हरे हरे पेड़ पौधे, चिड़िया के चहचहाने की आवाज़, फिर एक शान्त माहौल, सामने तालाब में पानी की छप-छप, सामने से उगता सूरज, और इस तरह के ढेरों सुकून भरे पल। अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए शायद वेम्बनाड झील के कुमारकोम द्वीपसमूह पर बसे कोकोनट लगून से अच्छी जगह शायद हो।
कैसा है कोकोनट लगून
इस प्रॉपर्टी का कुल आकार 30 एकड़ का है। अपने भीतर समेटे सारी सुख सुविधाओं से सुसज्जित यह छोटा सा वेनिस कुट्टनाड में पड़ता है। यहाँ पर मुख्य रूप से चावल की बुआई होती है, लेकिन यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि यहाँ पर हनीमून कपल के लिए पर्याप्त सुन्दरता नहीं है। केवल इस रिसॉर्ट में ही नहीं, बल्कि बाहर भी घूमने की ढेरों जगहें हैं, जो इसे हर लिहाज़ से घूमने के लिए बेस्ट बनाती हैं।
किनके लिए है बेस्ट
हनीमून कपल्स के लिए तो बहुत ही शानदार। अगर आप अपने परिवार के साथ चंद दिनों की छुट्टियों पर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो सही प्लान बना रहे हैं। पक्के ट्रैवलर्स के लिए भी यह जगह बढ़िया है।
कोकोनट लगून के बारे में
वेम्बानाड झील के किसी किनारे पर बसा हुआ है कोकोनट लगून। कवनंतिकारा बोट लैंडिंग से बमुश्क़िल 10 मिनट का रास्ता होगा, और आप गाँवों की सुन्दरता के बीच ताज़े ताज़े पानी की झील के बीच से होते हुए कोकोनट लगून पहुँचेंगे।
एक बेहतरीन अन्दाज़ में अतिथियों का स्वागत होता है, और आपको बुकिंग के हिसाब से कमरे मिलते हैं।
तीन क़िस्म के कमरे यहाँ पर मौजूद हैं। हेरिटेज बंगलॉ, हेरिटेज मेन्शन, विला विद प्राइवेट पूल।
आप अपनी सुविधा के हिसाब से या फिर आने वाले लोगों की ज़रूरत देखकर कमरों का चुनाव करें। हर कमरे में मिनीबार, टी/कॉफ़ी मेकर, टेलीफ़ोन, प्रेस और सेफ़्टी बॉक्स की सुविधा है।
सूरज को हल्की सी चमक पड़ते ही खिड़कियों से होती हुई धूप कमरे तक आ जाती है। परदा लगा होता है किरणों को रोकने के लिए, लेकिन ऐसी सुबह छोड़कर बिस्तर में सो जाने वाले को थोड़ा अफ़सोस तो होना चाहिए।
क़ीमत
हेरिटेज बंगलॉ की क़ीमत ₹ 15,000, हेरिटेज मेन्शन की क़ीमत ₹ 17,000 और विला विद प्राइवेट पूल की क़ीमत ₹ 28,000 है। सभी के साथ सुबह का नाश्ता जुड़ा हुआ है।
ज़ायका
जगह चाहे कम बेहतर हो, लेकिन खाना किसी भी मामले में कमज़ोर नहीं होना चाहिए। खाने के लिए यहाँ पर कई प्रकार के रेस्तराँ मौजूद हैं। एट्टुकेट्टु एक मल्टी क्विज़ीन रेस्तराँ है, जहाँ पर आपको सिर्फ़ दक्षिण भारतीय ही नहीं भारत और विदेशी पकवानों का भी स्वाद चखने का मौक़ा है। अगर दिल में समुद्री खाने का स्वाद चखने की कसक है, तो आप सीधा अय्यनम रेस्तराँ आ जाएँ। यहाँ पर करीमीन (स्पॉट फ़िश) का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।
कोकोनट लगून में और इसके नज़दीक
सबसे पहले तो इस प्रॉपर्टी को ही अच्छे से घूमें। काफ़ी जगहें हैं यहाँ पर। इसके साथ ही बाहर निकलने के लिए भी कम जगहें नहीं।
1. लोकल चीज़ों का आनन्द लें
अगर आप थोड़ा जल्दी उठ गए तो कलरीपायट्टु को देखने का मौक़ा निकाल सकते हैं। कलरीपायट्टु केरल की प्रसिद्ध मार्शल आर्ट तकनीक है, जो विला के ठीक सामने सिखाई जाती है।
ऐसे ही शाम के वक़्त यहाँ पर कथकली विधा की प्रस्तुति भी होती है। आप यहाँ पर तबला भी सीख सकते हैं। ये अलग बात है कि उसके लिए सालों की प्रैक्टिस ज़रूरी है।
2. स्पा में करें ख़ुद को तरोताज़ा
आजकल दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि लोग स्पा को हैरत भरी नज़रों से नहीं देखते। बहुत सामान्य है लोगों का स्पा जाना। आप भी यहाँ पर स्पा को आज़मा सकते हैं।
3. गेमिंग रूम
अपने परिवार के छोटे शैतानों को आप यहाँ के गेमिंग रूम में खेलने के लिए छोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप अपने हमसफ़र के साथ फिर कहीं घूमने निकल जाएँ, मर्ज़ी आपकी।
4. किसी अपने के लिए गिफ़्ट ख़रीदें
जब भी आप ट्रिप पर जाएँ, तो लोग हमेशा ही आपसे कुछ ख़ास लाने की इच्छा जताते हैं। आप भी कुछ अच्छा सा लेकर उनकी ख़ुशियाँ चौगुनी कर सकते हैं। हाथ की बनी चीज़ें, ड्रेस, ज्वैलरी या फिर कोई दूसरी चीज़, जो भी आपको या उनको पसन्द हो।
5. क्रूज़ का मज़ा लें या फिर बर्ड सैंचुरी में पंछी देखने चलें
होटल से कुछ ही दूरी पर कुमारकोम बर्ड सैंचुरी है, जहाँ पर कई क़िस्म के पंछियों की प्रजातियाँ देखने मिलती हैं। अगर मन हो, तो इसके लिए आप रिसॉर्ट में ही जाने की बुकिंग करा सकते हैं।
इसके इतर आप क्रूज़ पर एक शाम का आननंद ले सकते हैं। जहाँ पर शाम में सूरज डूब रहा होता है, बाँसुरी का प्ले होता है और आप इस शाम के ही हो जाते हैं।
कैसे पहुँचें
हवाई मार्गः कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा यहाँ से 75 किमी0 की दूरी पर है। वहाँ से आपको कैब ज़रूर मिल जाएगी। या फिर आप रिसॉर्ट से ही गाड़ी बुक करा सकते हैं।
सड़क मार्गः कुमारकोम सड़क से पूरे राज्य से भलीभाँति जुड़ा हुआ है। केरल की सरकारी बसों से लेकर प्राइवेट बसें और कैब टैक्सी की सुविधा यहाँ मौजूद है। मुन्नार, अलेप्पी, थेकड़ी और कोचि यहाँ से अच्छी तर जुड़े हैं।
रेल मार्गः कोट्टयम रेलवे स्टेशन सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन रिसॉर्ट से कुल 16 किमी0 की दूरी पर है। आप यहाँ से बस या टैक्सी लेकर रिसॉर्ट पहुँच सकते हैं।
जाने का सही समय
मॉनसून सीज़न हमेशा से ही केरल घूमने के लिए बढ़िया रहा है। जून से अगस्त तक के बीच आप कभी भी इस जगह का प्लान बना सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।