थी। यहाँ पर गोल्फ़ खेलते खेलते आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा।
3. शिलॉन्ग के पहाड़
ट्रेकिंग के लिए, घूमने के लिए या फिर बस दोस्तों के साथ गपशप करते हुए ये जगह आप शिलॉन्ग के पहाड़ों का आनन्द ले सकते हैं। यहाँ के दो प्रमुख और धार्मिक जगहें लुम सोहपेटबिनेंग और लुम डेंगीई की चढ़ाई करने निकल सकते हैं, जो कि चीड़ के जंगलों को पार करते हुए पहुँच पाएँगे।
4. उमिम झील के किनारे चंद पल
अगर आप मेरी तरह थोड़े ज़्यादा आरामपसन्द हैं तो आप उमिम झील के किनारे अपना क़ीमती वक़्त बिताएँ। इंसान की बनाई इस झील पर ख़ूब सारे पानी के खेल भी हुआ करते हैं। बोटिंग और कायाकिंग जिसमें मुख्य हैं। आप पिकनिक के लिए भी इस जगह का चुनाव कर सकते हैं।
5. सबसे आर्द्र जगह पर घुमक्कड़ी
यहाँ से 70 किमी0 दूर पड़ता है चेरापूँजी। भारत की सबसे आर्द्र जगह, यहाँ पर साल की सबसे ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की जाती है। इसका दूसरा भाई है मॉसिनराम, वहाँ पर भी रिकॉर्डतोड़ बारिश होती है। आप इन दोनों जगहों को घूमने का प्लान बना सकते हैं।
रि केंजई कैसे पहुँचें
हवाई मार्गः दिल्ली से गुवाहाटी की फ़्लाइट आपको लगभग 3,500 रु. में पहुँचा देगी। गुवाहाटी यहाँ से क़रीब 100 किमी0 दूर है, जिसे पूरा करने में क़रीब 2.5 घंटे लगेंगे।
आप इसके अलावा दिल्ली से शिलॉन्ग की फ़्लाइट देख सकते हैं जो आपको दिल्ली से कोलकाता की फ़्लाइट पकड़े और कोलकाता से शिलॉन्ग की। इसकी क़ीमत 5,000 तक होगी। वहाँ से आपको 20 किमी0 ड्राइव करके रिसॉर्ट पहुँचना होगा।
रेल मार्गः आप नई दिल्ली से गुवाहाटी का सफ़र ट्रेन से भी पूरा कर सकते हैं। इसमें क़रीब 28 घंटे लगेंगे, लेकिन सच मानिये, ये सफ़र वाक़ई शानदार होने वाला है। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से रिसॉर्ट लगभग 80 किमी0 दूर है, जहाँ के लिए आपको टैक्सी या कैब मिल जाएँगे।
तो किसके साथ आपने बनाया घूमने जाने का प्लान, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।