झीलों की नगरी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों और यहां रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए बड़ी खुश खबरी है। दरअसल, उदयपुर स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने उदयपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का फैसला किया है। इसके लिए 354 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके साथ ही स्टेशन के विकसित करने का काम भी एजेंसी को अवार्ड कर दिया गया है। इसके बाद एजेंसी ने स्टेशन को विकसित करने का काम शुरू भी कर दिया है।
3 साल में पूरा होगा पुनर्विकास
उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनर्विकास के बाद उदयपुर स्टेशन कैसा दिखेगा, पीएम मोदी ने उसकी झलक देशवासियों के साथ साझा की है। उदयपुर स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी।
रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी ये सुविधाएं
यहां पर नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ही कचरे के प्रसंस्करण और वर्षा जल के संचयन आदि जैसी आधुनिक प्रौद्योगिकी भी होंगी। स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर और कोच इन्डिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग- अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके अलावा 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया सहित 20 नई लिफ्ट और 26 नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा।
स्टेशन का रहेगा हैरिटेज लुक
इलेस्ट्रेशन के जरिए तैयार की गई तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि यह स्टेशन को हैरिटेज लुक दिया जाएगा। ताकि यहां आने वाले पर्यटक राजस्थान की संस्कृति को महसूस कर सकें। तस्वीरों में एकदम शानदार नजर आ रहा है स्टेशन। डमी फोटो में स्टेशन का मुख्यद्वार भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। रेलवे स्टेशन का वेटिंग एरिया भी आलीशान नजर आ रहा है। तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के सेंटर में बड़ा डोम रखा गया है। वहीं इसके आसपास खाली स्पेस रखा गया है। स्टेशन को काफी भव्य लुक दिया जाएगा।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।