![Photo of Rajasthan Tiger Reserves and National Parks: राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज से by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624638702_rajasthan_tourism_2.jpg)
राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज, 25 जून से खोल दिए गए हैं। कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही राज्य के टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क, वन विभाग के सभी पर्यटन स्थल खोले जा चुके हैं। आज रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का टाइगर रिजर्व को आम लोगों के लिए खोला गया है।
![Photo of Ranthambore National Park, Rajasthan, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624638775_rajasthan_tourism_1.jpg.webp)
इससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी फैल गई है। वे काफी दिनों से इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे। कोरोना के कारण वे करीब साल भर से घरों में बंद होकर रह गए थे। अब उन्हें खुली हवा में प्रकृति की हरियाली और वन्यजीवों को निहारने का मौका मिल सकेगा। भले ही इन पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन यहां जाने वाले पर्यटकों को कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। उन्हें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्हें गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज होने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
![Photo of Rajasthan Tiger Reserves and National Parks: राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज से by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624638830_rajasthan_tourism_12.jpg.webp)
इसके पहले पिछले हफ्ते जिन पर्यटक स्थलों को खोला गया था उनमें-
नेशनल चंबल घड़ियान अभ्यारण्य, कोटा
![Photo of National Chambal Gharial Sanctuary Palighat Ranthambhore Sawai Madhopur, Pali, Rajasthan, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624638993_rajasthan_tourism_6.jpg.webp)
अब जबकि राज्य के सभी पर्यटक स्थल खोल दिए गए है तो इंतजार किस बात का, निकल पड़िए दोस्तों और परिवार के साथ सैर-सपाटे के लिए। लेकिन कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपना ख्याल जरूर रखिएगा।
#Wildlife #Rajasthan #IncredibleIndia #DekhoApnaDesh #RajasthanTourism , wildlife sanctuaries, wildlife lover, Rajasthan Tiger Reserves, National Parks