हर किसी को घूमना बहुत पसंद होता है, लेकिन घूमना मतलब, बजट की अलग से टेंशन होना। अगर आप सस्ते में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमको बताने वाले हैं, एक ऐसी बजट फ्रेंडली जगह के बारे में जो दिल्ली के एकदम पास है। हम बात कर रहे हैं, ऋषिकेश जैसी बेस्ट जगह के बारे में, जहाँ आप और आपका पार्टनर एक रोमांटिक वीकेंड प्लान कर सकते हैं। वैसे ये जगह दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने के लिए भी एकदम परफेक्ट है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि इस ट्रिप को आप 2000 रुपए में कैसे प्लान कर सकते हैं। अगर आप यह सोच रहें हैं कि इसमें सिर्फ इतने पैसों में हम कैसे घूम सकते हैं? तो मैं आपको बता दूं कि यह ट्रिप आप सिर्फ दो हजार रुपये में कर सकती हैं, वो कैसे? तो चलिए जानें इस आर्टिकल में।
बस बुकिंग करते समय टिकट के मूल्य का ध्यान रखें
सबसे पहले कहीं भी जाने के लिए हमें बस या ट्रेन बुक करना पड़ता है। ऋषिकेश जाने के लिए आपको कई सारी बस और ट्रेन आसानी से मिल जाएंगी। बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए आप आसानी से बस बुक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बजट ट्रिप करनी है, तो ये ज़रूर ध्यान रखें कि आपके टिकट्स भी बजट में ही हो। आप उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन पोर्टल से बस बुक कर सकती हैं। बस की शुरुआती कीमत 390 रुपये से लेकर 410 रुपये तक होगी। अगर आप थोड़ा अच्छी क्वॉलिटी की बस में यात्रा करना चाहें तो जनरथ बस के टिकट बुक कर सकती हैं। जनरथ बस की टिकट 549 रुपये की होगी। कुछ साइट्स में पहले यूजर के लिए कुछ डिस्काउंट ऑफर भी चलते हैं, और पैसा बचाने के लिए आप इन साइट्स से टिकट बुक कर सकते हैं। बस के अलावा आप ट्रेन से भी ऋषिकेश आसानी से पहुंच सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आप अपनी प्लानिंग के हिसाब से भी ट्रेन बुक कर सकते हैं। अगर आप टिकट घूमने जाने के कुछ दिनों पहले करते है तो आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
घूमने जाते समय लोकल ट्रांसपोर्ट चुनें
जब भी आप ऋषिकेश पहुंचें, तो कैब या प्राइवेट टैक्सी करने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे आप आसपास की जगहों के बारें में लोकल लोगों से पूछ सकेंगे। साथ ही कैब या टैक्सी के 200-250 रुपये लगेंगे वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट से आप केवल 10 से 20 रुपये में अच्छे से अपने पसंदीदा जगहों पर पहुंच के घूम सकतें हैं। ऋषिकेश बस स्टॉप से आपको कई सारे लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जायेंगे, इस प्रकार आपको भटकना भी नहीं पड़ेगा। और आप आसानी से घूम भी सकेंगे। लोकल ट्रांसपोर्ट पर ट्रैवल करने से पहले आसपास के लोगों से जगहों के बारे में अच्छी तरह पूछ लें, ताकि आपको ज्यादा भटकना न पड़े।
होटल में रुकने के बजाय होस्टल में रुकें
ऋषिकेश में आपको लक्ष्मण झूले के पास बहुत सारे सस्ते लॉज, होटल या होस्टल मिल जायेंगे, जहाँ आप बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच भी सकते है और रहा भी सकतें है। ये ध्यान रखें कि आप महंगे होटल की जगह होस्टल या सस्ते लॉज चुनें। होटल के मुकाबले होस्टल ज्यादा सस्ता पड़ेगा और बजट फ्रेंडली भी रहेगा। होस्टल में आपको सिर्फ अपने बेड के हिसाब से पैसा देना होता है और उनकी कीमत भी मात्र 500 -600 रुपये से शुरू होती है। पहले ही बुकिंग न करें। जब अपनी लोकेशन पर पहुंचे तब आसपास के होस्टल में पूछताछ करें। बातचीत करके आप कम से कम से रेट्स में होस्टल बुक कर सकतें हैं। होस्टल में रहने का फायदा यह है कि आप अकेले नहीं होंगे। जगह-जगह से लोग आपके साथ होंगे। जो और भी जगहों से ऋषिकेश घूमने आए होंगे। आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं। और अगर आप कंफेटेबल हो तो उन सब के साथ घूमने भी जा सकते है इस तरह अगर आप अकेले घूमने गए है तो आपको अपने दोस्तों या परिवार की कमी नहीं महसूस होगी। कई होस्टल्स में इन हाउस लाइब्रेरी, प्लेइंग क्लब्स भी होते हैं, जिसका आनंद भी आप ले सकतें हैं।
बजट वाली जगहों पर ही खाना खाए
अगर आपने लक्ष्मण झूला या फिर राम झूले के आसपास हॉस्टल लिया हैं, तो आपको खाने पीने की कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं। आपको यहाँ आसानी से सस्ता फूड मिल जायेगा। यह पूरा इलाका छोटे-बड़े रेस्टोरेंट्स से भरा है। यहाँ आपको कम बजट के भी रेस्टोरेंट्स आसानी से मिल जायेंगे। क्योंकि यह आपकी बजट ट्रिप है, तो आप महंगे रेस्टोरेंट्स में जाकर सैंडविच खाने की बजाय किसी बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स से भी लेंते हैं तो वहाँ आपको पूरी मील 150 से 200 रुपये के अंदर आसानी से मिलेंगी। ऋषिकेश में आप लोकल स्ट्रीट फूड का मजा भी ले सकते हैं। आप यहाँ के गोलगप्पे, टिक्की, चाऊमीन का भी टेस्ट लें सकतें हैं। अगर आपको कुछ ऑथेंटिक खाना हो, तो ऋषिकेश में कुछ जॉइंट्स पर स्वादिष्ट आलू-पूरी या कचौड़ी खा सकतें हैं। इनकी कीमत सिर्फ 20 रुपये से 80 रुपये तक होगी। जो कि आपके बजट के अकॉर्डिंग सही भी हैं। साथ ही बिना जाने महंगे रेस्टोरेंट्स में जानें से पहले अपने साथ के लोगों से अच्छे और बजट रेस्टोरेंट्स के बारे में पूछ लें। या आप ऑनलाइन भी कुछ कैफेज या रेस्टोरेंट्स के रिव्यूज ले सकते हैं।
ऋषिकेश में घूमने के जगहों को एक्सप्लोर करें
आपके खाने-पीने, रहने की व्यवस्था हो जाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी तो आपका घूमना है, जिसके लिए आप ऋषिकेश गए हैं।अगर आप ऋषिकेश में ही रुकती हैं तो लक्ष्मण झूला या राम झूला आपके आसपास ही है, तो आप सभी जगह आसानी से घूम सकती है। आप तेरा मंजिल यानी त्रिंबेश्वर मंदिर जा सकते हैं, यह लक्ष्मण झूला पर ही स्थित है। त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन आश्रम, मुनि की रेती, वशिष्ठ गुफा, आदि खूबसूरत जगहों पर भी जा सकते हैं। यह सभी जगहें आसपास ही हैं। आप पहले उन जगहों पर ही जाएं, जहाँ ज्यादा पैसे न लगे या जहाँ कोई टिकट फीस न लगे। ऋषिकेश का सबसे लोकप्रिय बीटल्स आश्रम जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए है। यहाँ की टिकट आपको सिर्फ 150 रुपये में मिलेगी। और आसानी से यहाँ घूम सकते हैं। इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तो देर किस बात की निकल पड़िए इस बजट फ्रेंडली ट्रिप पर ऋषिकेश की ओर।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।