राजस्थान को मिली अपनी पहली हेरिटेज ट्रेन,जाने क्या है खास

Tripoto
10th Oct 2023
Photo of राजस्थान को मिली अपनी पहली हेरिटेज ट्रेन,जाने क्या है खास by Priya Yadav


          राजस्थान को अपने रॉयल हैरिटेज के लिए जाना जाता है।इसी हैरिटेज को बरकरार रखने के लिए राजस्थान रेलवे ने हैरिटेज ट्रेन सेवा की शुरुआत की है।जी हां,जैसा की अपने पुराने जमाने में देखा होगा पटरियों पर छुक छुक करती हुई ट्रेन।इस ट्रेन का नाम वैली क्वीन हेरिटेज स्पेशल ट्रेन रखा गया है।इस स्पेशल हैरिटेज ट्रेन की सबसे खास बात यह कि आप इसे किसी टैक्सी की तरह कही भी रुकवा सकते है।इसके अलावा इसकी एक और खास बात है इसकी रूट जिस रूट से होकर यह गुजरेगी वह काफी मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन भारत में अपनी तरह की छठी ट्रेन है।

Photo of राजस्थान को मिली अपनी पहली हेरिटेज ट्रेन,जाने क्या है खास by Priya Yadav


क्या है खास  

इस हेरिटेज ट्रेन की खास बात यह है कि इसे डेढ़ सौ साल पुराने भाप के इंजन की तरह हेरिटेज लुक देकर तैयार किया गया है।यह अपनी ही तरह का भारत में 6th ट्रेन है।इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगे है जिसमें एकसाथ 60 यात्री बैठ सकते है।ट्रेन के चलने के लिए कम से कम 10 यात्रियों का होना अनिवार्य है।इस हेरिटेज ट्रेन में लगाई गई कुर्सियां 360 डिग्री तक घूम सकती है।जिससे आप हसीन वादियों के खूबसूरत नजारों को निहार सकते है।इन खूबसूरत नजारों में भील बेरी का झरना भी शामिल है।इस ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इनके बड़े बड़े खिड़कियों से आप कुर्सी पर बैठे बैठे बाहर का नजारा देख सकते है।इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।इस ट्रेन को की एक खास बात ये भी है कि आप इसे जहां चाहे रोक सकते है।

Photo of राजस्थान को मिली अपनी पहली हेरिटेज ट्रेन,जाने क्या है खास by Priya Yadav


हैरिटेज ट्रेन का रूट और शेड्यूल 

यह हैरिटेज ट्रेन फिलहाल मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट जंक्शन तक चलेगी।पर्यटक इनके बीच पड़ने वाले खूबसूरत झरने, सुरंगों और मनमोहक दृश्यो को देख सकेंगे।यह ट्रेन 6 अक्टूबर से सप्ताह में चार दिन चलेगी।ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर कामलीघाट स्टेशन पर 11.00 बजे पहुंचेगी और 2.40 बजे निकलकर शाम 5.20 फिर मारवाड़ जंक्शन पहुंच जाएगी।53 किलोमीटर की इस मीटर गेज रेलवे ट्रैक, जो खास तौर पर अरावली पहाड़ियों के

हैरिटेज ट्रेन का किराया

इस ट्रेन की सवारी करने के लिए आपको 2000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।

Photo of राजस्थान को मिली अपनी पहली हेरिटेज ट्रेन,जाने क्या है खास by Priya Yadav

       
          खूबसूरत प्राकृतिक क्षेत्र से गुजरते हुए आप इस ट्रेन से अरावली पर्वत श्रृंखला के खूबसूरत नजारो के साथ ही साथ घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच सर्पीलाकार रास्तों से गुजरते हुए पुराने समय में निर्मित ब्रिज से गुजरना एक अलग ही अहसास पैदा करता है।तो देर किस बात की आप भी इस आलीशान ट्रेन की सवारी के लिए तैयार हो जाइए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads