खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश

Tripoto
28th Feb 2021
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

भारत के उत्तरी हिस्से में स्थित, उत्तर-प्रदेश, भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है। जिसके बारे में कहा जाता है कि "कोस-कोस पे बदले पानी, ढ़ाई कोस पे वाणी"

अर्थात यहाँ हर तीन किमी पर पानी का स्वाद बदल जाता है और लगभग दस किमी पर भाषा का लहज़ा बदला हुआ होता है। ऐतिहासिक, धार्मिक और राजनितिक दृष्टि से इस राज्य का अलग ही महत्व है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

उत्तर प्रदेश विधान सभा

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

उत्तर-प्रदेश जिसको सब उसकी दबंगई और अराजकता के लिये जानते है। कुछ कस्बे तो अपनी इसी दबंगई के कारण ही जाने जाते है। पर उत्तर-प्रदेश जाना जाता है अपनी लखनवी तहजीब के लिए, अपने कनपुरिया अंदाज के लिये, अपनी चिलचिलाती गर्मी के लिये, अपनी जमा देने वाली ठंड के लिये, अपने जुगाड़ के लिये, यहाँ के लोग अपने मस्‍त-मौला मिज़ाज़ के लिये।

जुगाड़ 😀

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

आज उत्तर-प्रदेश की कुछ गौरवान्वित करने वाली खास बातें आपको बताती हूँ, जिसे पढ़कर, उत्तर-प्रदेश को लेकर, आप सभी की राय बदल जायेगी।

सबसे पवित्र और पुराना शहर

उत्तर प्रदेश अपनी गोद में भारत के सबसे पुराने और पवित्र शहर अर्थात वाराणसी को लिये हुए है। वाराणसी लगभग तीन हजार साल पुराना शहर है। वाराणसी को बनारस और काशी भी कहते है। कहते है इस पवित्र शहर की स्थापना भगवान शिव ने की थी। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं की दृष्टि से वाराणसी मुक्ति का द्वार है। यहाँ के गंगा घाट पे स्नान का अलग ही महत्व है।

बनारस के घाट

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

घाट पे पूजा

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

बनारसी साड़ी के बारे में कौन नही जानता। साड़ी पर खूबसूरत कलाकारी यहीं होती है। खाने में बनारसी पान भी खूब पसंद किया जाता है।

बनारसी साड़ी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

बनारसी साड़ी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

पान बनारस वाला

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

भारत का राष्ट्रीय चिह्न

आप सभी भारत के राष्ट्रीय चिन्ह को जानते ही होंगें। 26 जनवरी 1950 में इस चिन्ह को भारत के राष्ट्रीय चिन्ह की मान्यता मिली। इसमें चार शेर पीठ जोड़े बैठे है। एक शेर के नीचे लिखा है 'सत्यमेव जयते'। यह चिन्ह, सारनाथ में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया अशोक स्तंभ है।

अशोक स्तंभ

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

भारत का राष्ट्रीय चिन्ह

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

बौद्ध धर्म का तीर्थ

सारनाथ बौद्ध धर्म के चार प्रमुख तीर्थों में से एक है। इसी स्थान पर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के पश्चात अपना पहला उपदेश दिया था।

सारनाथ

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

साहित्यकारों की भूमि

उत्तर प्रदेश को साहित्यिक क्षेत्र का सर्वेसर्वा कहें तो कोई संशय नही होगा। संस्कृत से लेकर हिंदी और उर्दू साहित्य की यह भूमि कर्मभूमि रही है। यहाँ बहुत नामवर साहित्यकार हुए है जिस पर सब भारतीयों को गर्व है।

गोस्वामी तुलसीदास जी ने हिन्दू धर्म का परमपूज्य ग्रंथ राम चरित मानस यहीं लिखा था।

गोस्वामी तुलसीदास जी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

ऋषि वाल्मीकि द्वारा रामायण नामक महाकाव्य का सूत्रपात भी यहीं हुआ था।

ऋषि वाल्मीकि जी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

कबीरदास, सूरदास, भारतेंदु हरिश्चंद्र, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, आचार्य राम चन्द्र शुक्ल, प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, सुर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पन्त, हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, राही मासूम राजा, सच्चीदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञये जैसे महान कवि और लेखक उत्तर-प्रदेश में पैदा हुए है।

उर्दू साहित्य में भी फ़िराक गोरखपुरी, जोश मलीहाबादी, नजीर अकराबादी, वसीम बरेलवी, कैफी आजमी, चकबस्त आदि का नाम आज भी गर्व से लिया जाता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

संगीत और नृत्य की धरोहर

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का जन्म और विकास भी यहीं हुआ है। यहाँ का पारंपरिक संगीत, ठुमरी और आल्हा जैसे गायन इसी भूमि की देन है बल्कि भातखंडे जैसा महत्वपूर्ण संगीत संस्थान भी यहीं स्थिति है। तबले और सितार का विकास भी इसी राज्‍य में हुआ था।

भातखंडे संगीत संस्थान

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य में भी इस प्रदेश का अहम स्थान है। कत्थक उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है और कत्थक नृत्य के प्रमुख कलाकार पन्डित बिरजू महाराज यहीं के रहने वाले थे।

पन्डित बिरजू महाराज

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

भगवान राम और कृष्ण की जन्म भूमि

उत्तर-प्रदेश की भूमि को पावन और पवित्र कहें तो गलत नही होगा। सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या को भगवान राम का जन्मभूमि है, वहीं मथुरा में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।

अयोध्या - भगवान राम की जन्मभूमि

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

मथुरा-कृष्ण जन्म भूमि

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

इलाहाबाद का महा कुम्भ

उत्तर-प्रदेश के इलाहाबाद कुम्भ के मेले में दुनिया भर से लगभग 12 करोड़ लोग आते है। यह मेला विश्व का ऐसा मेला है, जहा सबसे ज्यादा लोग आते है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

"श्रेय - शिव प्रसाद"

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

प्रधानमन्त्री ही प्रधानमन्त्री

आप सभी को ये जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश के 15 प्रधानमंत्रियों में से 8 प्रधानमंत्री उत्तर-प्रदेश के रहे हैं। जिनके नाम है जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी।

जवाहरलाल नेहरू

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

लाल बहादुर शास्त्री जी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

इंदिरा गांधी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

राजीव गांधी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

चौधरी चरण सिंह

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

विश्वनाथ प्रताप सिंह

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

चंद्रशेखर

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

अटल बिहारी वाजपेयी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

आईएएस अधिकारीयों की जननी है यहाँ की मिट्टी

अब जो जानकारी मैं देने वाली हूँ, उसे पढ़कर आप हैरान रह जायेंगे। भारत देश को सबसे अधिक आईएएस (IAS) अधिकारी उत्तर-प्रदेश से ही प्राप्त है। बल्कि एक गांव तो ऐसा है जहाँ तकरीबन हर घर से कोई न कोई उच्च अधिकारी है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा गांव है माधोपट्टी। इस गांव में पैदा हुए बच्चे इतने बुद्धिमान है कि 75 घरों वाले इस गांव के 47 युवक आईएएस अधिकारी बने है जो विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है। कुछ इसरो, भाभा जैसी कई विश्वप्रसिद्ध संस्थानों में नौकरी कर रहे है। यह गांव देश के अन्य गांवों के लिए मिसाल है। इस गांव का युवा खुद को साबित करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

इत्र की नगरी

उत्तर प्रदेश में जब कहीं से गुजरे और आपको हवा में गुकाबों की महक आने लगे तो समझ जाइयेगा कि आप गुलाबों के शहर कन्नौज पहुँच गए है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भारी मात्रा में इत्र बनाया जाता है। यहाँ पर फूलों की खेती खूब होती है, जैसे गुलाब, गेंदा और मेंहदी। यहाँ के फूलों से बने इत्र दूर-दूर तक पहुंचाये जाते है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

दुनियाभर में बजते है जिलेसर की घंटी और घुंघरु

घरों मे बजती छोटी घन्टियाँ हो या मंदिरों में बजते बड़े-बड़े घन्टे या फिर पीतल के घुंघरु, ये सभी उत्तर-प्रदेश के एक छोटे से कस्बे, जिलेसर में बनते है। यहाँ का धातु का कारोबार सालों पुराना है। जिलेसर के चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। जिलेसर की दुकानों पर इनका खुला माल खूब बिकता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

जनसंख्या में भी पीछे नहीं है ये राज्य

2011 की जनगणना के अनुसार भारत की सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर-प्रदेश है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

पारिजात वृक्ष

कहते है कि पारिजात वृक्ष, भगवान कृष्‍ण द्वारा अपनी दूसरी पत्‍नी के लिए स्‍वर्ग से लाया गया था। बाराबंकी जिले के किन्तूर गांव में पारिजात का पेड़ है। भारत सरकार द्वारा संरक्षित यह वृक्ष सांस्कृतिक और पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav
Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

तम्‍बाकू-बीड़ी

भारत में सबसे ज्‍यादा तम्‍बाकू और बीड़ी उत्तर-प्रदेश में बनाई जाती है। उत्तर-प्रदेश के कासंगज इलाके में तम्‍बाकू की उच्‍च स्‍तर पर खेती होती है। गुरसहायगंज के हर घर में सिर्फ बीड़ी बनाने का काम होता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

उत्तर-प्रदेश का हस्तशिल्प

उत्तर-प्रदेश का हर शहर और जिला अपनी हस्तकला के लिये जग प्रसिद्ध है। जैसे फिरोज़ाबाद की चूड़ियाँ, पिलखुवा की हैण्ड ब्लाक प्रिंट की चादरें, बनारस की साड़ियाँ तथा रेशम व ज़री का काम, लखनऊ का कपड़ों पर चिकन की कढ़ाई का काम, रामपुरी चाकू, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, मेरठ की कैंची अलीगढ़ का ताला आदि-आदि।

फीरोजाबाद की चूड़ियाँ

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

लखनऊ की चिकनकारी

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

रामपूरी चाकू

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

मुरादाबाद के ताले

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

पर्यटकों की पसंदीदा

उत्तर प्रदेश पर्यटकों का भी पसंदीदा स्थान है। हर वर्ष यहाँ सात मिलियन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते है। आगरा का ताज महल तो वैसे भी सात अजुबों में आता है। आगरा, मथुरा-वृन्दावन, बनारस के घाट, राम नगरी-अयोध्या, सारनाथ, इलाहाबाद, चित्रकूट, लखनऊ और झाँसी आदि जहाँ पर्यटकों को देखने के लिये बहुत कुछ है।

ताजमहल

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

लखनऊ रेलवे स्टेशन

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

चित्रकूट के घाट

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

झाँसी का किला

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

नैनी ब्रिज

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

इलाहाबाद संगम

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

“गन्ने का कटोरा”

भारत की कुल गन्ने की फसल में से, आधे से ज़्यादा गन्ने की फसल, उत्तर प्रदेश में होती है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में गन्ने की भरपुर खेती होती है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश को "गन्ने का कटोरा" के नाम से भी जाना जाता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

राज्य एक.......सीमाएं अनेक........

उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जो अपनी सीमाएं 9 अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ साझा करता है। उत्तर पश्चिम में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम में राजस्थान, दक्षिण में मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में छत्तीसगढ़, पूर्व में बिहार और झारखंड हैं।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

किस्सा कुर्सी का

उत्तर-प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जो भारतीय राजनीति की दिशा भी बदल सकता है और दशा भी। उत्तर-प्रदेश के पास है लोकसभा की 80 सीटे और राज्यसभा की 31 सीटे है। जो राजनीति में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फर नगर जिले की प्रति व्‍यक्ति आय पूरे उत्तर-प्रदेश में सबसे ज्‍यादा है। इसी जिले के एक छोटे से ब्‍लॉक शामली को देश में एलआईसी का सबसे अधिक प्रीमियम देने के लिए जाना जाता है।

Photo of खूबियों से भरा है हमारा दबंग उत्तर-प्रदेश by Kalpana Srivastav

उत्तर-प्रदेश के बारे में इतनी रोचक जानकारी मिलने के बाद आप ये तो जरूर कहेंगें कि "कुछ बात तो है उत्तर-प्रदेश में"।

मेरी दी गई जानकारी आपको कितनी अच्छी लगी.......कमेंटस करके जरूर बतायें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads