लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी और एक बहुत बड़ा शहर हैं, जो गोमती नदी के किनारे स्थित हैं। लखनऊ को कबाब और “नवाबों के शहर” रूप में जाना जाता है जो अपने साहित्य और संस्कृति और वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है। नवाबों के इस शहर में साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता हैं। यू तो नवाबों का शहर अपनी ख़ास नजाकत और तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक बूंदी, दशहरी आम के बागों और चिकन के कपड़े के काम के लिए जाना जाता है। इन दिनों पहाड़ों पे लैंडस्लाइडिंग हों रहीं हैं जिसके कारण लखनऊ घूमने रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। जिस कारण लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में ज्यादातर होटल पैक चल रहे हैं। अगर आप भी नवाबों के शहर आ रहे हैं और चाहते हैं कि महंगे होटलों के बदले कम से कम बजट में आपकी यह ट्रिप यादगार बन जाए, तो आज हम आपको लखनऊ की एक ऐसी धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको मात्रा 100 रूपए में रूम मिल जायेगा वो भी सारे सुख सुविधा के साथ।
छेदी लाल धर्मशाला, लखनऊ
छेदीलाल धर्मशाला लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित हैं। यह धर्मशाला झंडे वाले पार्क के ठीक सामने स्थित हैं। अगर आप कुछ दिन तक लखनऊ के इस धर्मशाला में रहकर घूमना चाहते हैं, तो यह धर्मशाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इस धर्मशाला के पास ही पूरा अमीनाबाद बाजार बसा हुआ है। जहां से आप को खरीदारी करनी भी आसान होगी। इस धर्मशाला से लखनऊ की धड़कन हजरतगंज की दूरी दो से तीन किलोमीटर है। इसके साथ ही छेदीलाल धर्मशाला, लखनऊ, सामाजिक और मांगलिक कार्यों के लिए भी एक सुंदर और बजट-अनुकूल स्थान है। यहां आपको वो सारे सुख सुविधा मिल जायेंगे जिन की तलाश में आप यहां आए हो।
पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से मिलता है रूम
लखनऊ के छेदीलाल धर्मशाला में पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से मिलता है रूम। यहां एक बेड वाला छोटा कमरा 100 रुपए में मिलता है, जबकि दो बेड वाले कमरे की कीमत सिर्फ 300 रुपए है। इनकी संख्या थोड़ी कम हैं इसलिए ये जल्दी बुक हो जाते हैं। इसके साथ ही अगर आप दो बेड वाले छोटे कमरे टीन शेड वाले लेते हैं तो वो आपको 150 रुपए में मिल जाएंगे। अगर आपको बजट की दिक्कत नहीं हैं तो आप यहां दो बेडवाला बाथरूम अटैच्ड एसी कमरा सिर्फ 850 रुपए में मिल जाएगा। इसके अलावा तीन बेड वाला कमरा 350 रुपए में मिलेगा। आपको इस धर्मशाला में गीजर, एसी और कूलर की भी सुविधा मिलेगी, यही नहीं यात्रियों को यहां पर सामान रखने के लिए अलमारी भी दी जाती है। इसके साथ पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध हैं।
लखनवी खाना पान का भी ले सकते हैं मज़ा
इस धर्मशाला में आप लखनवी खान पान का भी लुप्त उठा सकते हैं। यहां आपको खाने के लिए लखनऊ की फेमस चीज़े मिल जायेगी। यहां आपको शाकाहारी और मांसहारी दोनों प्रकार के भोजन मिल जायेंगे। इसके साथ धर्मशाला में यात्रियों को सिगरेट या शराब पीकर जाना मना है। यहां किसी प्रकार का पेय पदार्थ की सुविधा नहीं हैं। पर आप लखनवी कबाब और बिरयानी का लुप्त उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां के स्टाफ़ आपको बहुत सौम्य और मृदुभाषी मिलेंगे। यहां भोजन के लिए टिफिन सेवा भी उपलब्ध हैं।
सुरक्षा का रखा जाता हैं विशेष ध्यान
अमूमन धर्मशाला में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जाता है। मगर छेदीलाल धर्मशाला में ऐसा नहीं हैं। यहां पर रहने के कुछ नियम पहले से ही तय हैं। यानी यह धर्मशाला सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है। इसी बीच आप इसके अंदर जा सकते हैं और बाहर आ सकते हैं। बाकी वक्त यह धर्मशाला पूरी तरह से बंद रहता हैं। यही नहीं इस धर्मशाला में आपको पैसे जमा करने पर ही रुकने की अनुमति दी जाएगी। रुकते वक्त आपसे कमरे के किराए के अलावा एक जमानत राशि भी जमा की जाती हैं। यह राशि 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए के बीच होती है। जब आप यहां से जाते हैं छोड़कर तब यह राशि आपको लौटा दी जाएगी।
पता: बुक मार्केट रोड, अमीरुद्दौला झंडे वाला पार्क के सामने, ख्याली गंज, अमीनाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226018
इसे भी अवश्य पढ़ें: आनंदी वॉटर पार्क, चंद्रिका देवी मंदिर
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।