Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu

Tripoto
15th Jun 2021
Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Day 1

दोस्तो घूमना फिरना सबको पसंद होता है इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुकून के कुछ पल सभी बिताना चाहते है सभी चाहते है की कुछ पल फुरसत के निकाल कर खुद को समय दिया जाए दोस्तो तो हम बात करते है एक खूबसूरत जगह जो राजस्थान के पथरीले पहाड़ों के बीच बसी है माउन्ट आबू  दोस्तो यहां की खूबसूरती को देखकर आप यकीन नहीं करोगे के राजस्थान एक ऐसी जगह जहां लोग पानी और सर्द मौसम के लिए तरसते है वहा कोई इतनी खूबसूरत जगह भी हो सकती है मानो ऐसा लगता है जैसे हम राजस्थान नही कही उत्तराखंड या हिमाचल में घूमने आए हो इतनी खूबसूरत ये जगह आपके मन को मोह लेगी और आप वही के होकर रह जाओगे आपका मन ही नही करेगा घर वापस आने का इतना शांत वातावरण और यहां की वादियां आपको सबकुछ भूलकर यह बसने के लिए जैसे आपको सम्ममोहित कर रही हो दोस्तो वैसे तो राजस्थान का नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक ही तस्वीर घूमने लगती है की वहा गर्मी और पत्थर और रेगिस्तान के अलावा और कुछ नही होगा वैसे तो राजस्थान दोस्तो हमारी ऐतिहासिक धरोहरों से भरा पड़ा है लेकिन बात अगर हम गर्मी के मौसम में जाने की करे तो सबको हिमाचल या उत्तराखंड ही जाना अच्छा लगेगा लेकिन नही राजस्थान भी आप जा सकते है दोस्तो क्योंकि जिस जगह की हम बात कर रहे है वहा आपको जाकर ये पता ही नहीं चलेगा की आप उत्तराखंड में है या राजस्थान में वहा की खूबसूरती देखते ही बनती है वहा की हरियाली बिलकुल हिमाचल जैसी है और किसी ने सही कहा है के हम प्रकृति की खूबसूरती को कैमरा में कैद नही कर सकते

Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Day 2

कहा कहा घूमे

तो दोस्तो अगर हम बात करे वहा घूमने की तो वहा क्या क्या हम देख सकते है कहा कहा हम घूम सकते है और मजा ले सकते है मौसम और वहा की खूबसूरती का तो आइए बताते है
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहोल की वजह से इस राज्य का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है जो जंगल से घिरा हुआ है। इस जगह की शांत जलवायु और नीचे के मैदानों का दृश्य पर्यटकों को काफी उत्साहित करता है। माउंट आबू की निकी झील नौका विहार के लिए एक बहुत फेमस जगह मानी जाती है। इस जगह पर दिलवाड़ा मंदिर, हनीमून प्वाइंट, सनसेट पॉइंट जैसे कई लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं। माउंट आबू हरे भरे जंगलो से घिरा हुआ है जो एक रोमेंटिक और साधारण दोनों तरह के पर्यटकों के लिए काफी अच्छा है।

1 (माउंट आबू का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल दिलवाड़ा जैन मंदिर)

Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant

दिलवाड़ा जैन मंदिर राजस्थान की अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित जैनियों का सबसे लोकप्रिय और सुंदर तीर्थ स्थल है। इस मंदिर का निर्माण 11 वीं और 13 वीं शताब्दी के बीच वास्तुपाल और तेजपाल ने किया था। दिलवाड़ा मंदिर अपनी जटिल नक्काशी और हर से संगमरमर की संरचना होने की वजह से प्रसिद्ध है। यह मंदिर बाहर से बहुत ही साधारण दिखाई देता है लेकिन जब आप इस मंदिर को अंदर से देखेंगे तो इसकी छत, दीवारों, मेहराबों और स्तंभों पर बनी हुई डिजाइनों को देखते ही आकर्षित हो जायेंगे। जैनियों का तीर्थ स्थल होने के साथ ही यह मंदिर एक संगमरमर से बनी एक ऐसी जादुई संरचना है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है।

