क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में।

Tripoto
11th May 2022
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Day 1

गर्मियों के दिनों में लोग हिमाचल और उत्तराखंड जैसी जगह जाना अधिक पसंद करते हैं। वहीं अधिकतर लोगों का मानना है कि राजस्थान घूमने के लिए सर्दियों का मौसम बेस्ट होता है, इसी वजह से गर्मियों के मौसम में लोग राजस्थान जाना छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में ऐसे कई हिल्स स्टेशन है जहां आप गर्मियों के मौसम में भी जा सकते हैं।

आज हम आपको राजस्थान के हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां आप तपती गर्मी में भी जा सकते हैं।

गुरु शिखर हिल स्टेशन

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

गुरु शिखर को गुरु की चोटी भी कहा जाता है। इस चोटी से आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। अगर आप भीड़-भाड़ से अलग शांति में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर हिल स्टेशन है।

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

इसके अलावा आप यहां ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। टेस्टी नाश्ते और सुबह की ट्रैकिंग का लुफ्त उठाने के लिए आप गुरु शिखर को अपनी वेकेशन लिस्ट में भी शामिल कर सकते हैं।

माउंट आबू

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

माउंट आबू को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है। यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत पहाड़ के लिए फेमस है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और झील गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन में एक से है। माउंट आबू अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां कई ऐतिहासिक मंदिर और वास्तुकला है जो आपको अपना दीवाना बना देगा।

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

यहां आप नक्की झील पर बोटिंग एन्जॉय कर सकते हैं। चारों तरफ आपको आकर्षित कर देने वाली हरियाली देखने को मिल जाएगी। यहां आप अपने पार्टनर या अपने परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

सज्जनगढ़

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

राजस्थान की पहाड़ी पर स्थित सज्जनगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए राजस्थान ही नहीं देशभर में जाना जाता है। तपती गर्मियों में आप इस पैलेस में वेकेशन के लिए जा सकते हैं। यहां कई झीले हैं जहां आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

इस पैलेस का निर्माण सज्जन सिंह ने करवाया था। लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद काम रूक गया था। इसके बाद फिर महाराणा फतेह सिंह ने शुरू किया। लगभग 10 साल बाद यह पैलेस बनकर तैयार हुआ। इस पैलेस से आप उदयपुर में सनसेट और सनराइज देख सकते हैं।

रणकपुर और कुम्भलगढ़ किला

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे जंगल और खूबसूरत आर्ट के लिए जाना जाता है। रणकपुर गांव राजस्थान के बड़े शहरों में वीकेंड मनाने से ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह जगह राजस्थान की ठंडी और शांत जगह है जो आपके वेकेशन को बेस्ट बना देगी।

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

रणकपुर में आपको जैन के खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप यहां कुम्भलगढ़ किला और स्वर्ण जैन मंदिर भी घूम सकते हैं।

अचलगढ़ हिल स्टेशन

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

अरावली रेंज में बसा अचलगढ़ हिल राजस्थान के बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है। यह भी माउंट आबू से लगभग 11 किमी की दूरी पर है। हरियाली से घिरा अचलगढ़ हिल स्टेशन की खूबसूरती देख आपको शांति मिलेगी। अचलगढ़ की चोटी से आप माउंट आबू शहर की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं।

Photo of क्या आपको भी मालूम है? राजस्थान के इन हिल स्टेशन के बारे में। by Sachin walia

इसके अलावा आप यहां अचलगढ़ का किला भी घूम सकते है।आप अगर प्रकृति प्रेमी हो तो यहां पर झीलों और वन्यजीवों को देखने से मत चुकिएगा।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads