परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे

Tripoto
Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

सिंगापुर दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है लेकिन ख़ूबसूरती के लिहाज़ से सिंगापुर दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक है। यही वजह है कि सिंगापुर सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहाँ पारंपरिक विरासत के साथ नए ज़माने के आकर्षण भी हैं। यदि आप सिंगापुर को अच्छे से देखना चाहते हैं तो सीधे रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर(Resorts World™ Sentosa Singapore) चले आएं। रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर को एशिया का प्रीमियम लाइफ़स्टाइल डेस्टिनेशन रिसार्ट माना जाता है।

49 हेक्टेयर में फैले हुए इस रिजॉर्ट में 4 विश्व स्तरीय आकर्षण हैं जिनमें यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर, सी एक्वेरियम, एडवेंचर कोव वाटरपार्क और डॉलफिन आइलैंड शामिल हैं। इसके अलावा यहाँ के होटल आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस हैं और रेस्त्रां का मेनू नामी शेफ द्वारा बनाया गया है। चाहे आपको रोमांच पसंद हो, आप खाना खाने के शौक़ीन हों या आपको पानी से जुडी गतिविधियों में रूचि हो, कुल मिलकर सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में आपकी हर पसंद का ध्यान रखा जाएगा।

सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में मिलने वाले रोमांचकारी अनुभवों के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें:

1- यूनिवर्सल स्टूडियोज़, सिंगापुर

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा, सिंगापुर।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

यदि आप रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा आ रहे हैं तो आपको घूमने की शुरूआत यूनिवर्सल स्टूडियोज़, सिंगापुर से करनी चाहिए। रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा का यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया का पहला और एकमात्र यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क है। सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियोज़ में 6 थीम जोन हैं जिनमें हॉलीवुड, न्यूयार्क सिटी, साई-फाई सिटी, द लोस्ट वर्ल्ड, फॉर फॉर अवे और प्राचीन मिस्र शामिल है।

इस एम्यूजमेंट पार्क में दाखिल होते ही आपका दिल खुश हो जाएगा। यहाँ आप एक पल प्राचीन मिस्र के पिरामडों और स्तंभों के इतिहास से रूबरू हो रहे होंगे तो अगले ही पल साइंस-फाई जोन में भविष्य की दुनिया को देख रहे होंगे। अलग-अलग थीम पर आधारित इन जोन में सभी खंड में द लॉस्ट वर्ल्ड वो जोन है जहाँ आप कैनोपी फ्लायर, जुरासिक पार्क रैपिड्स एडवेंचर जैसे शानदार झूलों की सवारी कर जुरासिक पार्क के डायनासोर को देख सकते हैं।

अगर आपको ट्रांसफार्मर, श्रेक मेडागास्कर समेत अन्य फ़िल्मों से प्रेरित राइड का मज़ा मज़ा लेना है या इन फिल्मों के किरदारों से मिलना है तो आपको हॉलीवुड जोन को एकदम मिस नहीं करना चाहिए। यहाँ पूरे दिन ही कई तरह के कैरक्टर्स आपको दिखेंगे। आप फार फार अवे जोन में स्थित इनचाटिंग एयरवेज़ राइड का आनंद ले सकते हैं जो एक फॅमिली रोलर कोस्टर जहाँ आप फैरीटेल के किरदारों जैसे गिंगी एंड थ्री लिटिल पिग्स से रूबरू हो सकते हैं। इसके अलावा प्राचीन मिस्र में द रिवेंज ऑफ ममी की सवारी कर सकते हैं। इस इनडोर राइड में अँधेरा होता है और आपको इसी अँधेरे में से निकलते बीटल, आग के गोले और योद्धा ममियों से लड़ना होता है।

यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर में 4-डी शो भी होते हैं जिसमें श्रेक फिल्म से प्रेरित एडवेंचर और न्यू यॉर्क का रिदम ट्रक शामिल हैं। यहाँ पर आपको अपने पसंदीदा सितारे से भी मिलने का मौका मिलेगा। परिवार वालों के साथ यहाँ घूमने में आपको बहुत आनंद आएगा।

टाइमिंग: 11 AM - 6 PM

किराया: 4,980 रुपए, एक व्यक्ति के लिए।

2- सी एक्वेरियम (S.E.A. Aquarium™)

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

सी एक्वेरियम रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर के सबसे शानदार आकर्षणों में से एक है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े एक्वेरियम में भी की जाती है। इस सी एक्वेरियम में 45 से अधिक विविध हैबिटेट हैं जहाँ 1000 विभिन्न प्रजातियों के 10 लाख से अधिक समुद्री जीव रहते हैं। यहाँ एक ओपन ओसियन हैबिटेट है, जिसमें आप 360 डिग्री के एंगल से स्कैलप्ड हैमरहेड शार्क, मंटा रे, ईगल रे और 80 संकटग्रस्त प्रजातियों को करीब से देख सकते हैं।

सी एक्वेरियम में आपको समुद्र की गहराईयों को अनुभव पाने का मौका मिलेगा बिना पानी में उतरे। इस एक्वेरियम में आपको शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की जाती है जिससे आप समुद्री जीवन के बारे में अच्छे से जान पाएँगे।

टाइमिंग: 10 AM - 5 PM

किराया: 2,610 रुपए, एक व्यक्ति के लिए।

3- डॉल्फिन आइलैंड

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा का डॉल्फिन आइलैंड अपने परिवार वालों के साथ जाने के लिए बढ़िया जगह है। डॉल्फ़िन सबसे लोकप्रिय और प्रिय समुद्री जीवों में से एक हैं। यहाँ पर विभिन्न प्रकार के इंटरैक्शन प्रोग्राम होते हैं जिनके द्वारा आपको इन बुद्धिमान जीवों के बारे में और अधिक जानने का मौन मिलेगा। डॉल्फिन आइलैंड के अलग अलग अनुभवों से आप उनके आवास, शरीर रचना और भोजन के बारे में जान सकते हैं। इस अनुभव के दौरान आपके साथ एक मरीन मैमल स्पेशलिस्ट भी होंगे जो आपको डॉलफिनस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे और आपको इस प्रोग्राम में गाइड करेंगे।

टाइमिंग: 10 AM - 5 PM

किराया: 4,740 रुपए, एक व्यक्ति के लिए।

4- एडवेंचर कोव वाटरपार्क (Adventure Cove Waterpark™)

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

एडवेंचर कोव वाटरपार्क सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में स्थित है। यह पार्क एशिया के पहले हाइड्रो-मैग्निटक कोस्टर, रिप्टाइड रॉकेट के लिए जाना जाता है। इस एक्वेटिक थीम पार्क में आप कई शानदार अनुभवों का मजा ले सकते हैं जिसमें ड्यूलिंग रेसर, ब्लू वाटर बे और एडवेंचर रिवर शामिल हैं। एडवेंचर कोव वॉटरपार्क में कई बड़ी वॉटर स्लाइड्स हैं जिनमें स्पाइरल वॉश आउट और टाइडल ट्विस्टर आदि शामिल हैं। अधिकांश थीम पार्क के विपरीत यहां की रंगीन रेनबो रीफ में आपको 20,000 हज़ार से ज़्यादा ट्रॉपिकल मछलियों के साथ स्नॉर्कलिंग का शानदार अवसर मिलेगा। अगर आप कुछ हटके अनुभव करना चाहते हैं तो आप एडवेंचर कोव वाटरपार्क के रे बे एक्सपीरियंस, जहाँ आप सुन्दर रे मछलियों को छू सकते हैं।

टाइमिंग: 10 AM - 5 PM

किराया: 2,370 रुपए, एक व्यक्ति के लिए।

5- बहु व्यंजन रेस्टोरेंट

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में कई सारे रेस्टोरेंट हैं जिनमें आपको खाने की अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी। यहाँ सिंगापुर के सबसे अच्छे और शानदार रेस्तराँ हैं जहाँ आप एशियाई, जापानी और पश्चिमी देशों के व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं। इनमें गॉरमेट पार्क एक है।आप यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर में स्थित ओएसिस स्पाइस कैफे जा सकते हैं। इस कैफ़े में आप मसालों के गाढ़े मिश्रण से बने भारतीय खाने का स्वाद चख सकते हैं।

रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में सोई सोशल भी एक अच्छा रेस्टोरेंट है। यहाँ आप लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं जिसमें लाँग आर्म रिवर प्रॉन, गंग फ़ेड पेड यांग और टूथफिश शामिल हैं। इसके अलावा आपको सोई सोशल में कई सारी ड्रिंक भी मिल जाएगी जिसमें थाई मिल्क टी, फ़्रेश कोकोनट, समाई गोल्ड (गुड से बनी शराब) और आयरन बॉल्स (एक प्रकार की शराब) शामिल हैं। सिंगापुर के फेंग शुई ईन रेस्टोरेंट में आप अपने पसंदीदा खाने को लाइव बनते हुए देख सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में ताजे बने डिम सम से लेकर स्वादिष्ट नॉन वेज व्यंजनों से लेकर तरह-तरह के सूप बेहद स्वादिष्ट हैं। व्यंजनों में हुईं शान और लुफ्फा और फ़्राइड बीफ़ शामिल है।

6- विश्व स्तरीय होटल

फोटो क्रेडिट: रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा।

Photo of परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए क्यों है रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सबसे सही जगह, जानिए ये 7 वजहे by Rishabh Dev

सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा पर ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लबरेज़ कई सारे होटल हैं। इन होटलों की खास बात है की ये अलग-अलग थीम पर आधारित हैं। इन अच्छे होटलों में होटल ओरा भी एक है। होटल ओरा एक 5 स्टार होटल है जो आधुनिक सुविधाओं के साथ घर जैसा माहौल देता है। होटल ओरा में कई टाइप के कमरें हैं जिनमें डीलक्स रूम, डीलक्स पूल व्यू और डीलक्स सुइट शामिल हैं। इक्वेरियस ट्रीटॉप लॉफ्टस एक बेहद ख़ास होटल है। पेड़ों की छतरियों में स्थित, इक्वेरियस ट्रीटॉप लॉफ्ट प्रकृति के सर्वोत्तम दृश्यों के बीच के बीच स्थित है। यहाँ आपको अपने बेडरूम से प्रकृति का मनोरम नजारा देखने को मिलेगा। पेड़ों पर बने इस होटल में लिविंग रूम, बेडरूम और छत भी है, जहां बैठकर आप नाश्ता कर सकते हैं।

इसके अलावा होटल माइकल में आप भी ठहर सकते हैं। होटल माइकल में कदम रखते ही आपको लगेगा मानो आप किसी आर्ट गैलरी में आ गए हैं। माइकल होटल में आपको कई टाइप के कमरे मिल जाएँगे। इसके आर्किटेक्चर और बनावट से महान समकालीन वास्तुकार माइकल ग्रेव्स को ट्रिब्यूट दिया गया है। होटल माइकल की सजावट, सामान और यहाँ की कला उत्कृष्ट शैली का परिचय देती है। इक्वेरियस होटल भी एक शानदार होटल है। आधुनिक सुविधाओं के अलावा इस होटल की ख़ासियत ये है कि इस होटल से जंगल और महासागर का बेहद खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। ऐसा अनुभव आपको किसी और होटल में नहीं मिलेगा।

रोमांचकारी झूलों और शानदार एक्वेटिक अनुभवों से भरे मनोरंजन पार्क से लेकर आलीशान होटल और रेस्तरां तक, रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में बिताई हुई छुट्टियाँ आपको हमेशा याद रहेंगी। तो अब देर किस बात की जल्द बनाइए परिवार के साथ रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा की यात्रा का प्लान।

रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा के सौजन्य से।

Further Reads