रोड ट्रिप को मजेदार बनाना है तो खेलें ये शानदार 9 गेम्स 

Tripoto
Photo of रोड ट्रिप को मजेदार बनाना है तो खेलें ये शानदार 9 गेम्स by Rishabh Dev

आजकल हर किसी की अपनी अलग दुनिया होती है। स्मार्टफोन और टैबलेट ने एंटरटेमेंट के दिन छुड़वा दिए जब हम गेम्स खेला करते थे। रोड ट्रिप पर ऐसे गेम्स खेलने में बड़ा मजा आता है। आपकी रोड ट्रिप को ये गेम शानदार और यादगार बना देंगे। इसलिए आप जब रोड ट्रिप जाएं तो ऐसे ही कुछ बोर्ड लेस और कार्ड लेस गेम खेलें। अगर आपको इन गेमों के बारे में पता नहीं है तो ये हम आपको बता देते हैं।

1. तुम कैसे हो?

ये एक बहुत ही आसान गेम है जिसमें कुछ लोगों का एक ग्रुप होता है और एक अनुमानित टीम के खिलाफ खेलता है। इस गेम में लगभग 20 सवाल होते हैं लेकिन आपके सामने जो अनुमानक है। वो आपसे एक ही सवाल पूछ सकता है, तुम कैसे हो?

कैसें खेलें?

• इसमें आप गेस करने वाले को इयरफोन लगाकर तेज आवाज में म्यूजिक सुनने के लिए कहिए। इसी बीच ग्रुप के बाकी लोग कुछ न कुछ लेकर आ सकते हैं जैसे कि पासपोर्ट, फोन आदि। अगर आप इससे भी ज्यादा क्रिएटिव हो सकते हैं तो कुछ और भी कर सकते हैं।

• सब कुछ डिसाइड करने के बाद आप अनुमानक हर प्लेयर से सवाल पूछेगा, तुम कैसे हो? 

• सवाल करने वाला प्लेयर एक सुराग देगा जो गेस करने वाले को जवाब पता करने के लिए मदद करेगा। जो बहुत स्पष्ट और अस्पष्ट नहीं होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर सवाल पासपोर्ट से संबंधित है तो आपका जवाब नहीं होना चाहिए कि मेरा टिकटों से भरा है. इससे बेहतर है कि आप कहें मेरे पास एक एक्सप्यारी डेट है।

• इस गेम में जो सुराग दिया गया है उसके जवाब के लिए गेस करने वाला अनुमान लगा सकता है।

2. साॅरी, मैं लेट हूं

ये गेम एक खिलाड़ी से शुरू होता है जब वो कहता है, साॅरी, मुझे देर हो गई। जो ये कहता है कि वो वजह वजह बताता है कि आखिर उसे देर क्यों हुई? दरअसल ये जवाब पाॅपुलर फिल्मों के कुछ सीन और डायलाॅग होते हैं। जिसके बाद आपको फिल्मों के नाम बताने होते हैं।

• साॅरी मैं लेट हो गया क्योंकि मेरे घर के सरदार मुझसे पूछ रहे थे, कितने आदमी थे।

जवाबः शोले।

• साॅरी, मुझे देर हो गई क्योंकि मेरे घर वाले आने नहीं दे रहे थे और फिर आखिर में कहा कि जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी।

जवाबः दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे।

3. सामान्य रहें

इस गेम में सभी खिलाड़ी कागज के छोटे टुकड़ों पर कुछ लिखें। कुछ ऐसा जिसे पढ़कर सामने वाले के चेहरे का हाव-भाव बदल जाएंगे। ये बहुत खराब हो सकता है या हँसने का मजबूर कर दे।

इसके बाद सभी खिलाड़ी एक-एक करके एक पर्ची उठाएंगे और उसको पढ़ेंगे। उसको कोशिश करनी है कि उसको पढ़कर उसका चेहरा सामान्य रहें। अगर वो ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे उसकी सजा दी जाती है।

4. कौन हूं मैं?

