दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक

Tripoto
26th Jan 2024
Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है। इसे गणतंत्र दिवस परेड या Republic Day Parade के नाम से जानते हैं। कर्तव्य पथ पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था। यहां आयोजित होने वाले परेड में विकसित भारत के साथ ही आपको सशक्त भारत की भी झलक देखने को मिलती है।

सभी फोटो- पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

Photo of Kartavya Path, New Delhi by Hitendra Gupta

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राज्यों के साथ तमाम विभागों की ओर से पेश सांस्कृतिक झांकियों को तो देखने का मौका मिलता ही है, भारतीय सेनाओं के शौर्य प्रदर्शन से भी गर्वित होने का मौका होता है। परेड में तीनों सेनाओं के जवान कदमताल तो करते ही हैं, यहां देश की सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन होता है। यहां देश के आधुनिक हथियार और सैन्य साजोसमान को देखकर मन जोश से भर उठता है।

सभी फोटो- पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

इस परेड को देखने के लिए देश-दुनिया से हजारों लोग आते हैं। सुरक्षा कारणों से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आने वाले लोगों के लिए या तो पास या फिर टिकट की जरूरत होती है। 26 जनवरी को आप यहां बिना टिकट नहीं पहुंच सकते। रक्षा मंत्रालय की ओर से ये टिकट दिए जाते हैं। टिकट की बिक्री 8 जनवरी से शुरू हो गई है। आप 19 जनवरी तक परेड देखने के लिए टिकट खरीद सकते हैं। उसके बाद आपको टिकट नहीं मिलेंगे।

सभी फोटो- पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

अगर आप गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं कि आज ही अपना टिकट पक्का कर लें। गणतंत्र दिवस परेड टिकट आप ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर Aamantran एप के जरिए खरीद सकते हैं। दो तरह के टिकट हैं। एक 20 रुपये के और एक 100 रुपये के। टिकट खरीदने से पहले आपके पास अपना फोटो पहचान पत्र जरूर होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखिएगा कि हर दिन का एक निर्धारित कोटा होता है। अगर उस दिन के टिकट का कोटा खत्म हो गया हो तो अगले दिन के कोटा से टिकट बुक करने की कोशिश कीजिएगा। दिन की बुकिंग हर दिन सुबह 9 बजे से शुरू होती है।

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

ऑनलाइन टिकट बुकिंग

ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले आपको https://aamantran.mod.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। फिर अपना या जो परेड देखने जाना चाहते हैं उनका विवरण भरना होगा। इसमें आपको नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करने होंगे। मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भर देने पर लॉगिन हो जाएगा। इसके बाद टिकट बुक करना होगा। इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। Republic Day Parade (26 जनवरी), Beating The Retreat Full Dress Rehearsal (28 जनवरी), Beating The Retreat (29 जनवरी)। आपको रिपब्लिक डे परेड या जो देखना है उसे क्लिक कर पैसे का पेमेंट कर टिकट बुक करा सकते हैं।

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

इसमें आपको कर्तव्य पथ के किस साइड से परेड देखना चाहते हैं उसका भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप जिस तरफ से इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पहुंचेंगे, उस साइड से लेना अच्छा रहेगा। परेड के दिन आपको काफी पैदल चला भी पड़ेगा। सुरक्षा के कारण गाड़ी को एक-दो किलोमीटर पहले ही रोक देते हैं। इसका ध्यान रखिएगा।

सभी फोटो- पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

ऑफलाइन टिकट बुकिंग

अगर आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो आपको खुद काउंटर पर जाकर टिकट खरीदने होंगे। ये टिकट आपको भारत पर्यटन विकास निगम ( ITDC- आईटीडीसी) के यात्रा काउंटर्स, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर्स के साथ दिल्ली में सेना भवन, शास्त्री भवन, संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय से खरीद सकते हैं। बिना पहचान पत्र के आपको टिकट नहीं मिलेंगे, इसलिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट जैसे ओरिजनल फोटो आईडी होना चाहिए।

सभी फोटो- पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

Photo of दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? ऐसे कराएं टिकट बुक by Hitendra Gupta

एप टिकट बुकिंग

परेड के लिए टिकट की बुकिंग आप मोबाइप एप के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर से Aamantran एप डाउनलोड करना होगा। यहां पूरा विवरण भरकर टिकट कटा सकते हैं।

तो 26 जनवरी को लीजिए गणतंत्र दिवस परेड का आनंद।

धन्यवाद-

हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads