आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जो नए साल में घूमने नहीं जा पाए होंगे, किसी का काम आ गया होगा, तो कोई भीड़ भाड़ के चलते घर में ही बोर होकर बैठ गया होगा। अगर आपके दिल और दिमाग में अभी भी घूमने की इच्छा जगी हुई है, तो चलिए इस वीकेंड दिल्ली के पास स्थित ऋषिकेश घूमने का झटपट प्लान बना लीजिए। पवित्र गंगा नदी के तट पर हिमालय की तलहटी में मौजूद, ऋषिकेश जीवन की बोरियत को दूर करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। देहरादून से लगभग 40 किमी दूर, ऋषिकेश भारत की रोमांचक, आध्यात्मिक, योग और ध्यान की राजधानी है। इनके अलावा, शहर कुछ अविश्वसनीय विचित्र आकर्षणों का भी घर है, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
ऋषिकेश में राम झूला
अगर आपको लगता है कि ऋषिकेश में सिर्फ लक्ष्मण झूला है, तो ऐसा आप तभी सोचें जब तक आप खूबसूरत ऋषिकेश का राम झूला न देख लें। लोग यहाँ लक्ष्मण झूला देखने के साथ-साथ राम झूला का भी पूरा मजा लेने आते हैं। राम झूला को शिवानंद झूला के रूप में भी जाना जाता है। ये पुल एक जूट की रस्सी से बना हुआ है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसी की मदद से भगवान राम नदी पार करते थे।
ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर
यह ऋषिकेश में हिंदुओं के लिए सबसे प्रतिष्ठित पूजा स्थलों में से एक है। मंदिर ऋषिकेश से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्वर्गाश्रम के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है। ये मंदिर लोगों द्वारा थोड़ा कम देखा जाता है, लेकिन इसकी मान्यता उतनी ही है जितनी ऋषिकेश के प्रसिद्ध मंदिरों की है। गोल-गोल पहाड़ी वाले रास्तों से होते हुए इस मंदिर का रास्ता जाता है।
ऋषिकेश में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध, शिवालिक रेंज की तलहटी के साथ राजाजी राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति के प्रति उत्साही और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। यह पार्क उत्तराखंड और भारत में प्रमुख वाइल्डलाइफ सेंचुरी में से एक है।
ऋषिकेश में नीरगढ़ फॉल्स
ऋषिकेश की खूबसूरत जगहों की बात हो रही है और ऐसे में हम यहाँ के झरनों की बात न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए नीरगढ़ फॉल्स ऋषिकेश के छिपे हुए खजानों में से एक है। प्रकृति से घिरी ये जगह वाकई में देखने लायक है। फॉल्स का ट्रेक बद्रीनाथ हाईवे पर लक्ष्मण झूला से लगभग 3 किमी दूर है।
ऋषिकेश में देवप्रयाग
देवप्रयाग, जिसका अर्थ है 'पवित्र संगम', उत्तराखंड में दो पवित्र नदियों अलकनंदा और भागीरथी का संगम है। शास्त्रों के अनुसार, देवप्रयाग पांच महत्वपूर्ण पवित्र संगमों में से एक है, जहाँ भागीरथी, अलकनंदा और पौराणिक नदी सरस्वती यहां गंगा में मिलती हैं। यह खूबसूरत शहर टिहरी-गढ़वाल जिले में स्थित है, जो ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर स्थित है।
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला
ऋषिकेश में सबसे विचित्र आकर्षणों में से एक लक्ष्मण झूला है गंगा नदी पर स्थित एक खूबसूरत पुल है। पुल लगभग 65 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है और काफी मजबूत है, यहाँ से आप बाइक को भी जाते हुए भी देख सकते हैं। हाँ, पुल थोड़ा हिलता है, जिसपर चलना किसी रोमांच से कम नहीं है।
ऋषिकेश में महर्षि महेश योगी आश्रम
ऋषिकेश में घूमने के लिए एक और प्रसिद्ध महर्षि महेश योगी का आश्रम है। आश्रम ने 1968 में वैश्विक स्तर पर तब लोकप्रियता हासिल की जब 'द बीटल्स' (प्रतिष्ठित रॉक बैंड) यहां आए थे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।