फिल्म थ्री इडियट्स में दिखाए गए रैंचो स्कूल

Tripoto
13th Sep 2022
Day 1

21 साल पहले लद्दाख के लेह में खोले गए द्रुक पदमा कारपो स्कूल में थ्री इडियट फिल्म की शूटिंग हुई थी, जिसे आमिर खान के निभाए पात्र रेंचो द्वारा संचालित स्कूल दर्शाया गया था  वर्ष 2009 में थ्री इडियट फिल्म से मशहूर होने पर स्कूल को देखने के लिए देश-दुनिया से सैलानी पहुंचते हैं

21 साल पुराने स्कूल का नाम स्कालर मिपहम पदमा कारपो पर रखा था  पदमा कारपो का मतलब स्थानीय बोती भाषा में सफेद कमल होता है  स्कूल की दीवार जो 2010 की बाढ़ में नष्ट हो गई थी, अभी भी कैंपस में है  पहले पहली मंजिल ईंट की बनी थी जिसे लकड़ी से बदला गया है

साल 2018 में स्कूल ने फैसला किया था कि रैंचो दीवार को दूसरी जगह ले जाया ताकि पर्यटकों के आने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े यहां के विद्यार्थी बोती, इंग्लिश, हिंदी, सोशल साइंस विषय पढ़ते हैं  उन्हें टीम वर्क, कौशल विकास की ट्र्रेंनग दी जाती है

Photo of Rancho School by Er.JACKY GOYAL
Photo of Rancho School by Er.JACKY GOYAL
Photo of Rancho School by Er.JACKY GOYAL

Further Reads