हर साल 26 जनवरी को जब आप टीवी पर दिल्ली में कर्तव्यपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड देखते हैं तो आपका भी मन वहां जाकर परेड देखने को करने लगता है। लेकिन मन मसोस कर रह जाते हैं कि परेड के लिए पास कहां से मिलेगा? टिकट कहां से मिलेगा और कैसे खरीद पाऊंगा? आम लोगों की इसी परेशानी को देखने हुए इस साल से ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। अब आप ई-पोर्टल से परेड के लिए टिकट खरीद सकते है।
केंद्र सरकार ने खास तौर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए एक ऑनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in शुरू किया है। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आम लोगों के लिए 32,000 ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। इससे काफी संख्या में आम लोग टिकट लेकर कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड का आनंद ले सकेंगे। ऑनलाइन टिकट के कारण हजारों कार्ड के कागज भी बचेंगे।
इस बार गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) को नया रूप दिया गया है। यह एक तरह से नया बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा। सीटिंग अरेंजमेंट भी इस बार अलग तरीके से किया गया है और इस बार कुर्सी भी नए सेट में लगाए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बार परेड में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, 6 विभागों और मंत्रालयों के साथ कुल 23 झांकियां होंगी। ये झांकियां देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगति को दर्शाते हुए परेड का हिस्सा बनेंगी।
ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोग इस बार उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मुफ्त में यात्रा कर परेड देख सकेंगे। ऑनलाइन टिकट या आमंत्रण कार्ड से लोग इस बार इन दोनों मेट्रो स्टेशन से फ्री में इन-आउट कर सकेंगे।
कैसे कराएं बुकिंग-
ऑनलाइन टिकट के लिए आपको सबसे पहले www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर साइन अप करना होगा। या फिर सीधा https://aamantran.mod.gov.in/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी देनी होगी। रजिस्टर हो जाने के बाद लॉगिन पेज https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाना होगा। मोबाइल नंबर देकर ओटीपी लेना होगा। इसके बाद लॉगिन हो जाने पर टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखने लगेगा। आपको टिकट के कई ऑप्शन दिखेंगे।
आपको रिपब्लिक डे परेड या जिस इवेंट के लिए टिकट लेने हैं, उसे क्लिक कर सारी जानकारी देकर पेमेंट कर दीजिए। टिकट के दाम 20 रुपये से लेकर 500 रुपए तक हैं। पेमेंट करते ही टिकट बुक हो जाएगी। इसके बाद आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। टिकट डाउनलोड कर अपने मोबाइल में जरूर रख लें। टिकट बुक कराने का लास्ट डेट 24 जनवरी है।
तो अगर आप अकेले या परिवार के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं तो देर मत कीजिए। जल्दी से ऑनलाइन टिकट बुक करा लीजिए।