हिमाचल में घूमने वालें घुमक्कड़ियों के लिए अच्छी खबर हैं। लेह मनाली, मनाली-काजा और चंबा के सच पास को लेकर अच्छी खबर हैं। यह तीनों मार्ग खुल गए हैं। हालांकि, मनाली से काजा मार्ग पूरी तरह से नहीं खुला है। केवल ग्राम्फू तक ही वाहनों की जाने की अनुमति लाहौल स्पीति प्रशासन ने दी है। वहीं, लेह-मनाली मार्ग ट्रक और बाइक को छोड़कर सबके के लिए खुल गया है। यहां पर लेह के लिए आवाजाही शुरू हो गई है।
चंबा सच पास मार्ग
सच पास मार्ग को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। सच पास मार्ग पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है और अब चंबा से किलाड़ बाया साच पास मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित है। पांगी जाने वाले लोग अब चंबा से किलाड़ साच पास मार्ग की सुविधा लाभ ले सकते हैं।
मनाली लेह मार्ग
लाहौल स्पीति में दारचा से आगे टूरिस्ट जा सकेंगे। हालांकि, दिन में एक बजे से पहले यह आवाजाही होगी। लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर वाहनों को जाने की अनुमति लाहौल स्पीति प्रशासन ने दी है। ग्राम्फू तक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आवाजाही की अनुमति रहेगी। इन तीनों मार्गों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आवाजाही करते हैं। वहीं, दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी बहाल कर दिया गया है। यहां से भी टूरिस्ट के छोटे वाहन जांस्कर वैली की तरफ जा सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें