साथ में हनीमून नहीं, अकेले 'सोलोमून' मनाने जा रहे हैं शादीशुदा जोड़े

Tripoto

आपने कई तरह के वेकेशन के बारे में सुना होगा, मगर इस ख़ास तरह की वेकेशन ने काफ़ी विवाद पैदा कर दिया है | सोलो ट्रावेलिंग इतना फैशन में है कि नवविवाहित जोड़े भी हनीमून की बजाय "सोलोमून" पर जा रहे हैं | मज़ाक की बात नहीं है | द न्यूयॉर्क टाइम्स की हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अकेले हनीमून पर जाना काफी पॉप्यूलर हो रहा है और कई जोड़े बिना अपने साथी के हनीमून पर जाना पसंद कर रहे हैं |

आइरीन ओ'ब्रायन और मेल मैकलिन एक ऐसा ही जोड़ा है जिसने अपने हनीमून को कुछ इसी तरह से मनाया | "हममे से कोई भी एक वहाँ नहीं जाना चाहता था, जहाँ दूसरा मौजूद हो" आइरीन ओ'ब्रायन ने एनवाईटी से कहा। इस नयी तरह के वेकेशन ने विवाद खड़े कर दिए हैं | एक ओर डेटिंग ऐप बम्बल में काम कर रही जेसिका कार्बिनो का मानना है कि ये शादी का ही एक बदलता हुआ स्वरूप है | दूसरी ओर कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये बात बिल्कुल हज़म नहीं हो रही है |

दी गई दलीलों के आधार पर लगता है कि सोलोमून को एक अलग से फ़ैन-बेस की कोई ज़रूरत नहीं है:

"जो चीज़ पहले से मौजूद है उसके लिए दूसरे नाम की क्या ज़रूरत? "

सोलो ट्रैवेलिंग पहले से ही प्रचलित है | इसके लिए एक नए नाम की शायद कोई ज़रूरत नहीं है |

Photo of साथ में हनीमून नहीं, अकेले 'सोलोमून'  मनाने जा रहे हैं शादीशुदा जोड़े 2/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

"क्या हम एक दूसरे को पसंद भी करते हैं?"

Photo of साथ में हनीमून नहीं, अकेले 'सोलोमून'  मनाने जा रहे हैं शादीशुदा जोड़े 3/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

"इसकी ज़रूरत क्या है?"

Photo of साथ में हनीमून नहीं, अकेले 'सोलोमून'  मनाने जा रहे हैं शादीशुदा जोड़े 4/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शादी का मतलब है ज़िंदगी को एक साथ मिल कर बिताना | ऐसे में अगर आपको अपने हनीमून पर भी अकेले जाने का मन करे तो विवाह के सात फेरे लेने से पहले एक बार फिर सोच लें |

सोलोमून्स के बारे में आपका क्या ख़याल है? नीचे कमेंट्स में अपने विचार लिख कर हमें बताएँ |

हमसे रोज़ यात्रा करने की प्रेरणा लीजिए | शुरू करने के लिए 9599147110 को सेव कर के व्हाट्स एप मैसेज कीजिए या यहाँ क्लिक करें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads