कुछ लोगों को पहाड़ियों से प्यार है तो किसी को समुद्र तट से वहीं कुछ लोग ड्राइविंग के दीवाने होते हैं। और हमारे खूबसूरत देश में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहाँ आप समुद्र तट पर सैर करते हुए पहाड़ियों का भी आनंद ले सकते हैं। आइए इन अद्भूत स्थानों पर नज़र डालते हैं, जो आपको अपनी अगली रोड ट्रिप के सपने देखने के लिए मजबूर कर देगी।
बीच रोड, आंध्रप्रदेश
बीच रोड विशाखापट्टनम के समुद्र तटों से लगी हुई पहाड़ियों के बीच से होकर गुज़रती है। चार लेन वाली यह सड़क बहुत ही अच्छी है। यहाँ से गुज़रते हुए आप मनोरम दृश्यों के साथ ड्राइविंग का शानदार अनुभव कर सकते हैं।

गणपतिपुले से महाराष्ट्र के रत्नागिरी तक जुड़ने वाली सड़क देश के सबसे खूबसूरत ड्राइव में से एक है। यह कई पूलों और समुद्र तटों के बीच से गुज़रते हुए आपको कुदरत के सौंदर्य का आनंद देता है।
गोवा से सटा कारवार एक पहाड़ी इलाका है। इस इलाके के समुद्र तट बहुत ही स्वच्छ और खाली-खाली रहते हैं। अगर यहाँ कभी जाना हुआ तो कारवार बीच से बैथकोल वद्रासे बीच तक ड्राइव करना मत भूलें।
वर्कला में समुद्र की तरफ बहुत सी सुंदर चट्टानें मौजूद हैं। लेकिन आप यहाँ ड्राइव नहीं कर सकते बल्कि सिर्फ चट्टानों पर चल सकते हैं। समुद्री तट के साथ आप एक खूबसूरत ड्राइव के लिए एंचुथेंगू की ओर चल सकते हैं। यह रास्ता आपको पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से सटे कई सुनहरे समुद्री तटों तक ले जाएगा।
दीव के समुद्र तट अरब सागर के किनारे चट्टानों के माध्यम से सड़कों द्वारा जुड़ा हुआ है। इस सड़क पर ड्राइव करना आपको शांति और एकांत माहौल का मज़ा देगी।

गोकर्ण भारत के पसंदीदा समुद्री जगहों में से एक है। यहाँ ड्राइव करने पर आपको गोकर्ण के चट्टानों से समुद्र के शानदार दृश्य दिखाई देंगे। अगर आपके पास बाइक है तो आप यहाँ कुछ शांति वाले समुद्र तटों का भी आनंद ले सकते हैं।
आप भी अपनी मजे़दार यात्राओं का अनुभव यहाँ शेयर कर सकते हैं।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।