2(माउंट आबू में घूमने की अच्छी जगह माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य )

Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य एक समृद्ध जैव विविधता वाली ऐसी जगह है जो इसे एक छोटे और अच्छे पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल करता है। यह अभयारण्य माउंट आबू पर्वत श्रृंखलाओं की सबसे पुरानी जगहों में से एक है और यहां के कई उत्तम दृश्यों के साथ आपको कई दर्शनीय स्थल भी देखने को मिलते हैं। इस पूरे क्षेत्र को वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करने के लिए एक वन्यजीव अभयारण्य बनाया गया था। यह अभयारण्य एक ऐसी जगह है, जिसमे सदाबहार जंगलों की जीवंत वनस्पति पाई जाती है। अगर आप राजस्थान की यात्रा के समय कुछ अच्छे वन्यजीवों को देखना और प्राकृतिक जगह का अनुभव लेना चाहते हैं तो यह इसके लिए बहुत अच्छा स्थान है।

3 (खुबसूरत जगह नक्की झील )

Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant

माउंट आबू में अरावली पर्वतमाला में स्थित एक नक्की लेक है जिसे स्थानीय रूप से नक्की झील के नाम से भी जाना जाता है। यह झील प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान मानी जाती है क्योंकि अद्भुत प्राकृतिक द्रश्यों से भरी हुई यह झील वास्तव में माउंट आबू का सबसे प्रमुख आकर्षण है। नक्की लेक भारत की पहली मानव निर्मित झील है जिसकी गहराई लगभग 11,000 मीटर और चौड़ाई एक मील है। माउंट आबू के केंद्र में स्थित यह आकर्षक झील हरे भरे पहाड़ों, और अजीब आकार की चट्टानों से घिरी हुई है। माउंट आबू की उड़ने वाली हवाएं और सुखदायक तापमान में बोटिंग करना आपके दिल को खुश कर देगी। बताया जाता है कि नक्की झील में, महात्मा गांधी की राख को 12 फरवरी 1948 को विसर्जित कर दिया गया था और गांधी घाट का निर्माण किया गया था। यह झील प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहद लोकप्रिय जगह है।
तो दोस्तो और बहुत सी जगह है माउन्ट आबू में घूमने के लिए अगर आप जाना चाहते है तो हम आपको बताते है

(माउंट आबू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय)

माउंट आबू में वैसे तो साल भर अच्छी जलवायु होती है, क्योंकि यह जगह समृद्ध वनस्पतियों से घिरी हुई है, जिसमें फूलों के झाड़ियाँ और शंकुधारी वृक्ष भी हैं। अगर आप माउंट आबू में घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि इस जगह की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मानसून और सर्दियों के दौरान है। इसका मतलब यह है आप जुलाई से – फरवरी तक कभी भी माउंट आबू की सैर कर सकते हैं। इन महीनों का सुंदर मौसम और सुखद तापमान इस जगह की यात्रा के लिए उत्कृष्ट है।

Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant
Photo of Rajsthan ki khubsurat jagh mount abu by Stroller Anant

(कैसे पहुंचें)
वैसे तो दोस्तो ये एक ऐसी जगह है आप यांह जैसे चाहे जा सकते है अपनी खुद की गाड़ी से भी जा सकते है टैक्सी से भी जा सकते है रोडवेज बस द्वारा भी जा सकते है और ट्रेन से भी जा सकते है हवाई जहाज से भी जा सकते है दिल्ली से सारी सुविधाएं उपलब्ध है और देश के अन्य शहरों से भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है तो जाएगा जरूर दोस्तो आनंद लीजिएगा वहा के सुहाने मौसम का और वहा की खूबसूरत जगहों का 🙏

Further Reads