इस गेम में आप एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचें जिसे आप और आपके साथ गेम खेलने वाले जानते हों। ये आपका कोई काॅमन दोस्त, फैमिली का कोई सदस्य, ऐतहासिक शख्स हो सकता है। आप उस व्यक्ति की कोई पहचान बताएंगे जैसे कि उसके बालों का रंग, उसका शारीरिक रूप। कार में बैठे बाकी लोग उस व्यक्ति को पहचानने की कोशिश करेंगे। ऐसा आप तब तक करते रहें, जब तक उस व्यक्ति का पता न लगाया जा सके।

5. मूवी कनेक्शन

इस गेम में एक व्यक्ति एक फिल्म का नाम लेता है। उसके बाद दूसरा व्यक्ति दूसरी मूवी का नाम लेता है। इस दूसरी फिल्म का कनेक्शन पहली मूवी से रहता है। ये कनेक्शन एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का हो सकता है। इस गेम में आप एक ही मूवी का नाम दो बार नहीं ले सकते हैं। इसलिए आपको मूवी का कनेक्शन पता करना होगा।

उदाहरणः अग्ली - उड़ान - लुटेरा - बाजीराव मस्तानी - पीकू

6. गाय मेरी तरफ है

जब आप रोड ट्रिप पर होंगे और रास्ते में जितनी बार भी आपको गाय मिलेगी। आपको चिल्लाना होगा, गाय मेरी तरफ है। ऐसा करने पर आपको एक प्वाइंट मिल जाएगा। अगर आपके तरफ नहीं है और आप पहले देखकर चिल्ला देते हैं कि गाय तुम्हारी तरफ है तो तुम उसका प्वाइंट चुरा लोगे। यदि कोई गाय को कब्रिस्तान में गाय को देखता है तो उसे चिल्लाना होगा, घोस्ट गाय। ऐसा करने पर वो दूसरी टीम के सभी प्वाइंट्स को चुरा लेगा।

7. फर्जी डक

फर्जी डक के इस गेम में शराब को शामिल नहीं करना है। आप अपने बायीं ओर के व्यक्ति को फर्जी डक कहें। उसे ऐसा तब तक कहते रहें जब तक कि वो न कह दें क्या करे वो? उसके बाद किसी और के साथ भी ऐसा करें। अगर आप सफल हो जाते हैं तो सामने वाले पर नाममात्र का जुर्माना लगा सकते हैं।

8. आइसक्रीम संडे

इस गेम में आप रोड ट्रिप में आप सबसे पहले वेनिला कार को खोजें उसके बाद मैंगो कार। अगर आपको ये मिल जाती हैं तब आप चाॅकलेट कार फिर एक स्प्रिंकल कार और फिर अपनी आखिर में चेरी लाल कार को खोज लें। इस तरह आपको संडे आइसक्रीम हो जाएगा। जो ऐसा सबसे पहले कर लेगा, वो जीत जाएगा।

9. नेम गेम

इस गेम में आप एक सेलिब्रिटी, किसी कहानी का ऐतहासिक कैरेक्टर या फिर किसी खिलाड़ी का नाम लेकर शुरू करते हैं। उसके बाद अगला खिलाड़ी इस नाम के सरनेम के पहले अक्षर से कोई नाम लेगा। इस गेम में आप अपने दोस्त या किसी फैमिली के सदस्य का नाम नहीं ले सकते हैं। मान लीजिए आपने लिया जूलिया राॅबर्टस  इसमें सरनेम का पहला वर्ड है ‘र’। तब दूसरा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ या ‘र’ से कोई दूसरा नाम ले सकता है। इसके बाद अगला व्यक्ति द से नाम बताएगा।

क्या आपने कभी रोड ट्रिप में ऐसे ही कोई गेम खेले हैं तो कमेंट बाॅक्स में बताएं।

क्या आपने कोई रोड ट्रिप की है? अपने सफर का अनुभव लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads