सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? ये हैं ₹3000 से भी कम में ठहरने की बहतरीन जगहें!

Tripoto

सर्दियों में कुछ यात्रियों के लिए ज्यादातर हिल-स्टेशन दुर्गम हो जाते है वहीं एक साहसिक घुमक्कड़ों का तबका है जो पहाड़ों से दूर नहीं रह सकता है चाहे वहाँ कितनी भी बारिश या बर्फबारी हो रही हो । अगर आपको पहाड़ों में सर्दी का अनुभव करना पसंद है और आप रहने के सस्ते विकल्प की तलाश में हैं जो किसी भी प्रकार से प्रदान करने वाली सेवा या सुंदरता से समझौता नहीं करते है, तो यहाँ एक निश्चित सूची है जो आपको अपने सर्दियों के सफर में चार चाँद लगाने मे मदद करेगी । तो एक नज़र देख लो!

ग्लैम्पइको मनाली

यह 2019 की मेरी पसंदीदा खोज होगी और यह जगह इतनी अच्छी है की इसकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ जाएँगे । हम्पता, मनाली में स्थित, यह संपत्ति एक आदर्श अनछुई जगह है जो आपको यात्रा का यादगार अनुभव प्रदान करेगी। ग्लेम्पइको एक नहीं बल्कि तीन तरह के कमरों का ऑप्शन देता है, जिन्हें आप अपने बजट और जिस तरह के अनुभव आप खोज रहे हो, उसके आधार पर चुन सकते हैं। चाहे आप आरामदायक हिमाचली मिट्टी के घर में एक कमरा चुनते हैं, शयनगृह में एक बिस्तर या उनके जियोडेसिक डोम को चुनते हैं , आप ग्लेम्पइको में आराम से नीले आसमान और बर्फीले-ठंडे मौसम का आनंद ज़रूर लेंगे।

सर्दियों में खास: यह जगह लगभग 8,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है । हंप्ता में इतनी बर्फबारी होती है की आप उनसे बाल्टियाँ भर सकते हैं तो अगर आप असली बर्फ में मज़े करना चाहते है , तो ग्लेम्पइको आपके लिए बेस्ट जगह है।

आवास का प्रकार: मडहाउस में निजी कमरे, छात्रावास में एक बिस्तर, शानदार जियोडेसिक डोम।

लागत: डॉर्म रूम में एक बिस्तर की कीमत ₹600, निजी कमरे की कीमत ₹1600 और जियोडेसिक गुंबदों की कीमत दो लोगों के लिए प्रति रात ₹5000 है।

हशनेस्ट रिट्रीट्स, मुक्तेश्वर

उत्तराखंड के हशनेस्ट रिट्रीट्स का मकसद आपको अपने लक्जरी कैपिंग के ज़रिए प्रकृति के करीब आने का मौका देना है । मुक्तेश्वर के सांकिया में सुंदर व शानदार टेंट के साथ स्थित हशनेस्ट रिट्रीट्स आपके कैंपिंग को देखने के तरीके पूरी तरह से बदल देगा । उनके टेंट, जिसका नाम अब्राह और कैडाबरा है, से बर्फ से ढकी चोटियाँ और घाटी के दृश्य इतने खूबसूरत दिखते है की आप घंटो तक उन्हें निहार सकते हैं और तो और आपको उन्हें देखते हुए ऐसा लगेगा की आप किसी तस्वीर के अंदर आ पहुँचे हों।

सर्दियों में खास: इस संपत्ति मे एक बेहतरीन झूला है जहाँ आप सर्दियों की धूप में एक किताब पड़ने का आनंद ले सकते हैं।

आवास का प्रकार: लक्जरी टेंट

लागत: एक रात के लिए ₹2200 प्रति व्यक्ति (नाश्ते सहित)।

नोट ऑन मेप्स – जादुई गाँव भडोली

नोट ऑन मेप्स एकांत स्थलों की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए मशहूर है। उनका मकसद ना केवल यात्रियों को एक शानदार यात्रा का अनुभव देना है, बल्कि स्थानीय संस्कृति बढ़ावा देना है। अगर आप अपनी सर्दियों को खूबसूरत और सार्थक यात्रा में डूबा हुआ बिताना चाहते हैं तो खजियार में इनका मिस्टिक विलेज आपके लिए एक बढ़िया जगह है,

सर्दियों में खास: सर्दियों के दौरान, गाँव एक जादुई जगह में बदल जाता है जिसमें कोई भीड़ नहीं होती है, होती है तो बहुत सारी बर्फ !

आवास का प्रकार: स्टैंडर्ड कमरा, बड़ा कमरा और पारिवारिक कमरा

लागत: ₹2200 से शुरू ।

वंज़ारा फॉरेस्ट रिट्रीट

यह आप में से उन लोगों के लिए है जो ठंडी सर्दियों का आनंद लेने के लिए पहाड़ों में बहुत अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। देहरादून की पहाड़ियों के बीच, वंज़ारा फॉरेस्ट रिट्रीट एक जंगल के भीतर स्थित सबसे भव्य घरों में से एक है! देहरादून और मसूरी की भीड़भाड़ से दूर एक महलनुमा घर, वंज़ारा एक ठहराव प्रदान करता है जो आपको अत्यंत शांति और एकांत देगा। किसी भी चीज़ से ज्यादा, आपको यहाँ के मेज़बानों का गर्मजोशी से किया हुआ स्वागत पसंद आएगा ।

सर्दियों में खास: एक सर्द रात में आप यहाँ घर का गर्म बना भोजन खा सकते हैं जो कि इस सर्द रात्रि मे बेहद आरामदायक होता है ।

आवास का प्रकार: कमरे जिनके दरवाज़े जंगल की तरफ खुलते है ।

लागत: ₹2500 से शुरू ।

नार्वेजियन वुड कैफे और कॉटेज

तीर्थन घाटी मे बंजर की तीखी पहाड़ियों में नॉर्वेजियन वुड कैफ़े के बीच चुपचाप खड़ी एक नई खुली हुई संपत्ति है, जो आपको अपने जीवन मे थोड़ा रुकने और अपने आस पास की खूबसूरती को निहारने के लिए मजबूर करेगी । प्रकृति की गोद मे स्थित इस कॉटेज में , नॉर्वेजियन वुड आप में छुपे हुए एक साहसी यात्री को बाहर लाएगा। प्रसिद्ध जिभी झरने की ओर बढ़ें, नदी में मछली पकड़ने जाएँ या आस-पास के कई पैदल मार्गों का पता लगा कर ट्रेक करे । यहाँ, आप या तो उनके पहाड़ी केबिन में रह सकते हैं या बाहर का पूरा अनुभव लेने के लिए एक तम्बू लगा कर रह सकते है ।

सर्दियों में खास: आरामदायक सर्दियों के अनुभव के लिए आप छत के ऊपर बने हुए हॉल या केबिन मे रह सकते है।

आवास का प्रकार: टेंट और केबिन

लागत: ₹1800(तम्बू के, नाश्ते के सहित) और ₹3500 (केबिन के, नाश्ते के सहित) दो लोगों के लिए ।

मडहाउस हॉस्टल (एक्सपेरिमेंटल लिविंग प्रोजेक्ट)

जीभी में स्थित, एक्सपेरिमेंटल लिविंग प्रोजेक्ट द्वारा संचालित मडहाउस हॉस्टल आपको समान विचारधारा वाले यात्रियों के समुदाय के साथ रहने का अवसर देता है। व्यवसायिक दृष्टि से बहुत दूर, मडहाउस हॉस्टल आपको प्रकृति के करीब लाता है, और साथ ही, आपके लिए एक छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आधुनिक और आरामदायक सुविधाएँ देता है। हॉस्टल एकल यात्रियों, रचनाकारों और कलाकारों के लिए बेस्ट है।

सर्दियों में खास: हर साल जिभी में भारी बर्फबारी होती है, इसलिए आपको सर्दियों के दौरान यहाँ ज़रूर आना चाहिए। अगर आप एक साहसिक यात्री हैं, तो आपको बर्फ में झलोरी पास तक पैदल यात्रा या ड्राइविंग करने का अनुभव ज़रूर लेना चाहिए ।

आवास का प्रकार: डोरमेट्री में बिस्तर

लागत: ₹750 से शुरू

अब जब मैंने आपको कुछ बेहतरीन जगहों की एक सूची दे दी है जहाँ से आप शानदार दृश्य तो देख ही सकते है साथ ही साथ यह ज्यादा ख़र्चीले भी नहीं है , तो इस सर्दी में आपके पास मैदानी इलाकों में रहने का कोई कारण नहीं है! तो सर्दियों के समय आप सप्ताह के अंत मे आप इन जगहों मे सें कहीं भी जाएँ यह मेरा दावा है की आप ये सर्दियाँ भुला नहीं पाएँगे ।

क्या आप ऐसी किसी जगह गए है जहाँ रुकना सस्ता तो है ही, वहाँ के नज़ारे भी शानदार है? यहाँ ब्लॉग बनाकर अपना अनुभव साझा करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads