भारत का छत्तीसगढ़ राज्य अपनी विशाल और अद्भुत वनसंपदा के लिए जाना जाता है।प्रकृति की अपार कृपा इस राज्य पर रही है।भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक छटा देखकर हर कोई तरोताजा हो जाता है।वैसे तो यहां पर आपको बहुत से ऐसी जगह देखने को मिलेंगी जो असीम खूबसूरती का पर्याय है। जहां पर आपको खूबसूरत वन,नदी,पहाड़ और झरनो की खूबसूरती देखने को मिलेगी।इन्ही खूबसूरत जगहों में से एक खूबसूरत जगह है सारंगढ़, जहां प्रकृति के सुंदर दृश्य देखने लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों पर्यटक आते है।तो आइए आज आपको ले चलते है इस खूबसूरत सी जगह की सैर पर।
सारंगढ़
सारंगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले का एक जाना माना खूबसूरत शहर है।जो अपनी खूबसूरत वनसंपदा के लिए जाना जाता है।सारंगढ़ का अपना एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है।माना जाता है कि सारंगढ़ ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के दौरान राजपूत शासकों के शासन में आया था।दूर दूर तक फैले खूबसूरत वन इसकी पहचान है।कहा जाता है कि यहां बाबा घासीदास ने अपना उपदेश दिया था इसलिए यह जगह उनकी ज्ञानभूमि के नाम से भी जाना जाता है।कहा जाता है कि इस क्षेत्र में सागोन के पेड़ बहुत थे इसीलिए इस स्थान का बम सारंगढ़ पड़ा।
सारंगढ़ के पर्यटन स्थल
गोमर्डा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
गोमर्डा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सारंगढ़ का प्रमुख आकर्षण है।यह सारंगढ़ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के छुपे हुए खजानों में से एक है। प्रकृति प्रेमी के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको विभिन्न प्रकार के जानवर बाइसन, नीलगाय, सांभर, चीतल, भालू, तेंदुआ, मोर आदि के साथ ही साथ अनेकोनेक पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे।आप चाहे तो इस जगह पर अपना पूरा दिन बीता सकते है।
गिरिविलास पैलेस
अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है और आप सारंगढ़ के इतिहास से रूबरू होना चाहते है तो आपको यह पैलेस जरूर देखना चाहिए।यह पैलेस छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज का प्रतीक माना जाता है पैलेस में आपको उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।पैलेस के ऊपरी हिस्से में आदिवासी समाज का ध्वज हमेशा लहराता रहता है।आप चाहे तो पैलेस से कुछ ही दूरी पर स्थित राजा पारा महल भी देख सकते है।
सारंगढ़ वॉटरफॉल
सारंगढ़ का सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत जगह सारंगढ़ वाटरफॉल है।जिसे देखकर आपकी सारी थकान छूमंतर हो जायेगी।चारो तरफ़ से खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ यह झरना पूरे सारंगढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।अगर आपको इस झरने की असली खूबसूरती देखनी है तो आपको यहां बारिश के मौसम में आना चाहिए जब चारो तरफ हरियाली होती है और झरना पानी से भरा होता है।यह जगह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में फेमस है।आप चाहे तो अपना पूरा दिन प्रकृति के बीच गुजर सकते है।
समलाई देवी मंदिर
अगर आप सारंगढ़ घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको इस धार्मिक स्थल का दौरा अवश्य करना चाहिए।समलाई देवी मंदिर मां दुर्गा को समर्पित एक बहुत ही पवित्र स्थान है।छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के लोगो की माता समलाईं के प्रति अपार आस्था है।कहते है जो भी भक्त यहां सच्चे मन से कुछ मांगता हैं तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।नवरात्रि के समय इस मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है।
कैसे पहुंचें
ट्रेन से
यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रायपुर है जहां देश के किसी भी हिस्से से पहुंचकर सारंगढ़ जा सकते हैं। रायपुर से सारंगढ़ की दूरी 141 किमी है।
हवाई मार्ग से
अगर आप हवाई जहाज से सारंगढ़ जाना चाहते है तो देश के किसी भी हिस्से से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हवाई अड्डे पहुंचकर वहां से सारंगढ़ जा सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा
सारंगढ़ छत्तीसगढ़ के हर शहर से जुड़ा हुआ है। ऐसे में देश के किसी भी कोने से आप सड़क मार्ग से भी सारंगढ़ पहुंच सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।