गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है ।

Tripoto
10th Jan 2023
Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT
Day 1

26 जनवरी गड़तंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्यौहार आने वाला है। इस दिन का अपना एक अलग ही राष्ट्रीय महत्व है। वो स्कूल के दिनों में रंगा रंग कार्यक्रम, प्रभात फेरी , और हा अंत में मिलने वाले लड्डू। इन सब का मुझे बचपन में बड़ा इंतजार रहता था । आप लोगो को भी बचपन के दिन याद आ गए होंगे। कैसे आप अपने दोस्तो, परिवार जन के साथ इन राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों को मनाते थे।

अब मुद्दे की बात पर आते है । 26 जनवरी से मुझे बेहद लगाव था । उसके पीछे एक ही वजह थी । वो थी गणतंत्र दिवस परेड। मैं काफी समय पहले ही इसके लिए उत्साहित रहता था ।

Photo of राष्ट्रपति भवन by KAPIL PANDIT
Photo of राष्ट्रपति भवन by KAPIL PANDIT

वो एक साथ कदमताल करते हमारे फौजी भाई । मैं जब जब सेना की टुकड़ियों को ऐसे एक साथ कदमताल करते देखता था तो बहुत ही रोमांचित हो जाता था । वो हमारे फौजी भाईयो का शौर्य, साहस , सामंजस्य, उत्साह ,शक्ति प्रदर्शन सब कुछ अविस्मरणीय होता है । मैं तो इन सब में खो ही जाता था । वो हमारी सेना की अलग अलग टुकड़ियां , बटालियन उनकी आकर्षक पोशाक, उनके हथियार, उनकी टोपिया, बूट्स सब कुछ बड़ा ही मनोरम होता है । कभी कभी लगता है पूरा देश नवनिर्मित कर्त्तव्य पथ पर आ गया है । अंत में आने वाले वो हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर के करतब दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते थे । वो बाइक सवार ग्रुप्स और उनके हैरतंगेज कारनामे ,

भला कौन भूल सकता है । और भी ना जाने क्या क्या ।

Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT
Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT

इस परेड में सिर्फ शक्ति प्रदर्शन ही नही होता । अपितु देश दुनिया के सामने अपने देश की संस्कृति की झलक भी पेश की जाती है। देश के लगभग सभी राज्य अपनी अपनी झाकियां भी भेजते है । यकीन मानिए पूरा कर्तव्य पथ ( राजपथ ) जीवंत हो उठता है । हमारे देश की ये परेड दुनिया की सबसे बेहतरीन परेडो में से एक गिनी जाती है ।

इस बार सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से भी इस परेड के टिकट बिक्री के लिए आमंत्रित किए है । जिससे की आप बड़ी आसानी से इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुक करके इस परेड को देख सकते है । इसके लिए आपको निम्नलिखित

वेबसाइट पर जाना होगा।

www.aamantran.mod.gov.in

इस पर लॉग इन करके आवश्यक जानकारी देने के बाद आप टिकट बुक कर सकते है । टिकट की दर 20 रुपए, 100 रुपए, और 500 रुपए है । आप इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से रिपब्लिक डे परेड की टिकट पा सकते है। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय 9 बजे या रात के 11 बजकर 55 मिनट पर  कोशिश कीजिए। आपको टिकट जरूर मिल जायेगी  । अन्यथा दिन के किसी और समय टिकट नही मिल पाएगी । इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर अन्य प्रोग्राम जैसे की बीटिंग रिट्रीट, फुल ड्रेस रिहर्सल इत्यादि की भी बुकिंग कर सकते है।

Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT
Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT

इसके अलावा आप ऑफलाइन मध्यम से भी टिकट ले सकते है । इसके लिए आपको निम्नलिखित जगहों पर

आवश्यक समय पर पहुंचना होगा ।

1 – सेना भवन ( गेट 2 )

2 – शास्त्री भवन ( गेट 3 )

3 –जंतर मंतर ( मैन गेट )

4 – प्रगति मैदान ( गेट 1 )

5 – पार्लियामेंट हाउस ( रिसेप्शन ऑफिस )

समय सुबह के 10 बजे से दोपहर 12.30 तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 तक।

Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT
Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT
Photo of गणतंत्र दिवस परेड – जानिए कैसे आप इस बार ऑनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली परेड को देख सकते है । by KAPIL PANDIT

तो अब आप आनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यमों से टिकट बुक करके इस शानदार आयोजन का हिस्सा बन सकते है। 

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Further Reads