केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम।

Tripoto
29th Jul 2023
Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, केरल का नाम किसने नहीं सुना होगा, जहाँ स्वर्ग जैसा लगता है, जहाँ धरती पर स्वर्ग नजर आता है, जहाँ समुद्र, पहाड़ और प्रकृति है। अगर आप भीड़ से दूर किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहाँ आप सुकून के पल बिता सकें, तो आप केरल जा सकते हैं। केरल राज्य जिसे भगवान का अपना देश कहा जाता है, भारत के दक्षिण पूर्वी राज्य में स्थित है। इस जगह की मनमोहक सुंदरता हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। लेकिन अगर आप यहाँ पर आते हैं तो ऐसे में आप एक बेहतरीन जगह पर रुकने की प्लानिंग करते हैं। वैसे तो केरल में कई बेहतरीन रिसोर्ट हैं, जहाँ पर आप एक बेहतरीन स्टे का लुत्फ उठा सकते हैं लेकिन आज हम केरल के कुछ ऐसे रिजॉर्ट के बारे में बताएंगे जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल अकेले में बिताना चाहती हैं तो अपने आने वाले वीकेंड या छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ इन खूबसूरत रिजॉर्ट्स में से किसी भी एक में जा सकती हैं। ये रिजॉर्ट्स इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि यहां बिताई हुई शाम आपको जिंदगी भर याद रहेगी। तो चलिए आपको बताते हैं उन खूबसूरत रिजॉर्ट्स के बारे में।

1. मरारी बीच रिज़ॉर्ट

Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav

दोस्तों, मरारी बीच रिज़ॉर्ट मरारीकुलम में स्थित हैं। जब भी केरल के बेहतरीन और शानदार रिसोर्ट की बात होती हैं तो उसमें मरारी बीच रिसोर्ट का नाम ज़रूर लिया जाता है। मरारी बीच रिज़ॉर्ट एक लग्जरी रिजोर्ट है, जो अपने अतिथियों को समुद्र के किनारे के गाँव का अनुभव प्रदान कराता है। मरारी बीच रिज़ॉर्ट आउटडोर पूल है और साथ ही यहाँ आने वालें पर्यटकों को समुद्र तट पर भोजन उपलब्ध कराता है। यह रिज़ॉर्ट ताड़ के पेड़ों के बीच स्थित होने की वजह से इस रिसोर्ट की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। यह एक इको-फ्रेंडली रिसोर्ट है, जो शहर की हलचल से दूर काफी शांत वातावरण में हैं। यहाँ आने पर आपको शांति का अनुभव होता है। साथ ही यह एक बेहद ही स्पेशियस रिसोर्ट है,अगर आप यहाँ आते हैं तो यकीनन यह रिजॉर्ट आपको काफी पसंद आएगा।

2. कुमारकोम लेक रिसोर्ट

Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav

दोस्तों, बेहतरीन लक्जरी रिसॉर्ट्स में से एक, केरल में कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट शांत प्रकृति वातावरण में केरल के कोट्टायम जिले में वेम्बनाड झील के तट पर स्थित है। हरी-भरी हरियाली और शांत बैकवाटर इस लक्जरी संपत्ति को देश के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध रिसॉर्ट्स में से एक बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तों कि इस रिसोर्ट की खासियत यह है कि यहाँ पर आपको ट्रेडिशनल केरल स्टाइल विला और कॉटेज मिलते हैं। अगर आप यहाँ रुकते हैं तो आपको यहाँ का कल्चर बहुत करीब से महसूस होगा। क्योंकि यह रिसोर्ट केरल से आपको बेहतर तरीके से रूबरू करवाता है। अगर आप भी केरल आकर एक बेहतरीन रिजॉर्ट की तलाश में हैं तो आपको इस रिजॉर्ट में ज़रूर रुकना चाहिए।

3. फ्रेगरेंस नेचर बैकवाटर रिसोर्ट और आयुर्वेद स्पा

Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav

दोस्तों, फ्रेगरेंस नेचर बैकवाटर रिसोर्ट और आयुर्वेद स्पा कोल्लम में स्थित हैं। यह केरल के बेहतरीन और प्रसिद्ध रिजॉर्ट में से एक माना जाता हैं। यहाँ पर आपको ट्रेडिशनल और बेहतरीन आर्किटेक्चर के साथ घर जैसा कंफर्ट भी मिलेगा। अगर आप यहाँ आते हैं तो यहाँ रुकने के साथ ही साथ आपको रिजुविनेटिंग स्पा भी ज़रूर लेनी चाहिए। साथ ही साथ, यहाँ पर आकर आप बैकवाटर के शानदार नजारों को भी देखना न भूलें। अगर आप भी केरल में कोई बेहतरीन रिजॉर्ट में स्टे करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर ज़रूर आना चाहिए। क्योंकि यहाँ आकर आपको एक अलग ही अहसास होगा।

4. कयालोरम हेरिटेज लेक रिसोर्ट

Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav

कयालोरम हेरिटेज लेक रिज़ॉर्ट वेम्बनाड झील के तट पर स्थित है। यह एक बहुत ही सुंदर और उत्तम बैकवाटर रिसॉर्ट है, केरल के बेहतरीन रिजॉर्ट में से एक यह रिजॉर्ट मनमोहक प्रकृति का आनंद लेने और आराम करने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह रिज़ॉर्ट नारियल के पेड़ों और साफ सुथरे लॉन से घिरा हुआ हैं। इस रिजॉर्ट में वुडन इंटीरियर किया गया हैं जो देखने में बहुत ही सुन्दर दिखता हैं। साथ ही इस रिसोर्ट में कॉन्टिनेंटल और केरल के कुछ फेमस डिशेज बहुत बेहतरीन मिलते हैं।अगर आप केरल में एक लक्जरी रिसोर्ट का अनुभव बजट में रहकर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कयालोरम हेरिटेज लेक रिसोर्ट में ठहरने का मन बना सकते हैं।

5. वेस्टवुड रिवरसाइड गार्डन रिसोर्ट

Photo of केरल के करीब ये खूबसूरत रिजॉर्ट्स, जहाँ इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ बिताएं एक यादगार शाम। by Smita Yadav

वेस्टवुड रिवरसाइड गार्डन रिसोर्ट मुन्नार शहर में स्थित हैं। इस रिजॉर्ट की खास बात यह है कि यहाँ से आपको बेहतरीन नजारे, प्राकृतिक वातावरण की खूबसूरती देखने को मिलेगी। केरल का यह रिजॉर्ट पार्टनर से लेकर फैमिली व फ्रेंड्स के साथ स्टे करने के लिए एक बजट फ्रेंडली और बेहतरीन जगह में से हैं। यहाँ रुकने के लिए आपको मात्र 3000 से 4000 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप केरल में रुकने के लिए बजट में कोई अच्छा रिजॉर्ट सर्च कर रहें हैं तो वेस्टवुड रिवरसाइड गार्डन रिसोर्ट आपके लिए बेस्ट जगहों में से एक हैं।

अगर आप भी केरल के किसी बेहतरीन रिजॉर्ट में अपने पार्टनर के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो ऊपर बताएं गए रिजॉर्ट में से किसी भी रिजॉर्ट में एक बार ज़रूर जाएं।

क्या अपने केरल की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads