सेथन विलेज: नैनीताल-मनाली-शिमला जैसी ही खूबसूरत, हिमाचल की गोद में छिपा एक अनोखा गांव

Tripoto
4th Jun 2022
Photo of सेथन विलेज: नैनीताल-मनाली-शिमला जैसी ही खूबसूरत, हिमाचल की गोद में छिपा एक अनोखा गांव by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, भारत में घूमने के लिए आपको ऐसी बहुत सी जगहें मिलेंगी जिनके बारे में शायद ही बहुत से लोग जानते होंगे। लेकिन भारत में छिपी हुई ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं क्योंकि आजकल अधिकतर लोग आपने छुट्टियों में सिर्फ नैनीताल, मनाली या शिमला ही जाते हैं लेकिन अपने देश में कई खूबसूरत जगहों का खजाना हैं। तो अगर आप को भी प्रकृति से प्यार हैं साथ ही खूबसूरत और अनोखी जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं तो आपको इस खूबसूरत जगह पर जरूर जाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आपका दिल और मन खुशी से झूमने लगेगा।

सेथन विलेज, हिमाचल प्रदेश

Photo of सेथन विलेज: नैनीताल-मनाली-शिमला जैसी ही खूबसूरत, हिमाचल की गोद में छिपा एक अनोखा गांव by Smita Yadav

दोस्तों, यूं तो सारे गांव खूबसूरत होते हैं लेकिन इस गांव की बात ही अलग है। इस गांव का नाम है सेथन। सेथन एक बहुत छोटा सा गांव है हिमाचल प्रदेश का सेथन गांव मनाली से 12 किलोमीटर दूर है। और यहाँ आपको सिर्फ 10 से 15 परिवार ही देखने को मिलेंगे जो यहाँ रहते हैं। यहाँ रहने वाले लोग इस गांव को स्वर्ग कहते हैं। दोस्तों, साथ ही यह एक बुद्धिस्ट विलेज है। यहाँ पर रहने वाले अधिकतर लोग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रवासी हैं जो कि चरवाहे थे। सर्दियों में यहाँ काफी ज्यादा बर्फबारी होती है जिस कारण यहाँ रहने वाले लोग कुल्लू वैली में शिफ्ट हो जाते हैं।

कहाँ है सेथन विलेज?

Photo of सेथन विलेज: नैनीताल-मनाली-शिमला जैसी ही खूबसूरत, हिमाचल की गोद में छिपा एक अनोखा गांव by Smita Yadav

दोस्तों, सेथन विलेज मनाली से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर स्थित है। यह गांव समुद्र लेवल से 2700 मीटर ऊंचाई पर बसा है। इस गांव से आप धौलाधर पर्वतमाला के साथ ही धौलाधर और पीर पंजाल रेंज को अलग करने वाली ब्यास नदी को देख सकते हैं। सेथन विलेज की खूबसूरती के साथ ही साथ इस विलेज को इग्लू हाउस के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ बर्फबारी बहुत ज्यादा पड़ती हैं जिसके कारण लोग सर्दियों में इग्लू हाउस का अनुभव लेने के लिए यहाँ ज़रूर आते हैं।

सेथन विलेज आकर क्या करें?

Photo of सेथन विलेज: नैनीताल-मनाली-शिमला जैसी ही खूबसूरत, हिमाचल की गोद में छिपा एक अनोखा गांव by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप गर्मियों में सेथन विलेज आ रहे हैं तो आप यहाँ कैंपिंग, हाइकिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं। अगर आप सर्दियों में आ रहे हैं तो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, विंटर ट्रेकिंग कर सकते हैं सर्दियों में अधिकतर लोग यहाँ इग्लू स्टे के लिए आते हैं। इग्लू हाउस जाने का सबसे सही महीना जनवरी से फरवरी के बीच में होता है क्योंकि इस दौरान यहाँ स्नो काफी ज्यादा पड़ती है। अगर आप यहाँ जाने का प्लान करते हैं तो आपको इसके लिए जाने से कुछ महीने पहले ही बुकिंग करनी होगी ताकि ये इग्लू हाउस फुल ना हो।

सेथन विलेज जानें का सबसे अच्छा समय

तापमान की बात करें तो पूरा साल यहाँ मौसम काफी अच्छा रहता है। अगर आप स्की या विंटर ट्रेक करना चाहते हैं तो जनवरी से लेकर मई तक का महीना यहाँ घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। गर्मियों में जून से अक्टूबर तक यह जगह हाइकिंग और कैंपिंग के लिए परफेक्ट है। यहाँ से आप कई तरह के ट्रेक पर जा सकते हैं जैसे पांडूरोपा, लामा डुंग, जोबरी नल्ला। इसके अलावा सेथन फेमस हामटा पास ट्रेक का भी स्टार्टिंग प्वाइंट शामिल है। मॉनसून में यहाँ बारिश ज्यादा होने के कारण लैंड स्लाइड का खतरा काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में इस मौसम में यहाँ जाने बचें।

कैसे पहुंचें?

वायु मार्ग द्वारा- दोस्तों, अगर आप सेथन विलेज फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट जाना होगा। इसके बाद आपको एयरपोर्ट से मनाली और सेथन तक के लिए टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।

रेलमार्ग- यहाँ पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है। यहाँ से मनाली की दूरी 160 किलोमीटर है। रेलवे स्टेशन से मनाली और सेथन विलेज के लिए आपको आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी।

रोड द्वारा - दोस्तों, अगर आप दिल्ली से मनाली तक बस से आ रहे हैं। और मनाली से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर यह गांव स्थित है इसलिए मनाली तक बस से आकर आप इससे आगे के लिए टैक्सी ले सकते हैं। आपको सेथन गांव तक जाने के लिए आपको 1200 से 1500 रुपए टैक्सी को देनें पड़ेंगे। अगर आप चाहें तो आप बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या अपने भी हिमाचल के इस खूबसूरत सेथन गांव की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads