पार्टनर के साथ लें घूमने का मज़ा, रिश्ता होगा मजबूत और प्यार भी होगा दोगुना

Tripoto
Photo of पार्टनर के साथ लें घूमने का मज़ा, रिश्ता होगा मजबूत और प्यार भी होगा दोगुना by Deeksha

प्यार में होना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। आप जिनसे प्यार करते हैं उनकी खुशी के लिए आप हर संभव चीज करना चाहते हैं। अब ज़रा सोचिए यदि आप जिनसे प्यार करते हैं उनके साथ आपको किसी ट्रिप पर जाने का मौका मिल जाए तो कैसा होगा? यकीनन अपने पार्टनर के साथ घूमने का मजा आप दोनों को खुश कर देगा। अगर आप सोच रहे हैं क्या ये संभव है तो बता दें अपने पार्टनर का साथ मिलने से घुमक्कड़ी का मज़ा दोगुना हो जाता है। उनके साथ घूमने से आपके रिश्ते में मजबूती भी आएगी और प्यार भी बढ़ जाएगा।

1. बेहतर समझ

घुमक्कड़ी में अक्सर ऐसी परिस्थिति आती है जब आपको मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ता है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ सफर कर रहे हैं तक आप दोनों मिलकर किसी भी विकट परिस्थिति का सामना आसानी से कर सकते हैं। मुश्किल हालातों में आप एक दूसरे को और अच्छे से समझ सकते हैं। कठिन समय में भी धैर्य और शांत दिमाग के काम करने की कला आप अपने पार्टनर से सीख सकते हैं है उन्हें सिखा सकते हैं। साथ मे ट्रेवल करने से आपको एक दूसरे की कमजोरियों के बारे में भी पता चलता है। जिनसे निपटने के लिए आप दोनों मिलकर काम कर सकते हैं।

2. दोगुना प्यार

तमाम सर्वे के मुताबिक जो कपल साथ में ट्रेवल करता है वो अक्सर एक दूसरे के ज्यादा नजदीक होते हैं। घुमक्कड़ी में आप काम के सभी दबाव को एक तरफ रख सकते हैं। जिससे यदि आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं। आप किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं जो रोमांटिक शहरों की सूची में शुमार है। पार्टनर के साथ ट्रेवल करना हमेशा यादगार होता है। क्योंकि आप सारी प्लानिंग और बाकी सभी चीजें मिलकर करते हैं इसलिए आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ जाता है।

3. स्वभाव की समझ

Photo of पार्टनर के साथ लें घूमने का मज़ा, रिश्ता होगा मजबूत और प्यार भी होगा दोगुना 1/3 by Deeksha
श्रेय: मैरिज.कॉम

जो कपल साथ में ट्रेवल करता है उनके रिश्ते में अपने आप मजबूती आ जाती है। ट्रेवल में हर दूसरे पल आपको अलग-अलग तरह की चीजों के बारे में निर्णय लेना होता है। ऐसे में आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। पार्टनर का साथ अक्सर मुश्किल हालत में भी आपको रिलैक्स कर देता है। घुमक्कड़ी में रास्ता भटक जाने के बावजूद भी यदि आपका पार्टनर साथ है तो आप आराम से रिलैक्स होकर अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं। पार्टनर के साथ होने से सभी परेशानियाँ तुरंत आधी लगने लगती हैं।

4. माफ करने की क्षमता

Photo of पार्टनर के साथ लें घूमने का मज़ा, रिश्ता होगा मजबूत और प्यार भी होगा दोगुना 2/3 by Deeksha
श्रेय: बोनोबॉलजी

इस बात में कोई शक नहीं है कि इंसान से गलतियाँ होती हैं। घुमक्कड़ी में ये और भी बढ़ जाता है। कई बार होता है आप गलत निर्णय ले लेते हैं और फिर बाद में आपको उसका असर दिखाई देना शुरू होता है। लेकिन ट्रेवल की यही खूबसूरती भी है। आप हमेशा अपनी गलतियों से सीखते हैं। यदि आप पार्टनर के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो कई बार ऐसा होगा की आप दोनों की सोच दो अलग दिशाओं में जाने के लिए कहेगी। लेकिन यदि आपको अपने पार्टनर पर भरोसा है तो इन छोटी-छोटी मुश्किलों से आप आसानी से निकल सकते हैं।

5. आजादी का स्वाद

घुमक्कड़ को अपनी आजादी से सबसे ज्यादा लगाव होता है। फिर चाहे आप किसी के साथ ट्रेवल कर रहे हों या अकेले, स्वतंत्र होने का एहसास सबसे कीमती होता है। यदि आप दोनों को घूमना पसंद है तो आप भी जरूर आजाद रहने की चाह रखते होंगे। ट्रेवल कपल एक दूसरे की इन जरूरतों को बहुत अच्छे से समझता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आप साथ ने घूमने निकले हों तो सारी जगहें साथ में जाना होगा। कई जगहें ऐसी होंगी जहाँ जाने में आपको कोई दिलचस्पी नहीं होगी लेकिन आपके पार्टनर जाना चाहते होंगे। ऐसी जगहों के लिए आप कुछ ऐसा समय तय कर सकते हैं जिसमें आप दोनों अपने पसंद की जगहें देख लें। इसके अलावा ट्रेवल कपल के लिए हर ट्रिप एक नया जोश लाती है जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत करने में मदद करता है।

6. साथ सीखने का मौका

Photo of पार्टनर के साथ लें घूमने का मज़ा, रिश्ता होगा मजबूत और प्यार भी होगा दोगुना 3/3 by Deeksha
श्रेय: मीडियम

घुमक्कड़ी नई जगहों और संस्कृतियों के बारे में जानने का सबसे सटीक और सीधा तरीका है। आप किसी भी जगह पर जाते हैं तो उसके बारे में पढ़ना शुरू कर सकते हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने वाले हैं तो आप दोनों साथ मिलकर प्लानिंग कर सकते हैं। प्लानिंग करते समय यदि आपको लगता है आप पूरी जानकारी अकेले नहीं जुटा सकते हैं तो पार्टनर के होते हुए आप आसानी से काम आधा-आधा बाँट सकते हैं। अगर कोई ऐसी कला है जो आपको आनी चाहिए तक आप वो भी एक दूसरे की मदद से सीख सकते हैं।

7. कम टेंशन

जब आप अपने पार्टनर के साथ घूमने निकलते हैं तो आप जिंदगी की मुश्किलों से डरने की जगह उनका समाधान ढूँढ़ने में विश्वास रखते हैं। जिससे आपकी आधी से ज्यादा टेंशन दूर हो जाती है। एक बात तो पक्की है कि जिंदगी कोई गुलाबों से सजा बिस्तर नहीं है। इसलिए हर मोड़ पर आपको कठिनाइयों का आना निश्चित है। यदि आप पार्टनर के साथ घुमक्कड़ी का मजा लेते आए हैं तो आपको रोज की छोटी-छोटी दिक्कतों से ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। आप बिना टेंशन लिए कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं।

क्या आपने अपने पार्टनर के साथ कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads