ये हैं नोएडा सेक्टर 18 मार्केट के सात सबसे बढ़िया शाकाहारी रेस्टोरेंट

Tripoto
16th Oct 2019

आजकल शहर के बड़े रेस्त्रां में वेज-नॉन वेज दोनों खाना एक साथ परोसे जाने से शाकाहारी लोगों को काफी परेशानी होती है। शाकाहारी लोगों के लिए शहरों में खाने-पीने की बेहतर जगह ढूंढना काफी मुश्किल होता है। आप की इसी परेशानी को ध्यान में रखकर आज मैं नोएडा के मेन मार्केट सेक्टर 18 के सात बेस्ट शाकाहारी रेस्त्रां का यहां जिक्र करने जा रहा हूं। अब जब भी नोएडा सेक्टर 18 या इसके आसपास के इलाके में मार्केटिंग या किसी दूसरे काम से जाने का मौका मिले तो इन शाकाहारी रेस्त्रां में जाकर वेज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। शाकाहारी लोगों के लिए नोएडा में सेक्टर 18 के आसपास सबसे बेहतर रेस्त्रां में से एक है- सागर रत्ना।

यहां आप शुद्ध सात्विक खाने का आनंद उठा सकते हैं। साउथ इंडियान खाने के शौकीनों के लिए सागर रत्ना कई तरह के डोसा, वड़ा और उत्थपम परोसता है। डोसा के लिए तो यह नोएडा का बेस्ट रेस्त्रां है। इतना स्वादिष्ट डोसा- सांभर आपको और किसी रेस्त्रां में नहीं मिलेगा। यहां आप शाकाहारी थाली भी ले सकते हैं। यहां खाने को शुद्ध घी और तेल में पकाया जाता है। यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां का एंबिएस परिवार के लायक बहुत बढ़िया है। यहां के वेटर और अन्य कर्मचारी भी काफी सहयोगी हैं। मुझे यहां के डोसा और थाली के अलावा इडली फ्राई भी बहुत अच्छा लगा। यहां के सांभर का टेस्ट बहुत अच्छा है। एक तरह से शाकाहारी लोगों के लिए यह पैसा वसूल रेस्त्रां है, जहां से लोग तृप्त होकर जाते हैं। सागर रत्ना के देश भर में 90 से ज्यादा रेस्त्रां हैं।

Photo of Noida Sector 18, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

हल्दीराम नमकीन और मिठाई के लिए दुनिया भर में फेमस हल्दीराम ने शाकाहारी रेस्त्रां के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। हल्दीराम के रेस्त्रां में आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम गुजार सकते हैं। स्नैक्स के अलावा मिठाई का आनंद लेने के लिए यह एक बढ़िया जगह है। यहां लंच-डिनर के लिए कई ऑप्शन मौजूद है। आप थाली या अलग-अलग चीजों का भी आर्डर कर सकते हैं। छोले भटूरे, राज कचौरी, पाव भाजी के साथ यहां का मसाला डोसा भी काफी स्वादिष्ट होता है। अब तो उत्तर भारत के लोग भी साउथ इंडियन खाना काफी पसंद करते हैं। इस हिसाब से यहां डोसा खाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है। शनिवार और रविवार को यहां काफी भीड़ होती है। आपको सीट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन खाना खाने के बाद इंतजार का दुख नहीं होता है।

Photo of Haldiram's, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

बीकानेरवाला सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास ही है बीकानेरवाला रेस्त्रां। हल्दीराम की तरह ही यहां भी आप नमकीन, मिठाई के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं। जहां तक मेरा अनुभव है यहां लंच या डिनर में थाली की जगह अलग-अलग सब्जी, रोटी, चावल और अन्य चीजें लेना बेहतर है। यहां स्नैक्स- नाश्ते के लिए भी ढ़ेर सारे ऑप्शन हैं। खाना से ज्यादा स्वादिष्ट यहां के नाश्ते लगते हैं। शनिवार-रविवार को यहां भी काफी भीड़ होती है। आज कल शाकाहारी रेस्त्रां की संख्या कम होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा उमड़ती है।

Photo of Bikanervala Noida, D Block, Block-D, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

नाथू स्वीट्स खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए सेक्टर 18 स्थित नाथू स्वीट्स भी एक बेहतर जगह है। लंच और डिनर के लिए आप यहां परिवार के साथ आ सकते हैं। स्वाद के मामले में यह सबसे बढ़िया रेस्त्रां है। जो स्वाद आपको नाथू स्वीट्स के खाने की सब्जियों में मिलेगा नोएडा में और किसी रेस्त्रां की सब्जियों में नहीं मिलेगा। यहां की सब्जियां बेहद स्वादिष्ट होती हैं। मसाले का इस्तेमाल सही ढंग से किया जाता है। अगर आप यहां एक बार लंच-डिनर कर लेंगे तो स्वाद के कारण यहां दोबारा जरूर आएंगे।

Photo of Nathus Sweets, G Block, Pocket G, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

हीरा स्वीट्स शाकाहारी लोगों के बीच हीरा स्वीट्स भी बहुत जल्द लोकप्रिय हो गया है। हालांकि नोएडा सेक्टर 18 का रेस्त्रां कुछ छोटा है, फिर भी यहां लोग इंतजार करना बेहतर समझते हैं। यहां के छोले भटूरे, मसाला डोसा और पाव-भाजी काफी स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन मुझे यहां का थाली कुछ खास नहीं लगा। यहां के रसगुल्ले काफी बढ़िया हैं।

Photo of ये हैं नोएडा सेक्टर 18 मार्केट के सात सबसे बढ़िया शाकाहारी रेस्टोरेंट by Hitendra Gupta

श्री रत्नम मॉल ऑफ इंडिया में स्थित है। शाकाहारी होने के कारण यहां भी वेज लोगों की भीड़ लगी रहती है। हालांकि यहां का खाना कुछ महंगा है, लेकिन खाना खाने के बाद नहीं अखरता। यहां का माहौल भी बहुत बढ़िया है। आप परिवार के साथ यहां जा सकते हैं। मॉल में शॉपिंग के साथ खाने-पीने का आनंद भी आप यहां उठा सकते हैं। छुट्टी के दिन यहां आपको अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

Photo of Mall Of India, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

सेक्टर 18 के आसपास में ग्रेट इंडिया पैलेस में थर्ड फ्लोर पर है थाल वाडी। दो लोगों के लंच का खर्च करीब एक हजार रुपये बैठता है। शनिवार और रविवार के दिन यहां कुछ ज्यादा ही भीड़ होती है। एक बड़ी थाली में खाने के लिए दर्जनों आइटम देख कर ही मन भर जाता है। चावल, दाल, रोटी, पूड़ी कई तरह की सब्जी, सलाद, चटनी, पापड़, छाछ और मिठाई। मिठाई छोड़कर सभी आइटम छक कर खाइए। आप जितना खाएंगे उतना परोसा जाएगा। आप पूरे परिवार के साथ यहां जा सकते हैं।

Also Read: the great india place

Photo of The Great India Place, Noida, Sector 38, Noida, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

-हितेन्द्र गुप्ता

https://www.jiozindagi.com

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads