दोस्तों, सिंगापुर दुनिया के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यहाँ के आकर्षण और खूबसूरती को देखने के लिए लोग खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं। समय के साथ-साथ सिंगापुर की सुंदरता बढ़ती ही गई है और इसी कारण आज के समय में सिंगापुर रोमांच प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। यह पर्यटन व व्यापार की दृष्टि से आज एक बड़ा केंद्र भी बन गया है। अगर सरल शब्दों में कहूँ तो सपनों के इस देश ने कम समय में विकास की लंबी दूरी तय की है।
सिंगापुर के खास आकर्षण:-
दोस्तों, सिंगापुर में वैसे तो घूमने लायक कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं। लेकिन यहाँ स्थित तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, सिंगापुर फ्लायर, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, यूनिवर्सल स्टूडियोज, पार्लियामेंट हाउस, क्रेज़ी एलीफेंट पब, हिंदू-चीनी और बौद्ध मंदिर, बाग इत्यादि देखने लायक हैं। जो कि सिंगापुर के खास आकर्षण हैं।
1. यूनिवर्सल स्टूडियोज़
सिंगापुर में रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा के अंदर स्थित, यह आउटलेट 28 मई, 2011 को खोला गया था। यूनिवर्सल स्टूडियो में आप रोमांचक राइड के साथ-साथ अपने मन पसंद फिल्मी करैक्टर और फ़िल्मों की थीम पर बनी राइड्स का आनंद ले सकते हैं। आप यहाँ साइंस फाई सिटी, प्राचीन मिस्र क्षेत्र, लॉस्ट वर्ल्ड ऑफ डायनासोर सहित कई मजेदार चीज़ें देख सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सल स्टूडियो के अंदर दुनिया के कई बेहतरीन रेस्टोरेंट और कैफे हैं। साथ ही यूनिवर्सल स्टूडियो में फैशनेबल कपड़ों का मार्केट भी है जहाँ से आप खरीदारी कर सकते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
2. सिंगापुर फ्लायर
सिंगापुर फ्लायर, लंदन के लंदन-ऑय की तर्ज पर एक बहुत ही बड़ा झूला है, इस आकर्षण को अनुभव करने के साथ आपको सिंगापुर के पैनोरमिक व्यू देखने का मौका मिलता है। जब से सिंगापुर फ्लायर 2008 में बना तब से ये सिंगापुर का एक महत्त्वपूर्ण आकर्षण है अगर आप काफी ऊँचाई से सिंगापुर की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो आपके लिए सिंगापुर फ्लायर से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। क्योंकि वास्तव में सिंगापुर फ्लायर दुनिया का सबसे ऊँचा व्हील है। जहाँ से 360 डिग्री वाले लुभावने दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। सिंगापुर फ्लायर के ऊपर से ही रात के समय सिंगापुर शहर के भव्य दृश्यों को देखा जा सकता है। सिंगापुर फ्लायर के ऊपर से आप मरीना की खाड़ी के क्षितिज, शहर के प्रतिष्ठित स्थलों और पड़ोसी मलेशिया और इंडोनेशिया की झलक देख सकते हैं।
3. सेंटोसा द्वीप
जब भी सिंगापुर के खूबसूरत जगहों की बात करें तो सेंटोसा द्वीप का नाम ज़रूर आता है। वास्तव में यह पर्यटकों के लिए एक अद्भुत गंतव्य हैं यहाँ आकार आप बेहतर तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं और साथ ही सिंगापुर के मशहूर व्यंजनों के स्वाद का आनंद भी उठा सकते हैं। सेंटोसा द्वीप में क़रीब दो करोड़ पर्यटक हर साल आते हैं। इतनी बड़ी तादाद में किसी एक आकर्षण में आने की वजह से सेंटोसा द्वीप सिंगापुर का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है। दोस्तों,अगर आप जीवंत समुद्र को करीब से देखना चाहते हैं और साथ ही यहाँ के सुकून और शांत वातावरण का अनुभव करना चाहते हैं तो यहाँ स्थित सिलोसो बीच एक अच्छा आकर्षण का केंद्र है। यहाँ पर एक अंडरवाटर वर्ल्ड एक्वेरियम है जहाँ आप डॉल्फिन के साथ तैराकी का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप सिंगापुर घूमने आते हैं तो एकबार सेंटोसा द्वीप पर स्थित सिंगापुर की प्रसिद्ध मूर्ति, मेरिलियन आपको अवश्य देखना चाहिए। इसके अलावा यहाँ कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं जिनमें से यहाँ स्थित सिंगापुर का एकमात्र संरक्षित किला फोर्ट सिलोसो भी देख सकते हैं।
4. चांगी बीच
यह सिंगापुर का सबसे मशहूर बीच है। यदि आप सिंगापुर के ट्रिप पर हैं तो आपको चांगी बीच ज़रूर जाना चाहिए। इस जगह पर एक समुद्र तट पार्क है जो सिंगापुर के सबसे पुराने तटीय पार्कों में से एक है। 28 किलोमीटर के समुद्र तट पर एक शांत परिवेश, चांगी बीच में आपको मिलेगा। यह लगभग 3.3 किमी लंबा पार्क है जो चांगी प्वाइंट और चांगी फेरी रोड के बीच स्थित है। परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह अच्छी जगह है। यहाँ आप सूर्यास्त का अद्भुत नज़ारा भी देख सकते हैं और बीच के किनारे रिलैक्स करने का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ डिनर पार्टी और सी-फूड का भी आनंद उठा सकते हैं। इस समुद्र तट के किनारे आप बेफ़िक्र होकर आराम करने के साथ ही साथ कई वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लें सकते है। और बेहतरीन तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप चांगी गाँव की भी यात्रा कर सकते हैं।
5. क्रेज़ी एलीफेंट पब
अगर आप शानदार म्यूजिक, अच्छे और उचित मूल्य के ड्रिंक्स और लाइव शो के शौकीन हैं तो क्रेज़ी एलीफेंट पब पार्टी करने के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है। आख़िरकार, सिंगापुर में छुट्टी का क्या मतलब है अगर आप बाहर नहीं जाते हैं और इसकी शानदार नाइटलाइफ़ का पता नहीं लगाते। आप जब भी सिंगापुर आएँ तो क्रेज़ी एलीफेंट पब ज़रूर आएँ क्योंकि नाईटलाइफ़ और पार्टी के लिए इससे बेहतर जगह और क्या हो सकती है।
6. क्लार्क क्वे
सिंगापुर में प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक, क्लार्क क्वे, शहर के अतीत का एक हिस्सा है जो आज भी काफ़ी मशहूर है। यह 19वीं सदी का पूर्व वाणिज्यिक केंद्र था लेकिन अब आधुनिक रेस्तरां, आकर्षक पब, तट पर मनोरंजन, और स्ट्रीट फूड के लिए लोकप्रिय है। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एकदम सही जगह है जहाँ आप किसी रेस्तरां में लाजवाब भोजन कर सकते हैं या पब में ड्रिंक कर सकते हैं और साथ ही साथ बाहर के खूबसूरत नज़ारों को देख सकते हैं।
7. हेलिक्स ब्रिज
सिंगापुर की असली सुंदरता रात में रोशनी के बीच सामने आती है और इसे देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हेलिक्स ब्रिज है। जब सभी लाइटें जलती हैं, तो यह जगह देखने के लिए किसी से कम स्वर्ग से कम नहीं लगती है। यहाँ की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए यह एक शानदार जगह है। यहाँ फुटब्रिज को मूल रूप से डबल हेलिक्स ब्रिज कहा जाता था। यह सिंगापुर नदी पर दक्षिण समुद्री खाड़ी और समुद्री केंद्र को जोड़ता है। हेलिक्स ब्रिज भी दुनिया का पहला घुमावदार पुल है और इसे 2010 में जनता के लिए खोला गया था। पुल 280 मीटर तक फैला है और इसे जटिल जाल और शानदार ट्यूबलर डिज़ाइन पर स्टेनलेस स्टील का उपयोग करके बनाया गया है ।
इस आर्टिकल में आपने सिंगापुर के खास आकर्षण टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जाना। सिंगापुर के दर्शनीय स्थल सही मायनों में एक ऐसा तोहफ़ा है, जिसे ग्रहण करने में कोई कभी नहीं कतरा पाएगा। यहाँ के अद्भुत सौंदर्य से आपको ऐसा जुड़ाव महसूस होगा जो आपको यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा। इसलिए अपने जीवन के कुछ अनमोल पल यहाँ आकर ज़रूर बिताएँ।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में ज़रूर बताएँ।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें