दुनिया का सबसे बड़ा रेतीला रेगिस्तान सऊदी में है। जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया की दो सबसे बड़ी मस्जिदें मक्का और मदीना में हैं। यही नहीं, अगर आपको दुनिया का सबसे ऊँचा फव्वारा देखना है तो इसके लिए भी आपको सऊदी आना होगा। दुनिया की ऐसी ही सबसे नायाब और ख़ूबसूरत जगहों के कारण सऊदी ने पिछले कुछ सालों में पर्यटकों को ख़ूब आकर्षित किया है। आज हम बात कर रहे हैं सऊदी की उन जगहों के बारे में जहाँ घूम कर आपका अनुभव भी यादगार हो जाएगा। तो आइए, चलते हैं ऐसे ही एक सफ़र पर:
1. प्लान करें ‘एज ऑफ़ द वर्ल्ड’ का एक टूर
प्रकृति की बनाई दीवार, जो दुनिया की सबसे नायाब चट्टानों में एक है। यह दीवार इतनी ऊँची है कि धरती का क्षितिज आपको साफ़ बनता हुआ नज़र आता है। एज ऑफ़ द वर्ल्ड सऊदी की सबसे ख़ास और प्रसिद्ध जगहों में शुमार है। सऊदी का ट्रिप प्लान करते समय यहाँ घूमने ज़रूर जाएँ।
2. किंगडम सेंटर, सऊदी की सबसे ऊँची इमारत
किसी ड्रोन से जब आप सऊदी की राजधानी रियाद के चक्कर लगाते हैं तो एक बड़ी सी इमारत बरबस ही आपका ध्यान अपनी ओर खींचती है। यह इमारत सऊदी की सबसे ऊँची इमारत है, जिसकी ऊँचाई क़रीब 1000 फ़ीट है। एक लग्ज़री बिल्डिंग कैसी दिखती है, इसका अंदाज़ा आपको यहाँ घूम कर लगता है। सऊदी के अपने अनुभव को यादगार बनाने में यह जगह आपको ख़ूब रास आएगी।
3. फ़रसान आइलैंड पर ख़ूब मस्ती करें
सऊदी में जल क्रीड़ा का आनंद न लिया तो क्या ही किया। सऊदी का एक बड़ा हिस्सा समुद्र से घिरा है। वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब सऊदी के पास 4 ऐसी आकर्षक जगहें हैं जहाँ पर आप बहुत सारे खेलों का आनंद ले सकते हैं।
सऊदी की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाता फ़रसान आइलैंड प्राइवेट बीच और रेत से कहीं ज़्यादा है। लाल सागर से 50 किमी0 दूर यहाँ पर कुल 176 आइलैंड हैं। मैंग्रोव, बीच और समुद्र के भीतर की दुनिया से रूबरू होने के लिए आपको सऊदी में इससे अच्छी जगह शायद ही मिले।
सऊदी के अबू तैर में एक डूबा हुआ शिप है, जहाँ डाइविंग करना पर्यटन के लिहाज़ से बेहद ख़ास अनुभव हो सकता है। यहाँ पर आपके खोजने के लिए भी काफ़ी कुछ है।
अबू फारामिश में आप दो घंटे की कार ड्राइव कर पहुँच सकते हैं। यहाँ पर आप शार्क के साथ रोमांचक अनुभव लें और पानी में अन्दर तक डाइविंग कर जिंदगी न मिलेगी दोबारा के लम्हे जीने का आनंद लें।
4. वाहबा क्रेटर
तैफ़ शहर से लगभग 150 किमी0 दूर अल वाहबा क्रेटर पर्यटन के लिए बहुत अच्छी जगह है। अगर आप किसी अद्भुत जगह की तलाश में हैं तो यह आपके लिए किसी सपने से कम नहीं होगी। कैंप आउट अनुभव के लिए आपको यहाँ ज़रूर आना चाहिए।
5. विशाल रेगिस्तान रब अल ख़ली का लगाएँ टूर
रब अल ख़ली रेगिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा रेत का रेगिस्तान है। सऊदी का यह रेगिस्तान 3,50,000 वर्ग किमी0 में फैला है। ऊँट की सवारी करने के अलावा गाड़ी में घूमने के लिए भी यह जगह बहुत अच्छी रहेगी। सऊदी में घूमने के लिए कई सारी ऐसी जगहें हैं, जहाँ आप अकेले घूम सकते हैं, लेकिन यहाँ आपको किसी गाइड के साथ घूमना होगा। आपके जीवन में बहुत कम ऐसे मौक़े होते हैं, जब आप किसी ऐसी वीरान जगह घूमने का आनंद पा सकते हैं।
6. मास्माक क़िला
आज के दौर में अगर सऊदी के इतिहास को जानना हो, तो यह क़िला आपको ख़ूब रास आने वाला है। 1865 में बने मिट्टी के इस क़िले ने सऊदी अरब की एकता और रियाद की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई। यह जगह आज भी सऊदी के इतिहास का ज़िन्दा दस्तावेज़ है। आज इसके कुछ हिस्से को संग्रहालय में बदल दिया गया है, जिसमें सऊदी की धरोहर को सँजो कर रखा गया है। सऊदी को जानने के लिए आपको यहाँ ज़रूर जाना चाहिए।
7. रॉक आर्ट माउंटेन्स
सऊदी में कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपको सऊदी के अलावा कहीं और नहीं मिलेंगी। उनमें से ही एक ऐसी जगह है रॉक आर्ट माउंटेन। ताबुक स्थित इन पहाड़ों पर पुरानी अरबी भाषा में हाथ से लिखे हुए कुछ शिल्प हैं, जिसमें उस इलाक़े की सभ्यता और संस्कृति के बारे में विस्तार से लिखा गया है। सऊदी के प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफ़र इस जगह के बारे में बताते हैं कि यह जगह फ़ोटोग्राफ़रों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं, बल्कि पुरातात्विक और ऐतिहासिक रूप से भी कमाल की है। यहाँ आकर हज़ारों साल पुरानी उस संस्कृति की झलक मिलती है, जिसके बारे में हम कभी किताबों में पढ़ा करते थे।
8. इकोटूरिज़्म का उठाएँ आनंद
सऊदी की अर्थव्यवस्था तेल पर निर्भर रही है, लेकिन यह भी सत्य है कि सऊदी का आने वाला समय पर्यावरण को बचाने के लिए इकोटूरिज़्म से जुड़ा हुआ है। आने वाले विज़न 2030 के तहत सऊदी में आपको कई ऐसी जगहें मिलने वाली हैं, जहाँ इकोटूरिज़्म का काफ़ी प्रभाव देखने मिलेगा। इसमें द रेड सी प्रोजेक्ट, नीओम, ग्रीन रियाद कुछ अहम प्रोजेक्ट्स हैं।
9. क्रूज़ से करें सऊदी की सैर
सऊदी को घूमने के लिए क्रूज़ एक नया और शानदार अनुभव हो सकता है। तीन से चार दिन के पैकेज पर किसी लग्ज़री क्रूज़ की बुकिंग कर सकते हैं, जहाँ पर लज़ीज़ खाने और ढेर सारी मौज मस्ती के साथ उन जगहों को घूमने का भी मौक़ा मिलेगा, जो बहुत नई हैं और बहुत ख़ास भी। क्रूज़ में इसके साथ भी कई सारी चीज़ें होती हैं, जिनके कारण यह ट्रिप और भी ख़ास हो जाता है। बड़े ऑडिटोरियम, थियेटर, दुनिया भर के कलाकारों से मिलने का अनुभव आपके इस ट्रिप को बहुत यादगार बना देता है।
10. अल रहम मस्जिद, पानी पर तैरता हुआ धार्मिक स्थल
अल रहम दुनिया की पहली मस्जिद है जो कि पानी पर बनाई गई है। इस्लाम के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मक्का और मदीना के नज़दीक जेद्दाह में यह मस्जिद स्थित है, जहाँ पर लोग अपनी हज यात्रा के दौरान घूमने जाते हैं। इस मस्जिद को देखने के लिए सभी धर्म के लोगों का स्वागत किया जाता है। आप अपनी यात्रा के दौरान इस जगह को घूमने का प्लान ज़रूर बनाएँ।
अपनी ख़ास जगहों के कारण सऊदी दुनिया के सबसे बड़े पर्यटक स्थलों के तौर पर अपना नाम बना चुका है। अपने ख़ास अनुभव और जगहों को देखते हुए आप भी सऊदी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
सौजन्य से: सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
सभी तस्वीरें सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी द्वारा प्राधिकारित हैं।