शिमला में भी है एक राष्ट्रपति भवन, घूमने के लिए ऐसे कराएं बुकिंग

Tripoto
Photo of शिमला में भी है एक राष्ट्रपति भवन, घूमने के लिए ऐसे कराएं बुकिंग by Hitendra Gupta

आमतौर पर राष्ट्रपति भवन का नाम लेने पर लोगों के जेहन में दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन की छवि उभरती है। लेकिन दिल्ली की तरह ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी एक राष्ट्रपति भवन है। यह राष्ट्रपति निवास मशोबरा के नाम से मशहूर है। देश के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक शिमला के मशोबरा में स्थित यह राष्ट्रपति निवास बहुत ही खूबसूरत है।

शिमला से करीब 10 किमी दूर मशोबरा की पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण 1850 में किया गया। राष्ट्रपति निवास की 174 साल पुरानी इस हेरिटेज बिल्डिंग की वास्तुकला देखते ही बनती है। इस इमारत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे पूरी तरह से लकड़ी से बनाया गया है। अगर आप देश की गौरवशाली विरासत और इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं तो यहां जरूर विजिट करें।

मनोरम बर्फीली वादियों के बीच स्थित इस राष्ट्रपति निवास में आकर आपको असीम शांति की अनुभूति होगी। यहां की सुंदरता शिमला आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। करीब 10,628 स्क्वायर फुट में बने इस राष्ट्रपति निवास में मुख्य भवन, लॉन, बगीचे और नेचर ट्रेल्स शामिल हैं।

देश के राष्ट्रपति जी यहां आमतौर पर गर्मी के मौसम में आते हैं। एक तरह से यह उनके लिए गर्मी का निवास स्थल है। इस राष्ट्रपति निवास को पहली बार पिछले साल 2023 में आम लोगों के लिए खोला गया। अब आप शिमला को देखने के साथ यहां भी यहां घूमने जा सकते हैं। इस मौसम में यहां से शिमला की खूबसूरती देखते ही बनती है।

तो अब आप जब भी शिमला जाने का प्रोग्राम बनाएं, उसमें राष्ट्रपति निवास मशोबरा को जरूर शामिल करें। वैसे तो यहां घूमने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से स्लॉट बुक करा सकते हैं, लेकिन विजिट करने से पहले ही अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करा लेंगे तो आसानी होगी। क्योंकि वहां जाकर स्लॉट फुल होने की स्थिति में घूमने की अनुमति ना मिलने पर निराशा होगी।

राष्ट्रपति निवास ट्यूलिप गार्डन

Photo of शिमला में भी है एक राष्ट्रपति भवन, घूमने के लिए ऐसे कराएं बुकिंग by Hitendra Gupta

एंट्री फी

आप यहां 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे और 3 बजे के स्लॉट में अपना बुकिंग करा सकते हैं। वैसे तो राष्ट्रपति निवास आम लोगों के लिए 10 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है लेकिन आपको तीन बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। 8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री एंट्री है। 8 साल से ऊपर के लोगों के लिए एंट्री फी 50 रुपये हैं। विदेशी नागरिकों के लिए एंट्री फी 250 रुपये हैं।

राष्ट्रपति निवास प्रेसिडेंसियल सुइट

Photo of शिमला में भी है एक राष्ट्रपति भवन, घूमने के लिए ऐसे कराएं बुकिंग by Hitendra Gupta

अगर आप स्लॉट बुक कराना चाहते हैं तो https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/rashtrapati-niwas-mashobra-shimla/vm/oj पर जाकर तारीख और टाइम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा वहां आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। फिर आगे पेमेंट करके अपना टाइम स्लॉट बुक करा सकते हैं।

कब पहुंचे-

एक बात ध्यान रखिएगा कि राष्ट्रपति निवास मशोबरा हर सोमवार और सरकारी छु्ट्टी के दिन बंद रहता है। इस महीने फरवरी 2024 में भी आप सोमवार और सरकारी छुट्टी को छोड़ और दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक घूम सकते हैं। अधिक जानकारी आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर मिल जाएगी।

Photo of शिमला में भी है एक राष्ट्रपति भवन, घूमने के लिए ऐसे कराएं बुकिंग by Hitendra Gupta

अगर आप अपनी गाड़ी से यहां पहुंचते हैं तो राष्ट्रपति निवास मशोबरा में आपको पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां व्हीलचेयर, पेयजल, कैफेटेरिया, फर्स्ट एड मेडिकल केयर, क्लॉक रूम और रेस्ट रूम (टॉयलेट) की भी सुविधा मिलेगी। यहां आने वाले लोग एक नंबर गेट के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर भीतर जा सकते हैं।

कैसे पहुंचे

राष्ट्रपति निवास मशोबरा आप रेल, बस या फ्लाइट किसी भी साधन से आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रेन से आने पर शिमला रेलवे स्टेशन से मशोबरा करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां से बस या ऑटो-टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग से आने पर यह शिमला से 12 किलोमीटर और कुफ्री से 5 किलोमीटर दूर है। शिमला-कुफ्री बस सेवा से भी यहां पहुंच पहुंत सकते हैं। फ्लाइट से आने पर शिमला एयरपोर्ट करीब 32 किलोमीटर दूर है। वहां से आपको बस या ऑटो-टैक्सी लेकर आना होगा।

तो अब जब भी शिमला घूमने जाएं, राष्ट्रपति निवास मशोबरा देखने जरूर जाएं। हैप्पी जर्नी... धन्यवाद

- हितेन्द्र गुप्ता🙏🙏

Further Reads