7 ऐसी सड़कें और हाइवे जो भूतिया होने के लिए बदनाम हैं!

Tripoto

चाहे आप रेगुलर ट्रैवलर हों या नहीं, मगर छुट्टियों में सड़क यात्रा आपको भी ज़रूर लुभाती होगी। पेड़-पौधों से घिरे रोड, लम्बी-चौड़ी उड़न पट्टियों के समान लगते हैं, जिनपर जी चाहता है कि बस चलते ही जाएँ। ऐसी लुभावनी सड़कों पर अगर शानदार गाने और मज़ेदार स्नैक्स भी मिल जाएँ, तो फिर कहना ही क्या। यहाँ हम बात कर रहे हैं ऐसी कुछ सड़कों और हाईवे की जोकि अपने भूतिया होने की वजहों से बदनाम है। सलाह है हमारी कि अगर कभी रात के वक्त आप इनमें से किसी सड़क से गुज़रें और बीच रास्ते पर कोई आपसे रुकने को कहे, तो रुकें नहीं, सरपट चलते ही जाएँ।

1. गाटा लूप्स

श्रेय- मनोहर डी

Photo of Gata Loops by Shubhanjal

कहाँ- मनाली-लेह हाइवे

मनाली-लेह हाइवे एक ऐसी सड़क है जहाँ अपनी गाड़ी की रफ्तार से पहाड़ों को चीर देने का ख्वाब हर बाइकर देखता है। जितना खूबसूरत ये हाइवे है, उससे भी कहीं ज्यादा रोमांचक है यहाँ का सफर। इस हाइवे की सबसे प्रसिद्ध जगह है-गाटा लूप्स। 15 हज़ार फीट से भी अधिक ऊँचाई पर स्थित इस जगह को भूतिया माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि एक बार एक क्लीनर अपने ट्रक मालिक के साथ लेह जा रहा था। रास्ते में ट्रक में कुछ खराबी आ गई, इसलिए ट्रक मालिक क्लीनर को वहीं छोड़, पास वाले गाँव में मैकेनिक ढूँढने चला गया। उसके जाने के बाद वहाँ बर्फीला तूफान आ गया। क्लीनर कई दिनों तक वहीं सड़क पर खाने और पानी के लिए तड़पता रहा और तड़प-तड़पकर ही उसकी मौत हो गयी। कहते हैं उसकी लाश को वहीं सड़क के किनारे एक गड्ढे में दफना दिया गया था, मगर आज भी उसकी आत्मा सड़क पर लोगों से खाना-पानी माँगती दिख जाती है। फिलहाल वहाँ उसके नाम पर एक मंदिर है, जहाँ आने वाले श्रद्धालु अपने साथ पानी की बोतल लेकर आते हैं, और मंदिर में अर्पित करते हैं।

2. सत्यमंगलम

श्रेय- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of सत्यमंगलम, Tamil Nadu, India by Shubhanjal

कहाँ- तमिलनाडु

एक ऐसी सड़क, जिसपर कभी खूँखार डाकू वीरप्पन का कब्जा हुआ करता था, उससे सफर करना आज भी शरीर को सिहरा सकता है। नैशनल हाइवे 209 पर पेड़ों से घिरा ये कॉरिडोर तमिलनाडु की सबसे डरावनी जगह है। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ रात में हवा में तैरते लालटेन, भूत और कई बार तो किसी के चीखने की भी आवाज़ सुनाई देती है।

3. आरे कॉलोनी

श्रेय: विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of आरे कॉलोनी, Goregaon, Mumbai, Maharashtra, India by Shubhanjal

कहाँ- मुम्बई

पेड़ों से घिरी आरे कॉलोनी की इस सड़क में दिन में काफी चहल-पहल रहती है मगर रात होते ही यहाँ डरावनी कहानियों का मिलना शुरू हो जाता है। लोग कहते हैं कि इस सड़क पर रात के वक्त अक्सर सफेद साड़ी में एक औरत कारवालों से लिफ्ट माँगती दिखती है, जोकि यूँ तो साधारण-सा प्रतीत होता है, मगर जैसे ही वह गाड़ी में घुसती है, ड्राइवर को मार डालती है। लोगों ने तो वहाँ कई लाशों के मिलने और बच्चों के रोने तक ही भी आवाज़ सुनाई देने का दावा किया है।

4. दिल्ली कैंट रोड

कहाँ- दिल्ली

दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में दिल्ली कैंट का भी नाम आता है। यहाँ की कहानी किसी 70 के दशक के फिल्मों जैसी है, जहाँ सफेद साड़ी में लिपटी एक औरत कारवालों से लिफ्ट माँगती है, और जो लिफ्ट नहीं देता, उसे वह खदेड़ना शुरू कर देती है। इस दृश्य की पुष्टि कई लोगों ने की है।

5. कशेडी घाट

कहाँ- मुम्बई-गोआ-कोची हाइवे

मुम्बई से कोची जाने वाली ये सड़क कई फिल्मों की पसंदीदा जगह रही है। अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध ये जगह रात के वक्त डरावने किस्सों में बदल जाती है। लोग कहते हैं कि रात के वक्त यहाँ से गुज़र रही गाड़ियों को एक औरत रोकती है, और जो बिना रुके बच निकलने की कोशिश करता है, आगे जाकर उसका एक्सीडेंट तय है।

6. कसारा घाट

श्रेय- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of कसारा घाट, Mokhavane, Maharashtra by Shubhanjal

कहाँ- नासिक, महाराष्ट्र

अगरआप कसारा घाट से होकर गुज़र रहे हैं तो यहाँ पर्वतों की खूबसूरती से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। मगर सावधान रहिये, क्योंकि कहा जाता है कि इस सड़क पर बिना खोपड़ी के एक औरत हँसती हुई दिखती है। कहते हैं कि जब इस हाइवे का निर्माण हो रहा था, तब कई मजदूरों की जान चली गयी थी जिनकी आत्मा आज भी यहाँ भटकती है। कहते हैं, ऐसे दृश्य यहाँ काफी आम हैं।

7. रांची-जमशेदपुर रोड

श्रेय:- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of Ranchi-Jamshedpur Road, Ayodhyapuri, Santman Nagar, Ranchi, Jharkhand, India by Shubhanjal

क्या आपने ऐसी किसी सड़क के बारे में सुना है जो श्रापित हो? अगर नहीं, तो राँची-जमशेदपुर रोड ऐसी ही सड़क है। इस सड़क का मुख्य आकर्षण दो मंदिर है, और कहा जाता है कि जो इन मंदिरों में रुककर श्रद्धा अर्पित नहीं करता, उसकी भयानक दुर्घटना हो जाती है। अगर आप नास्तिक हैं, और इस सड़क से गुज़र रहे, तो शायद आपको अपना विचार बदलना पड़ जाए।

क्या आप भी ऐसी किसी जगह के बारे में जानते हैं? यहाँ क्लिक करें और जानकारी साथी मुसाफिरों के साथ बाँटें।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads