रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग

Tripoto
27th Jul 2022
Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जैसा कि आप सभी को पता हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत नजदीक है और अगर आप भी उन भाइयों में से हैं जो इस बार अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए यहाँ हैं। मानसून का मौसम भी इस समय बहुत ही सुहावना है और राखी भी इस महीने में हैं तो क्यों न इस बार अपने भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने जाएं। इससे अच्छा वीकेंड आपको कभी नहीं मिलेगा। क्योंकि इस बार भाई अपनी बहनों को तोहफे में कही सैर कराएंगे तो बहन भी खुश हो जाएंगी और इस त्यौहार को आप खास तरीके से भी मना सकेंगे। अब भाई बहन घूमने जा रहे हैं तो जगह पर खास होनी चाहिए। तो आइए भाइयों को रक्षाबंधन में बहन के साथ मजेदार ट्रिप पर जाने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. बनारस

Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav

दोस्तों आप सभी तो जानते ही है कि जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार हुआ हैं उसके बाद से ही पर्यटकों के बीच बनारस आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खास कर के सावन का माह भी चल रहा है, जिसमें भरी संख्या में पर्यटक बनारस घूमने जाते हैं।साथ ही इस बार रक्षाबंधन का भी त्यौहार करीब है। ऐसे बेहतरीन मौके पर आप अपने भाई बहनों के साथ भगवान शिव की प्रिय नगरी काशी जा सकते हैं। और भाई बहन बनारस जाकर रक्षाबंधन मना सकते और घूम भी सकते हैं। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही अश्वमेध घाट पर आरती में शामिल होने के साथ ही गंगा किनारे वक्त बिता सकते हैं साथ ही आप यहाँ के बेहतरीन व्यंजनों जैसे, चाट, लस्सी और फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद भी ले सकते हैं।

2. ऋषिकेश

Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav

आप सभी को पता ही हैं कि इस बार आपको रक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस तक काफी छुट्टी मिल रही हैं जिसमें आप उत्तराखंड के किसी भी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। साथ ही कम बजट में आप आध्यात्म, धर्म और एडवेंचर तीनों का अनुभव ले सकते हैं। भाई बहन, के साथ अगर आप ट्रिप पर जा रहे हैं तो उत्तराखंड के ऋषिकेश जा सकते हैं। ऋषिकेश के मंदिरों के दर्शन के अलावा आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और फ्लाइंग फॉक्स का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही अगर आप परिवार के साथ गए हैं तो शाम में परिवार के साथ गंगा तट पर आरती में शामिल हो सकते हैं।

3. उदयपुर

Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav

इस रक्षाबंधन पर आपको अपने भाई बहन के साथ उदयपुर की यात्रा करें और अपने प्रियजनों के साथ झीलों और महलों को देखने का आनंद लें। उदयपुर झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर अपने प्रियजनों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भी एक अच्छी जगह है। अपनी समृद्ध विरासत के अलावा, उदयपुर अपने पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है। यहाँ आप नाव की सवारी और स्ट्रीट फूड स्पॉट पर व्यंजनों का आनंद लें सकते हैं।

4. पांडिचेरी

Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav

इस रक्षाबंधन पर आप अपने भाई बहनों और दोस्तों के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो इस अवसर को और अनोखा बनाने के लिए पांडिचेरी सबसे अच्छी जगह है। केंद्र शासित प्रदेश होने के अलावा ये जगह मनाकुला विनयगर मंदिर और मातृमंदिर के लिए बहुत मशहूर है। आप इस रक्षाबंधन को सामान्य से थोड़ा अलग मनाना चाहते हैं, तो इस जगह पर छुट्टी मनाने जा सकते हैं। यह जगह बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक हैं। जहाँ आप एक अलग ही आनंद उठा सकते हैं।

5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Photo of रक्षाबंधन को बनाना हो यादगार, तो इस वीकेंड भाई-बहन करें इन बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप रक्षाबंधन पर एडवेंचर ट्रिप के लिए जाना चाहते हैं तो भाई बहन उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं। जिम कार्बेट युवाओं के पसंदीदा स्थानों में से एक है। सुहावने मौसम और खूबसूरत जगह से भरपूर जिम कॉर्बेट भी रक्षाबंधन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यह न केवल इस क्षेत्र की समृद्ध विविधता है, बल्कि मानसून को यहाँ के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए भी सही समय माना जाता है। यहाँ जानवरों के साथ प्रकृति का भी अच्छा नजारा देखने को मिल जाएगा। बारिश के मौसम में जिम कार्बेट में घूमना अपने आप में बेहद ही सुखद एहसास देगा। बहन के लिए भाई की ओर से रक्षाबंधन का यह उपहार बहुत यादगार बन जाएगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads