नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान

Tripoto
Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

कर्नाटक का चिकमगलूर एक रोमांचक हिल स्टेशन है, विंटर सीजन में रोमांटिक समय बिताने के लिए चिकमगलूर एक बेहतरीन विकल्प है। मुलयानगिरी पर्वत श्रंखला की तलहटी में बसा चिकमगलूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। चिकमगलूर जाने के लिए सर्दियों को सबसे अच्छा समय माना जाता है। यहां कई ऐसे स्थान हैं जहां आप सुकून के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यहां हम आपको चिकमगलूर में विंटर ट्रैवल से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं। चिकमगलूर पर्यटन स्थल एकल के साथ-साथ दुनिया भर के समूह यात्रियों के बीच उनके स्वागत योग्य प्रकृति और कई साहसिक गतिविधियों के लिए एक खूबसूरत जगहों में से एक है जहाँ आपको भी सर्दियों के मौसम में जरूर जाना चाहिए। आइए जानें चिकमंगलूर की कौन सी जगहें हैं जो इसे घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक बनाती हैं।

1. मुलायनगिरी पर्वत की करें सैर

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान 1/1 by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

चिकमगलूर पर्यटन स्थल में शामिल मुलायनगिरी समुद्र तल से 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मुलायनगिरी चोटी पश्चिमी घाट के बाबा बुदन की पहाड़ी में स्थित है। यह स्थान नीलगिरी रेंज और हिमालय पहाड़ी के बीच एक उच्चतम शिखर के रूप में कार्य करता है। प्राकृतिक प्रेमियों और साहसिक व्यक्तियों के लिए माउंटेन बाइकिंग और रोड बाइकिंग जैसी कई गतिविधियां यहाँ मौजूद है जो पर्यटकों काफी अट्रेक्ट करती है। तपस्वी मुलप्पा स्वामी मंदिर, सूर्यास्त प्वाइंट, और नंदी मूर्ति यहां के सबसे खास पर्यटन स्थल हैं जहां का प्लान आप मुलायनगिरी सैर के दौरान बना सकते हैं।

2. कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान जाएँ

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

कुद्रेमुख चिकमंगलूर का एक और पसंदीदा पर्यटक स्थल है जहां सम्मोहित करने वाले पहाड़, झरने और हरियाली का संगम है।चिकमगलूर में घूमने वाली जगह कुद्रेमुख नेशनल पार्क पहाड़ों के बीच में स्थित एक आकर्षित पर्यटन स्थल है। वर्ष 1987 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था। इसका क्षेत्रफल लगभग 600 किलोमीटर का वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ है। कुद्रेमुख नेशनल पार्क कर्नाटक राज्य के सबसे संरक्षित राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल हैं। बाघ, तेंदुए और जंगली कुत्तो सहित कई जानवर यहां देखे जा सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं और नैशनल पार्क में घूम भी सकते हैं।

3. हीरेकोलाले झील के किनारे समय बिताएँ

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगूलर शहर से केवल 10 किलोमीटर दूर स्थित यह झील इलाके का प्रमुख पर्यटक स्थल है। पहाड़ी की ऊंचाई पर स्थित इस झील की खूबसूरती की तुलना करना बेहद मुश्किल है। हल्की बारिश में झील किनारे बैठना अलग ही अनुभव है।

4. चिकमगलूर में एडवेंचर राइड के लिए रिवर राफ्टिंग

चिकमगलूर में मस्ती करने के लिए भद्रा नदी यहां से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। साहसिक गतिवधियों को करने वाले पर्यटकों के लिए यहां के कुछ घाट फेमस है जैसे – सकलेशपुर, कुद्रेमुख और चरमाडी आदि। भद्रा नदी पश्चिमी क्षेत्र में भद्रा वन्य जीवअभ्यारण से होकर गुजरती हैं।

5. हेब्बे झरना के पानी में नहाएँ

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

केमानगुंडी पहाड़ियों पर स्थित हेब्बे फॉल्स की खूबसूरती देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाओगे। 168 मीटर की ऊंचाई से गिरता पानी आपको पलके गिराने नहीं देगा। यहां पहुंचना हालांकि थोड़ा कठिन है लेकिन पहुंचने के बाद आप सभी मुश्किलें भूल जाएंगे। यहां आप साफ झरने के पानी में नहा भी सकते हैं।

6. कॉफी बगीचों की करें सैर

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप चिकमगलूर में हैं तो कॉफी के बगीचों की सैर कर सकते हैं। यहां कॉफी के कई बगीचें हैं जहां आप हाथ में हाथ डालकर घूम सकते हैं। बारिश के सीजन में चारो और कोहरा छा जाता है। कोहरे के बीच बगीचे में घूमने का अलग ही मजा है।

7. बाबा बुदन की पहाड़ी के करें दर्शन

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगलूर की मशहूर जगह बाबा बुदन की पहाड़ी भारत के कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले में स्थित हैं। यह स्थान एक सूफी संत हजरत दादा हयात खलंदर के लिए प्रसिद्ध है। यह हिन्दू और मुस्लिम धर्म के लोगो के लिए एक तीर्थ स्थान के रूप में जाना जाता हैं। यह प्रसिद्ध आकर्षण स्थान दत्तागिरि हिल रेंज के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर लोग दूर-दूर से नतमस्तक होने आते हैं। साथ ही यहां के प्राकृतिक नजारों का मजा लेते हैं।

8. हनुमान गुंडी वॉटर फॉल्स का उठाएँ लुत्फ

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगलूर में हनुमान गुंडी वॉटर फॉल्स को यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक के रूप में जाना जाता है। गिर झरना जमीन से 22 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिरता है और 996 मीटर की ऊँचाई पर बसा है। यदि आप कायाकल्प के लिए एक जगह की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। घने हरे जंगलों के साथ ताज़े पानी की सुगंध यहाँ तक पहुँच जाती है कि कोई भी सब कुछ देख सकता है। जाहिर तौर पर, यह चिकमगलूर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जिसे आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए।

9. केम्मनगुंडी में प्राकृतिक नजारों के बीच खो जाएँ

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगलूर में घूमने वाली आकर्षित जगहों में केम्मनगुंडी एक प्रमुख स्थान हैं। यह सुंदर पहाड़ी प्रकृति प्रेमी और साहसिक गतिविधियों को करने वालो पर्यटकों के लिए एक शानदार टूरिस्ट प्लेस हैं। केम्मनगुंडी पहाड़ी में सुंदर उद्यान, मुलायनगिरी (कर्नाटका की सबसे उंची चोटी), केम्मनगुंडी या केआर पहाड़ियों के व्यापक दृश्यों और सैलानियों को रोमांचित कर देने वाले हिल स्टेशन के रूप में जानी जाती है।

10. शारदा पीठम के करें दर्शन

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगलूर का दर्शनीय स्थल शृंगेरी शारदा पीठम तुंग नदी के किनारे स्थित है। इस मंदिर में प्रमुख देवता के रूप शरधम्बा देवी को पूजा जाता हैं। शंकराचार्य ने प्रारंभ में यहां चंदन की मूर्ती स्थापित की थी।

कैसे पहुँचें चिकमगलूर

सड़कमार्ग: अधिकतर लोग सड़कमार्ग के जरिए ही चिकमगलूर जाते हैं आप चिकमगलूर बस के जरिए भी जा सकते हैं और ड्राइव करते हुए कार से भी जा सकते हैं। इससे आपको बीच रास्ते में पड़ने वाली खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।

रेलमार्ग: चिकमगलूर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है इसका सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बेंगलुरु है जो करीब 203 किलोमीटर दूर है और बेंगलुरु तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि बेंगलुरु देश के लगभग सभी बड़े शहरों से रेलमार्ग के जरिए सीधा जुड़ा है।

हवाई मार्ग: मैंगलोर हवाई अड्डा सबसे नजदीक है जो चिकमगलूर से करीब 113 किलोमीटर दूर है। यहां से आप कैब या टैक्सी के जरिए चिकमगलूर पहुंच सकते हैं।

चिकमगलूर जाने का सबसे अच्छा समय

Photo of नए साल में पार्टनर के साथ कर्नाटक के चिकमगलूर, में बिताएँ रोमांटिक पल, चिकमगलूर के 10 दर्शनीय स्थान by Pooja Tomar Kshatrani

चिकमगलूर पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च का माना जाता हैं। इस समय के दौरान यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत अधिक होती हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads