दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह

Tripoto
Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह by Rishabh Dev

राजस्थान भारत का सबसे खूबसूरत और अनोखा राज्य है। ये प्रदेश अपना वैभवता और राजशाही के लिए जाना जाता है। राजस्थान की हर छोटी-बड़ी जगह पर किले और महल हैं। इसके बावजूद सब एक-दूसरे से अलग हैं। यही वजह है कि हर कोई राजस्थान जरूर घूमना चाहता है। वो नए शहर की पुरानी गलियों में गुमनाम होना चाहता है। आज हम आपको राजस्थान की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने न सुना हो। राजस्थान की इस जगह पर घूमने के लिए बहुत बडे़-बड़े नाम नहीं हैं लेकिन असली राजस्थानी अनुभव आपको इसी जगह पर मिलेगा। ये जगह है राजस्थान की जयपुरा गढ़।

Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह 1/5 by Rishabh Dev

जयपुरा गढ़ राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 40 किमी. की दूरी पर है। यहाँ पर एक महल जैसी जगह है जिसे महाराजा सवाई माधो प्रथम ने गिफ्ट कर दिया गया था। इस जगह पर आकर आपको लगेगा कि आप पुराने जमाने के राजस्थान को देख रहे हैं। इस महल की दीवारें, दरवाजे, बेड से लेकर हर चीज राजस्थानी और पुरानी है। इस जगह पर ठहर भी सकते हैं जिसका कुछ चार्ज आपको देना पड़ेगा। राजस्थानी और राजशाही अनुभव करना है तो जयपुरा गढ़ में आपको जरूर ठहरना चाहिए। दोस्तों के साथ चिल और हैंगआउट करने के लिए ये बढ़िया जगह है।

Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह 2/5 by Rishabh Dev

क्या करें?

1. राजशाही

जयपुरा गढ़ एक राजशाही रहने की जगह है। जहाँ आपको राजस्थानी अनुभव तो होंगे ही इसके अलावा आपको इस महल जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके आर्किटेक्चर को देख सकते हैं। कई जगहों से टूटने पर इसे बनाया गया है लेकिन इसको पुराने रूप में रखा गया है। आपको पता भी नहीं चलेगा कि किस दीवार या कमरे को दोबारा बनाया गया है। आपक जब आसपासा लानट्रेन, पुराने दरवाजे, बेड और कुर्सियाँ देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी पुराने जमाने में आ गए हैं।

2. गाँव की सैर

Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह 3/5 by Rishabh Dev
श्रेय: संदीपा चेतन।

जयपुरा गढ़ के आसपास कई सारे गाँव हैं। जिनमें से सबसे पास सेवापुरा और धूसारी है। आप इन गाँवों की सैर पर जा सकते हैं और राजस्थान के गाँवों को देख सकते हैं। अक्सर लोग घूमते हुए राजस्थान के शहरों को ही देख पाते हैं। कम बार ही लोग गाँवों में जाते हैं। आप इन गाँवों को देखकर राजस्थान के गाँवों के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। आपको इन गाँवों में कच्चे घर और पालतू जानवर दिखाई देंगे। राजस्थान के गाँवों में ऊँट न दिखे ऐसा हो ही नहीं सकता है। आप इन ऊँटों पर नहीं बैठ सकते हैं लेकिन जयपुरा गढ़ में ऊँट की सवारी की जा सकती है। आपने गोबर के उपले या कंडे न देखें हों, जिनसे चूल्हा जलता है तो यहाँ आपको दिखाई पड़ जाएंगे। आप गाँव के लोगों से बात भी कर सकते हैं।

3. संस्कृति से रूबरू

राजस्थान आओ और यहाँ के कल्चर से रूबरू न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। इसके लिए गाँव के आसपास के लोग जहाँ आप ठहरे हैं, वहाँ रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं। जिसमें आपको राजस्थानी फोल्क डांस और फॉक साॅन्ग सुनने को मिलेगा। यकीन मानिए ये अनुभव आपके लिए बेहद अनोखा होगा। इस कार्यक्रम में कुछ करतब भी दिखाए जाते हैं जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

4. गढ़ गणेश मंदिर

Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह 4/5 by Rishabh Dev

जयपुरा गढ़ा में भगवान गणेश का मंदिर है जो बेहद ऊँचाई पर स्थित है। वहाँ तक पहुँचने के लिए आपको लगभग 500 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ेंगी जो किसी की भी हालत खराब कर सकती है। ऊँचाई से आपको जयपुरा गढ़ का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप जयपुरा गढ़ में सनसेट और सनराइज का विहंगम दृश्य देखना चाहते हैं तो आपको गढ़ गणेश मंदिर आना चाहिए। यकीन मानिए आपने इससे खूबसूरत सूर्यास्त नहीं देखा होगा।

5. तारों के बीच रात

Photo of दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए राजस्थान का जयपुरा गढ़ है एक अच्छी जगह 5/5 by Rishabh Dev

जयपुरा गढ़ में आप राजस्थान के शाजशाही महल में तो ठहर सकते हैं। इसके अलावा तारों के नीचे इस महल की छत पर भी रात गुजारी जा सकती है। इसके लिए पूरी व्यवस्था भी की जाती है। मेरे ख्याल से इससे खूबसूरत रात किसी की हो ही नहीं सकती है। आप तारों के नीचे बैठकर दोस्तों के साथ बातें सकते हैं या फिर अपने दिन की यादें ताजा कर सकते हैं। जयपुरा गढ़ जाएं तो इस अनुभव को लेना न भूलें।

कैसे पहुँचे?

फ्लाइट सेः यदि आप फ्लाइट से जयपुरा गढ़ जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी जयपुर एयरपोर्ट है। जयपुर से जयपुरा गढ़ की दूरी लगभग 40 किमी. की दूरी पर है। आप जयपुर से बस या टैक्सी बुक करके जयपुरा गढ़ पहुँच सकते हैं।

ट्रेनः अगर आप ट्रेन से जयपुरा गढ़ जाने की प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम जयपुर रेलवे स्टेशन है। जयपुर से आप जयपुरा गढ़ बस या ऑटो से जा सकते हैं।

वाया रोडः अगर आप जयपुरा गढ़ वाया रोड आना चाहते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आप जयपुर होते हुए बस से यहाँ पहुँच सकते हैं या फिर अपनी गाड़ी से जयपुरा गढ़ पहुँच सकते हैं।

कब पहुँचे?

वैसे तो आप कभी भी राजस्थान में घूमने जा सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट टाइम सर्दियों का माना जाता है। जयपुरा गढ़ भी आप सर्दियों में जाने का प्लान बनाएं। दिसंबर से फरवरी के बीच जयपुरा गढ़ में आप सब कुछ आराम से देख पाएंगे। इसके अलावा रहने के लिए जयपुरा गढ़ का राजशाही महल है ही। तो कब अपने दोस्तों के साथ जयपुरा गढ़ में चिल करने का प्लान बना रहे हैं।

क्या आपने राजस्थान के जयपुरा गढ़ की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads