आज की औरत को तीन शब्दों में बयान किया जा सकता है- तेज़-तर्रार, मज़बूत और समझ से परे| हमें जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना आता है। ये एक ऐसी आज़ादी है जिसे पाने की कोशिश की तो हमारा हाथ पकड़ कर रोक लिया जाता था। लेकिन अब जो आज़ाद हैं तो इसे कायम रखने के लिए आलस की कंबल उतार कर, अपनी ग़लतियों से डरने की बजाए उनसे सीखना होगा | इन दोनों के लिए ही ज़रूरी है आपका आज़ादी से घूमना-फिरना और नई जगहें देखना |
मगर आज भी,हमारे समाज लड़की 25 की हुई नहीं कि सब शादी का नारा लेकर पीछे पड़ जाते हैं। तो इससे पहले वक्त निकल जाए, और आप फेरों में बंध जाएँ, अपनी सहेलियों को साथ लें और इन जगहों पर ज़िंदगी के मज़े लूटने निकल पड़ें। ना जाने कब ऐसा मौका हाथ लगे
1. 4. इस बार कांडोलिम की बजाय अंडमान के राधा नगर बीच का आनंद लीजिए
बीच का नाम लेते ही दिमाग़ में छोटे कपड़े और स्विमवियर ही आता है | सही भी है, इसके अलावा नहाते हुए पहनते भी क्या हैं ? अंडमान में आपके कपड़ों को देख कर आपको शर्मिंदा करने वाला कोई नहीं होगा | इसलिए यहाँ आप जंगली होकर भरपूर मस्ती कर सकती हैं | राधा नगर बीच की शांत लहरें और साफ रेत देख कर आपका यहाँ एक ट्री हाउस लेकर पूरी ज़िंदगी रहने का मन करेगा | तो इंतज़ार किस बात का ?
2. सहयाद्री पर्वतों के रास्ते एक यादगार रोडट्रिप
सहयाद्री पर्वतों से निकलते रास्तों पर दुनियाभर से सैलानी रोड ट्रिप करने आते हैं और इसका कारण है यहाँ की जैव-विविधता | महाराष्ट्र से कन्याकुमारी तक कई जगह आपके साथ हिंद महासागर भी चलता है | कोंकण और मालाबार के एकांत समुद्रतटों पर आपकी शांति और सुकून की तलाश पूरी होगी |
3. वाराणसी की भूलभुलैया में खोएंगे, तभी तो खुद को ढूँढ पाएँगे
यहाँ की अनोखी सभ्यता से घबराने की ज़रूरत नहीं है | कुछ समय यहाँ की संस्कृति को समझने में बिताइए, अपने अंदर उठते तूफ़ानों को थमने दीजिए और आपको वाराणसी से खूबसूरत और कुछ नहीं लगेगा | गंगा के किनारे बैठ कर धारा को बहते देखना, उगते सूरज का दीदार करना आपको बड़ा पसंद आएगा | वाराणसी में आकर कोई मोक्ष प्राप्त करता है तो कोई पानी ज़िंदगी का प्यार पाता है | आपका लक्ष्य जो भी हो, वाराणसी में अपने सहेलियों के गुट के साथ जाकर मस्ती ज़रूर करें |
4. उत्तर-पूर्वी भारत में बैकपैकिंग
यहाँ आपको पूरे देश से अलग सभ्यता, संस्कृति और रोमांच मिलेगा | भारत के पूर्वी छोर पर बसे इन राज्यों को सेवेन सिस्टर्स के नाम से भी जाना जाता है जहाँ की गलियों में आपको जीवन के नए पहलू देखने को मिलेंगे | अपनी सहेलियों के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में बैकपैकिंग के लिए निकल जाइए जहाँ आपका सामना होगा ज़िंदगी के नए तरीके से |
5. मध्य प्रदेश के प्राचीन खंडहरों की सैर
ऐतिहासिक स्मारकों को खंडहर कहने में दुख तो होता है, वो भी तब जब आप हिंंदुस्तान के दिल-मध्यप्रदेश में हों | मध्य प्रदेश में आपको शिल्पकारी के ऐसे नमूने देखने को मिलेंगे कि आप दंग रह जाएँगे | समय आ गया है कि आप अमरकंटक, ओरछा, खजुराहो, ग्वालियर और ऐसे अन्य ऐतिहासिक जगहों को सैर करने का प्लान बना लें | अपनी सहेलियों को इकट्ठा करें और निकल जाइए भारत का दिल देखने |
6. बाइक चलाना सीख कर लद्दाख की खूबसूरत वादियों में निकल जाइए
इस लिस्ट के सबसे रोमांचक काम को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाइए | लद्दाख की खूबसूरत वादियाँ किसी परिचय की मोहताज नहीं | यहाँ के रोमांच और अनोखेपन ने हमारी इसे देखने की दिली इच्छा को इतना बढ़ा दिया कि यहाँ घूमते ही हमारे अंदर का कवि खुद ब खुद बाहर निकल जाता है | बाइक किराए पर लीजिए और निकल जाइए ज़िंदगी की सबसे रोमांचक यात्राओं में से एक को फ़तेह करने |
7. राजस्थान के खूबसूरत किलों से सूर्यास्त का नज़ारा
भारत में सूर्यास्त का शाही अंदाज़ में नज़ारा देखना है तो राजस्थान से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती | यहाँ की रेत, महल और किले इतने रंगों में रंगे दिखते हैं जैसे किसी चित्रकार ने कैनवास पर उतारा हो | ये सभी राजस्थान को एक अलग पहचान देते हैं | ये सांस्कृतिक राज्य आपको इतनी यादें देगा कि आप यहाँ बार- बार आना चाहेंगी | तो कैमरा उठाइए और अपनी सहेलियों के साथ यादें बटोरने निकल जाइए राजस्थान की ओर |
8. ऋषिकेश में योग सीखिए, राफ्टिंग और कैंपिंग कीजिए
हर सहेलियों की मंंडली में एक ख़तरों की खिलाड़ी ज़रूर होती है | आप जब तक अपने दोस्त की बातों में आकर मस्ती-मज़ा ना करें तो वो दोस्ती कैसी? वैसे तो ऋषिकेश काफ़ी मशहूर है मगर आज भी यहाँ पैदल घूमने और ज़िंदगी का अध्यात्मिक पहलू देखने मे एक अलग ही रोमांच है | ऋषिकेश में हो तो अध्यात्मिकता का चोगा ज़रूर ओढें, चाहे थोड़े दिनों के लिए ही सही |
यकीन मानिए, ज़रूरत है तो बस बाहर निकलने की, क्योंकि ऐसी कोई ताकत नहीं, जो महिलाओं को रोक सके। तो इंतज़ार किस बात का? पैकिंग शुरू कर दीजिए |
अगर आपको सहेलियों के साथ घूमने लायक और जगहों के बारे में पता है तो कमेंट में ज़रूर बताएँ और अपनी कहानियाँ हमारे साथ बाँटें|
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |