लास्ट मिनट बना वेकेशन का प्लान? फॉलो करें ये टिप्स और बनाएँ अपनी ट्रिप को यादगार

Tripoto
Photo of लास्ट मिनट बना वेकेशन का प्लान? फॉलो करें ये टिप्स और बनाएँ अपनी ट्रिप को यादगार by Deeksha

घुमक्कड़ दो प्रकार के होते हैं। कुछ होते है जो बहुत पहले से ही सारी प्लानिंग करना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ घुमक्कड़ ऐसे भी होते हैं जिनका घूमने जाने का प्लान अचानक से बनता है इसलिए वो ज्यादा किसी प्लानिंग में विश्वास नहीं रखते हैं। यदि आप घुमक्कड़ों के दूसरे प्रकार में आते हैं तो यकीनन आपकी ट्रिप की प्लानिंग भी ना के बराबर होती होगी। आप झोला उठाकर निकल जाना पसंद करते होंगे। आपकी ये तकनीक रोमांचक जरूर होती होगी लेकिन इसके बावजूद कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए।

1. बजट

क्योंकि आप अचानक से वेकेशन पर जा रहे हैं इसलिए आपको बजट पर ध्यान देना और भी जरूरी है जाता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि घुमक्कड़ी आपको तरोताजा कर देती है लेकिन जब भी आप बाहर किसी ट्रिप पर जाएँ, अपना बजट तय करना हमेशा आपकी लिस्ट में टॉप पर रहना चाहिए। आपका पूरा बजट आपके घूमने के तरीके पर निर्भर करता है। यदि आपको होटल और प्राइवेट टैक्सी से घूमना पसंद है तो आपको अपने पास थोड़े ज्यादा पैसे रखने चाहिए। वहीं यदि आपको हॉस्टल और सरकारी बसों में भी सफर करने में कोई परेशानी नहीं होती है तब आप कुछ कम पैसों में भी एक बढ़िया ट्रिप की प्लैनिंग कर सकते हैं।

2. बुकिंग

Photo of लास्ट मिनट बना वेकेशन का प्लान? फॉलो करें ये टिप्स और बनाएँ अपनी ट्रिप को यादगार 2/5 by Deeksha
श्रेय: हफ पोस्ट

आखिरी समय में घूमने का प्लान बनाना कभी-कभी आपको महंगा पड़ सकता है। लेकिन यदि आप थोड़ा समझदारी से काम लें तो आप कम समय में भी अपनी ट्रिप को खास बना सकते हैं। लास्ट मिनट ट्रिप में भी आपको अपने हाथ में कम से कम 3 से 4 दिनों का समय जरूर रखना चाहिए। यदि आपका बजट कम है फिर ये करना और भी आवश्यक हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ तारीखों पर होटल और गेस्टहाऊस की कीमत बहुत अधिक होती है। ऐसे में यदि आप अपने पास कुछ दिनों का समय रखेंगे तो आप आराम से कम कीमतों पर चीजें बुक कर सकते हैं।

3. कैसे पहुँचें

किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में हमें हमेशा अच्छे से जानकारी बटोर लेनी चाहिए। उनमें एक जरूरी चीज है साधन। आपने डेस्टिनेशन तो तय कर लिए लेकिन उस जगह तक आप कैसे पहुँचेंगे इसका निर्णय भी आपको ही करना होता है। यदि आपका बजट अच्छा है तो आप तुरंत अगली फ्लाइट बुक करके घूमने निकल सकते हैं। परेशानी तब आती है जब आपकी खर्च करने की क्षमता थोड़ी सीमित होती है। यदि आपका बजट कम है तो हमेशा सरकारी बसें और ट्रेनों का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके पैसों की बचत भी होगी और आपका सफर भी रोमांचक बन जाएगा।

4. फेमस डेस्टिनेशन

लास्ट मिनट ट्रिप पर जाने के भी कुछ उसूल होते हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनका बजट टाइट होता है। यदि आपका घूमने जाने का प्लान आखिरी समय में बना है तो हमारी राय यही होगी कि आपको किसी फेमस जगह पर ना जाकर किसी अनछुई जगह पर जाना चाहिए। अगर आप गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो शिमला-मनाली जैसे फेमस पर्यटन स्थलों की जगह जिभी जैसे कम प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं। किसी भी फेमस डेस्टिनेशन में लास्ट मिनट बुकिंग करना हमेशा आपकी जेब पर भारी पड़ता है। इसलिए यदि आपके पास समय कम है तो जगह का चुनाव करते समय आपको खास ध्यान देना चाहिए।

5. पैकिंग

Photo of लास्ट मिनट बना वेकेशन का प्लान? फॉलो करें ये टिप्स और बनाएँ अपनी ट्रिप को यादगार 4/5 by Deeksha
श्रेय: इनसाइडर

अगर आपका घूमने जाने का प्लान आखिरी मिनटों में बना है तब आपको पैकिंग करने में बहुत समय नहीं खर्च करना चाहिए। आपकी पैकिंग एकदम सटीक होनी चाहिए जिससे आपका बैग भारी भी ना हो और आप जरूरत का सारा सामान भी आराम से पैक कर लें। पैकिंग शुरू करने से पहले आपको जरूरी सामान की एक लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए। जिसमें आपकी रोज़ की चीजें और जगह के हिसाब से कपड़े शामिल होने चाहिए। आप चाहें तो इस लिस्ट में आवश्यक वस्तुएं जैसे पासपोर्ट, आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दवाइयाँ और कैमरा जैसी चीज़ें भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपको पैकिंग करने में लगने वाले समय की भी बचत होगी और आपका बैग भी भारी नहीं होगा।

6. जानकारी

आपका प्लान भले ही लास्ट मिनट बना हो लेकिन इसके बावजूद आपको अपनी तय की हुई जगह के बारे में अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो मूवी देख सकते हैं या इंटरनेट पर जाकर अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जगह के बारे में जानना हमेशा फायदेमंद होता है। अपने जो डेस्टिनेशन तय किया है वहाँ घूमने के लिए क्या विकल्प हैं, रहने और खाने का क्या इंतेजाम है, इन सभी चीजों के बारे में आपको पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए। यदि आप अपने किसी दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने जा रहे हैं तो आप दोनों मिलकर भी जानकारी बटोर सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads