घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल

Tripoto
29th Apr 2022
Photo of घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल by Sachin walia
Day 1

हिमाचल में घूमने वालें घुमक्कड़ियों के लिए अच्छी खबर हैं। लेह मनाली, मनाली-काजा और चंबा के सच पास को लेकर अच्छी खबर हैं। यह तीनों मार्ग खुल गए हैं। हालांकि, मनाली से काजा मार्ग पूरी तरह से नहीं खुला है। केवल ग्राम्फू तक ही वाहनों की जाने की अनुमति लाहौल स्पीति प्रशासन ने दी है। वहीं, लेह-मनाली मार्ग ट्रक और बाइक को छोड़कर सबके के लिए खुल गया है। यहां पर लेह के लिए आवाजाही शुरू हो गई है।

चंबा सच पास मार्ग

Photo of घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल by Sachin walia
Photo of घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल by Sachin walia

सच पास मार्ग को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। सच पास मार्ग पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है और अब चंबा से किलाड़ बाया साच पास मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित है। पांगी जाने वाले लोग अब चंबा से किलाड़ साच पास मार्ग की सुविधा लाभ ले सकते हैं।

मनाली लेह मार्ग

Photo of घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल by Sachin walia
Photo of घुमक्कड़ियों के लिए खुशखबरी: चंबा का सच पास और लेह हाईवे भी बहाल by Sachin walia

लाहौल स्पीति में दारचा से आगे टूरिस्ट जा सकेंगे। हालांकि, दिन में एक बजे से पहले यह आवाजाही होगी। लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर वाहनों को जाने की अनुमति लाहौल स्पीति प्रशासन ने दी है। ग्राम्फू तक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आवाजाही की अनुमति रहेगी। इन तीनों मार्गों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आवाजाही करते हैं। वहीं, दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी बहाल कर दिया गया है। यहां से भी टूरिस्ट के छोटे वाहन जांस्कर वैली की तरफ जा सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads