सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल

Tripoto

चाहे आप एक अनुभवी ट्रैवलर हों या नहीं, लेकिन लॉकडाउन के बाद तो सब घर में रहते-रहते बोर हो गए हैं। सभी का मन बाहर निकलकर घूमने का कर रहा है। कुछ मौक़ा मिले तो इन शहरों और बिल्डिंगों से दूर निकलकर हरी ताज़गी को जिया जाए। पहाड़ों वाली किसी जगह का ट्रिप प्लान किया जाए या फिर घर से कहीं दूर कुछ दिनों के लिए घूमने चला जाए।

प्रकृति के क़रीब घूमने की जगहों का प्लान बनाएँ तो इन लग्ज़री होटलों को ज़रूर ध्यान में रखें, जहाँ पर पक्की डील के साथ कभी भी घूमने का प्लान सेट कर सकते हैं।

आपको यह डील क्यों चुननी चाहिए?

मुनाफ़े वाली डील- 30 सितम्बर 2020 से पहले आप यह सौदा कभी भी कर सकते हैं। यह वाउचर अधिकतम दो वयस्कों के लिए एक साथ कमरा साझा करने के लिए उपलब्ध है।

फ्लेक्सिबिलिटी- 31 मार्च, 2021 तक किसी भी तारीख पर रुकें।

सुविधा- इस यात्रा में घूमने के लिए नज़दीक सभी जगहों का आनन्द लें।

सुरक्षा- यह प्रॉपर्टी कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी सभी नियमों पर खरी उतरती है।

अनुभव- इस ट्रिप के दौरान अपनी छुट्टियों का पूरा फ़ायदा उठाएँ।

1. वेलकम हेरिटेज तारागढ़ पैलेस

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 1/7 by Manglam Bhaarat

पालमपुर का यह शानदार रिसॉर्ट कंक्रीट के जंगलों से दूर सुकून की दिलकश आरामगाह है। 15 एकड़ के जंगली इलाक़े में बसा यह रिसॉर्ट दूर दूर तक हरे चाय के बागानों से भरा पड़ा है, जहाँ आपको लग्ज़री और प्रकृति दोनों का ही आनन्द एक साथ मिलता है। यहाँ के कमरे भी उसी के हिसाब से तैयार किए गए हैं, जहाँ पर एक प्राकृतिक आनंद के साथ मॉडर्न चीज़ों की कोई कमी नहीं है। आप यहाँ अपनी सुबह नए पंछियों को देखने और नज़दीक के चाय के बागानों में सैर से कर सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

दिल्ली से दूरी- 485 किमी0

कुल समय- 9 घंटे 25 मिनट

रूट- दिल्ली –पानीपत –कुरुक्षेत्र –अंबाला –चंडीगढ़ –होशियारपुर –काँगड़ा -पालमपुर

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

2. वेलकम हेरिटेज कनॉट हाउस

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 2/7 by Manglam Bhaarat

शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के बेहद ज़हीन पल बिताने के लिए आपने बिल्कुल मुफ़ीद जगह चुनी है। यहाँ के ज़र्रे ज़र्रे से महक उठती है राजस्थान की, जिसके इंटीरियर को देखते ही आप इसके दीवाने हो जाने वाले हैं। अपनी अविश्वसनीय वास्तुकला और उसमें लगी मॉडर्न उपकरण की वस्तुएँ एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती हैं। एक खुशनुमा छुट्टी को और किस बात की दरकार है। अपने कमरों की रंगत देखकर ही आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा कि आपने अपने पैसे बर्बाद नहीं किए हैं।

कैसे पहुँचें?

दिल्ली से दूरी- 765 किमी0

कुल समय- 13 घंटे 10 मिनट

रूट- दिल्ली –भिवाड़ी –नीमराना –जयपुर बाइपास –किशनगढ़ –अजमेर –पाली –सिरोही –माउंट आबू

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

3. वेलकम हेरिटेज अयंताना

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 3/7 by Manglam Bhaarat

कूर्ग की शांत पहाड़ियों के बीच एक ऐसा अनुभव, जो आपके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए। 53 शानदार कमरों का यह बड़ा सा रिसॉर्ट, जहाँ से कूर्ग की हर सुंदर छटा आपकी आँखों को ख़ुश करती है। यहाँ के पास में ही एक नदी भी बहती है, जिसको देखते हुए यहाँ के खानसामों का बनाया खाना और ज़ायकेदार हो जाता है। ख़ूबसूरती से लबरेज़ झरने और इन्फ़िनिटी स्वीमिंग पूल आपकी सेवा में हमेशा तैयार रहते हैं।

कैसे पहुँचें?

बंगलौर से दूरी- 265 किमी0

कुल समय- 5 घंटे 28 मिनट

रूट- बंगलौर –रामनगर –मदया –कुशलनगर –मादिकरी -कूर्ग

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

4. वेलकम हेरिटेज ग्रेस होटल

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 4/7 by Manglam Bhaarat

धौलाधर की हरी भरी पहाड़ियों की गोद में बसा है यह ख़ूबसूरत सा रिसॉर्ट। इस शानदार हेरिटेज में आपका बेहतरीन सुकून और शानदार आवभगत से आपका स्वागत होता है। इन ख़ूबसूरत वादियों में को आप दिल भर कर न देखें, यह तो हो ही नहीं सकता। यहाँ के कमरे बाहरी परिवेश को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। अगर आप सुकून और शांति पाने के लिए किसी प्राकृतिक जगह का चुनाव कर रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से यहाँ आना चाहिए।

कैसे पहुँचें?

दिल्ली से दूरी- 469 किमी0

कुल समय- 9 घंटे 25 मिनट

रूट- दिल्ली –मुरथल –पानीपत –करनाल –अंबाला –आनंदपुर साहिब –उना –आंब –ज्वालामुखी –काँगड़ा -धर्मशाला

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

5. द मचान रिसॉर्ट

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 5/7 by Manglam Bhaarat

कंक्रीट के जंगलों से दूर एक ऐसी जगह जहाँ पर आप शांति पा सकते हैं। यहाँ पर आप अपनी छुट्टियों के मज़े ले सकते हैं। यहाँ से ढेर सारे ट्रेकिंग के रास्ते निकलते हैं और पंछी दर्शन के लिए भी अच्छी जगह है। आप यहाँ स्पा में ख़ुद को तरोताज़ा कर सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

मुंबई से दूरी- 83 किमी0

कुल समय- 1 घंटा 45 मिनट

रूट- नवी मुंबई –कमोथे –मडाप –खंडाला -लोनावला

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

6. वेलकम हेरिटेज विंडसॉर लॉज

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 6/7 by Manglam Bhaarat

पहाड़ों पर जमी हुई सफ़ेद बर्फ़ और रानीखेत का ये शानदार होटल आपका दिन बना देने के लिए पर्याप्त है। यहाँ के ख़ूबसूरत इंटीरियर आपको स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इसका इतिहास आपसे बातें करता है। रानीखेत में यह एकमात्र हेरिटेज होटल मौजूद है।

कैसे पहुँचे?

दिल्ली से दूरी- 365 किमी0

कुल समय- 8 घंटे 32 मिनट

रूट- दिल्ली –ग़ाज़ियाबाद –हापुड़ –गौरोला –मोरादाबाद बाइपास –मसवासी –कालाधुंगी –नैनीताल –सुखा –धुना –शिलिंगी -रानीखेत

अभी बुक करने के लिए क्लिक करें

7. वेलकम हेरिटेज रामगढ़

Photo of सस्ते में बुक कर लें भारी डिस्काउंट देने वाले ये लग्ज़री होटल 7/7 by Manglam Bhaarat

सभी सुविधाओं से लेस यहाँ आपको 26 कमरे मिलेंगे जो की आपको पुराने ज़माने की याद दिलाएंगे। ये रिसोर्ट पुराने ज़माने में भी एक वास्तुकला का अभूतपूर्व नमूना माना गया और आज भी ये ईमारत अपने स्वर्णिम इतिहास को बरकरार बनाये हुए है। यहाँ रामगढ के राजाओं का सिंहासन था और ये रिसोर्ट अब एक हेरिटेज रिसोर्ट बन चुका है जो की आने वाले मेहमानों को इस जगह के इतिहास से अवगत करता है। यहाँ आपको अंदर और बाहर कई एक्टिविटीज करने को मिलेंगी और आपकी छुट्टियों में मनोरंजन हमेशा ही बना रहेगा।

कैसे पहुँचें?

दिल्ली से दूरी- 240 किलोमीटर

सड़क पर समय- 4 घंटे 10 मिनट

रूट- दिल्ली – पानीपत – करनाल – कुरुक्षेत्र – अम्बाला – पंचकुला

बुक करने के लिए क्लिक करें

अगर आपको लगता है, कि इन 7 में कौन सी प्रॉपर्टी चुनी जाए, इतनी कम में मेरा क्या होगा? तो दिल छोटा मत करिए। अगर आप प्रकृति के क़रीब किसी दूसरी प्रॉपर्टी की आस लगाए बैठे हैं, तो आपकी पसंदीदा प्रॉपर्टी यहाँ पर हो सकती है। उन्हें देखें और 30 सितम्बर 2020 से पहले समय रहते बुक लें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads