
घूमना मेरा पैशन है और इससे अच्छा पैशन कोई नहीं। जिस दिन मैं विदेश की फ़्लाइट बुक करता हूँ, उस दिन मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता। और अगर मैंने विदेश की सबसे सस्ती फ़्लाइट बुक कर ली, तो क्या कहना। चाहे पहली फ़्लाइट हो या सौवीं, अपनी फ़्लाइट के ऊपर कोई भी ज़्यादा खर्चा नहीं करना चाहता। इससे अच्छा वो पैसा खाने और घूमने पर खर्च किया जाए। क्यों भाई, झूठ तो नहीं बोल रहा। इसलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ सबसे सस्ती फ़्लाइट बुक करने का बढ़िया आइडिया।

फ़्लाइट से सफ़र करते हुए मुझे 7 साल से ज़्यादा हो चुके हैं और इतने समय में मैं 13 बार विदेश गया हूँ। यक़ीन न हो तो आप मेरा फ़्लाइट वाला मैप जाँच सकते हो।

देखने में ये कितना साधारण क्यों न लगे पर हर एक फ़्लाइट बुक करने के लिए मैंने अनगिनत घंटे लगाए हैं। इसी दौरान मैंने सबसे सस्ती फ़्लाइट बुक करने और ख़ूब सारे पैसे बचाने के तरीक़े भी निकाले। आओ, तो मैं आपको दिखाता हूँ फ़्लाइट बुक करने के सबसे बेहतरीन हैक्स।
1. बुकिंग वही, वेबसाइट नई

ज़्यादातर लोग फ़्लाइट बुक करने के लिए मेक माइ ट्रिप, यात्रा या फिर क्लियर ट्रिप की मदद लेते हैं जो आपको महँगी फ़्लाइट दिखाते हैं। इनके अलावा थोड़ी कम प्रसिद्ध वेबसाइट आइटीए मैट्रिक्स (ITA Matrix) पर फ़्लाइट देख सकते हैं जो आपके बहुत सारे पैसे बचाएगी। एमआईटी के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने ये वेबसाइट बनाई है जिस पर फ़्लाइट बुकिंग की हर सुविधा का ख़्याल रख गया है। माना इस पर फ़्लाइट बुक करने में थोड़ी समस्या होती है, लेकिन एक बार सीख गए तो पैसा ही पैसा होगा। याद रखना।
2. समय ही सब कुछ है बाबू

वैसे तो फ़्लाइट बुक करने का कोई स्पेशल समय नहीं होता है लेकिन एक जनरल टिप है जो हर बार काम करता है। जो फ़्लाइट बुक करनी है, उसका दाम चेक करने के लिए मैं कई सारी जगह फ़्लाइट देखता हूँ। मान लो आपकी किस्मत अच्छी रही और सस्ते दाम पर आपको फ़्लाइट मिल भी रही है, तो क्या आप फ़्लाइट महँगी होने के डर से टिकट बुक कर लोगे?? याद रखो, मंगलवार और बुधवार को लोग फ़्लाइट में कम सफ़र करते हैं। डिमांड कम होती है इसलिए टिकट भी सस्ते दामों पर मिल जाती है।
3. इनकॉग्निटो मोड ज़िन्दाबाद

आप किसी वेबसाइट पर टिकट खोजोगे तो आपका ब्राउज़र आपके खोजने के आधार पर हर बार आपको महँगी टिकट दिखाएगा। इससे बचने का तरीका है इनकॉग्निटो मोड पर टिकट बुक करिए जिससे टिकट सस्ते दामों पर मिले।
4. नज़दीक के हवाई अड्डों पर भी नज़र बनाए रखिए

अधिकतर लोकप्रिय स्थानों पर एक से ज़्यादा हवाई अड्डे होते हैं। जो हवाई अड्डे बहुत प्रसिद्ध होते हैं उन पर टिकट का दाम भी ज़्यादा होता है। उदाहरण के लिए, जब मैंने दुबई से तुर्की जाने के लिए अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिकट का दाम बहुत ही अधिक था, लेकिन मेरे एक दोस्त ने बताया कि उसके निकट ही इंस्ताबुल का सबीहा गोकसेन हवाई अड्डा है, जिस पर टिकट के दाम न के बराबर थे। फिर क्या था, मैंने झट से सबीहा गोकसेन हवाई अड्डे की टिकट बुक कर ली।
5. फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम में शामिल हो जाओ
फर्ज़ करो कि आपको अपने दोस्तों के साथ लेह की रोड ट्रिप पर जाना हो पर आप सिर्फ़ इसलिए फ़्लाइट बुक ना कर पाओ क्योंकि टिकट के दाम बहुत अधिक हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं होता, क्योंकि जब भी आप फ़्लाइट से मीलों का सफ़र करते हो, तो फ़्लाइट आपके खाते में उतने मील जोड़ देती है। इसका फ़ायदा आपको आगे होता है और टिकट का दाम आपके लिए कम हो जाता है। इसलिए ध्यान रखो, जब भी ऐसे पैकेज मिलें, तुरंत साइन अप कर दो।

हो सकता है आपको लगे कि इसके लिए फ़्लाइट से ही लगातार सफ़र करना ज़रूरी होता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। जेट एयरवेज़ की फ़्लाइट से मैंने 3 साल बाद टिकट किया और एचडीएफ़सी क्रेडिट कार्ड से मुझे 10 हज़ार रुपए की फ़्लाइट महज़ ₹1500 में मिली।
6. स्काईस्कैनर के एक्सप्लोर फ़ीचर का उपयोग करें
जब आपको पता न हो कि आपके बजट में आप कितनी दूर तक का सफ़र कर सकते हो, तो आप स्काईस्कैनर के एक्सप्लोर फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हो। यह ऐप आपकी लोकेशन लेगा, आप उसमें निश्चित राशि भरो तो इस ऐप के माध्यम से निश्चित राशि में आप पूरी दुनिया के हर कोने में कितना सफ़र कर सकते हो, बता देगा।
तो उम्मीद है आपको ये टिप्स पसंद आई होंगी और अब आप अपने पैसे बचाने के कई सारे तरीक़े जान चुके होंगे। अगर आपके पास भी कोई स्पेशल तरीक़ा है तो जल्दी से कमेंट बॉक्स में लिख डालो।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अगर आपको अपने सफर से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो Tripoto फोरम पर सवाल पूछें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित लेख है। अंग्रेज़ी में लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।